
रेसिपी: नाश्ता हो या लंच, किसी भी वक्त बना सकते हैं कटलेट
4/5
30 min.
- प्रेप टाइम15 min
- कुकिंग टाइम 15 min
- सर्विंग4 लोग
- कैलोरीज़120
- News18Hindi
- Last Updated: November 8, 2017, 4:01 PM IST
सामग्री
आलू- 7
कद्दूकस किया नारियल- 1/2 कप
कद्दूकस किया पनीर- 1/2 कपकद्दूकस किया चुकंदर- 1/2 कप
कटी हुई धनिया पत्ती- 4 चम्मच
नमक- स्वादानुसारचाट मसाला- स्वादानुसार
हरी मिर्च- 3
लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
ब्रेड- 2
कॉर्नफ्लोर- 5 चम्मच
तेल- तलने के लिए
विधि
आलू को उबालकर कद्दूकस करके उसमें नारियल, पनीर, हरी मिर्च, हरी धनिया, चुकंदर, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च मैश करके मिलाएं.
ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर पानी में भिगो लें और फिर दबाकर पानी निकाल दीजिए. अब इन स्लाइस को आलू के साथ मैश कीजिए.
मैश किए हुए मिश्रण को दिल के आकार में काट लीजिए और फिर कटलेट को कोर्नफ्लोर में लपेट कर कढ़ाई में गर्म तेल में तल लीजिए.
आलू- 7
कद्दूकस किया नारियल- 1/2 कप
कद्दूकस किया पनीर- 1/2 कपकद्दूकस किया चुकंदर- 1/2 कप
कटी हुई धनिया पत्ती- 4 चम्मच
नमक- स्वादानुसारचाट मसाला- स्वादानुसार
हरी मिर्च- 3
लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
ब्रेड- 2
कॉर्नफ्लोर- 5 चम्मच
तेल- तलने के लिए
विधि
आलू को उबालकर कद्दूकस करके उसमें नारियल, पनीर, हरी मिर्च, हरी धनिया, चुकंदर, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च मैश करके मिलाएं.
ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर पानी में भिगो लें और फिर दबाकर पानी निकाल दीजिए. अब इन स्लाइस को आलू के साथ मैश कीजिए.
मैश किए हुए मिश्रण को दिल के आकार में काट लीजिए और फिर कटलेट को कोर्नफ्लोर में लपेट कर कढ़ाई में गर्म तेल में तल लीजिए.