होम /न्यूज /जीवन शैली /Street Food: जमशेदपुर में यहां मात्र 20 रुपये में मिलता है चिकन रोल, बेहद लजीज है स्वाद

Street Food: जमशेदपुर में यहां मात्र 20 रुपये में मिलता है चिकन रोल, बेहद लजीज है स्वाद

X
ग्राहकों

ग्राहकों के लिए बनकर तैयार चिकन रोल

नावेद ने बताया कि उनकी दुकान पर रोजाना 30 किलो चिकन की खपत है. वो मात्र 20 रुपये में लोगों को चिकन रोल खिलाते हैं. वो व ...अधिक पढ़ें

आकाश कुमार

जमशेदपुर. यदि आप चिकन रोल खाने के शौकिन हैं तो आपको झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित मोहम्मडन लाइन में बिकने वाले चिकन रोल जरूर ट्राई करना चाहिए. मात्र 20 रुपये में मिलने वाले इस चिकन रोल के लिए दुकान पर लोगों की भीड़ लगती है. यहां रोजाना 500 से 300 पीस चिकन रोल की बिक्री है. लोग इसके टेस्ट के दीवाने हैं.

दुकान के संचालक नावेद ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि वो वर्ष 2017 से यहां चिकन रोल बेच रहे हैं. उस समय से ही रोल का टेस्ट लोगों को काफी भा रहा है. चिकन रोल बनाने के लिए मैदा की रोटी को तवे पर तेल के साथ सेकते हैं. इसके बाद, उसमें भुना हुआ चिकन डालते हैं. इसमें तेल के साथ-साथ गरम मसाला व प्याज का इस्तेमाल किया जाता है. वो चिकन रोल को स्वाद से भरपूर बनाने के लिये इसमें चिली व टोमेटो सॉस भी डालते हैं. लोग उनके चिकन रोल के दीवाने हैं.

नावेद ने बताया कि उनकी दुकान पर रोजाना 30 किलो चिकन की खपत है. वो मात्र 20 रुपये में लोगों को चिकन रोल खिलाते हैं. वो वर्ष 2017 से इसी रेट (दाम) में चिकन रोल बेच रहे हैं. उनकी दुकान पर ज्यादातर स्टूडेंट आते हैं. सप्ताह में मंगलवार को छोड़ कर सभी दिन शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक उनकी दुकान लगती है.

दुकान पर चिकन रोल खाने आए साहिर व आशिफा ने बताया कि वो अक्सर यहां चिकन रोल खाने आते हैं. दो पीस रोल खाने से पेट भर जाता है. इसका टेस्ट भी काफी अच्छा है.

Tags: Chicken, Jamshedpur news, Jharkhand news, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें