रिपोर्ट- हिना आज़मी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानीदेहरादून में वैसे तो कई बेकरी शॉप हैं लेकिन साल 1980 की एक ऐसी बेकरी कि हम आपको बात बताने जा रहे हैं, जो कई तरह की मिठाइयां तो परोस ही रही है लेकिन यहां सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं रसमलाई केक और घी पिन्नी बिस्किट. अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं, तो आप देहरादून के चकराता रोड स्थित वीनस बेकर्स एंड स्वीट कॉर्नर पर जरूर आएं और यहां की मशहूर मिठाइयों और बेकरी उत्पादों का आनंद लें.
बेकरी के मालिक राहुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 1980 में उनके पिता राजेश गुप्ता ने छोटी सी बेकरी की दुकान शुरू की थी. उस वक़्त वह ब्रेड और केक वगैरह बनाते थे. आसपास के इलाके के लोग उनके बेकरी उत्पादों को काफी पसंद करने लगे.राहुल बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने कई तरह के बेकरी उत्पादों को बनाना शुरू किया, जिनमें बिस्किट, केक और चॉकलेट के कई फ्लेवर उन्होंने अपने उत्पादों में शामिल कर लोगों को खिलाना शुरू किया.
रसमलाई केक की सबसे ज्यादा डिमांड
अगर वीनस बेकरी के प्रोडक्ट्स की बात करें तो यहां वैसे तो कई तरह के बेकरी उत्पाद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा यहां रसमलाई केक डिमांड में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि देहरादून में सिर्फ उन्हीं के पास घी पिन्नी बिस्किट मिलते हैं, जो देहरादून ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी बहुत पसंद आता है.
बड़े लोगों का अड्डा
राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने से पहले आते थे और सीएम बनने के बाद भी एक बार वह यहां उत्पादों का स्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ वक्त पहले उनकी बेकरी पर बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर भी आई थी, जिन्हें हमारे बिस्किट और बटर टॉफी बहुत पसंद आई.
फ्रेश और स्वादिष्ट
देहरादून के विक्की बताते हैं कि उन्हें वीनस बेकरी के केक और पेस्ट्री बहुत पसंद है. वह कई सालों से यहां के प्रोडक्ट खा रहे हैं. उनका कहना है कि यहां का जो टेस्ट है, उसका कोई मैच नहीं है. वहीं पिछले 20 सालों से वीनस बेकरी से ब्रेड खरीद रहे सनोवर खान का कहना है कि यहां फ्रेश और स्वादिष्ट उत्पाद मिलते हैं. उनके परिवार को भी यहां केक, पेस्ट्री और चॉकलेट बहुत पसंद है.
कहां है वीनस बेकर्स एंड स्वीट्स कॉर्नर?
अगर आप भी बेकरी उत्पादों का शौक रखते हैं, तो आप देहरादून के चकराता रोड से जाते हुए यमुना कॉलोनी जाएं. यहां मुख्य मार्ग पर ही यह बेकरी स्थित है. आप स्विग्गी और जोमैटो से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नंबर 91 8279454044 पर कॉल कर सकते हैं.
.
Tags: Food
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज