तरबूज की कुल्फी (Watermelon Kulfi Recipe): गर्मियों के मौसम में हम खुद को ठंडा रखने के लिए कई जतन करते हैं. शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए डाइट में भी उन चीजों को शामिल करते हैं जो हमारे शरीर को कूल बनाएं और रिफ्रेशिंग रखें. ऐसे में इस मौसम में कुल्फी खाना सभी पसंद करते हैं. कुल्फी हमें तेज गर्मी से तो तुरंत राहत दिलाती ही है, साथ ही यह हर उम्र के लोगों को भी पसंद आती है. ऐसे में अगर बात तरबूज से बनी कुल्फी की हो तो खासतौर पर बच्चों को ये काफी पसंद आती है.
तरबूज तासीर में ठंडा होता है और इस मौसम में आसानी से उपलब्ध है. यही नहीं, ये गर्मी में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड (Hydrate) भी रखने का काम करता है. ऐसे में अगर आप घर पर कोई खास चीज बनाने की सोच रहे हैं तो तरबूज से बनी कुल्फी जरूर ट्राई करें. ये बनाने में तो आसान है ही, साथ ही इसे बनाने में मेहनत भी कम लगती है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे बनती है तरबूज की कुल्फी.
इसे भी पढ़ें : Kesar Kulfi Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडा करेगी केसर कुल्फी, बच्चे करेंगे बार-बार डिमांड
तरबूज कुल्फी बनाने की सामग्री
तरबूज – 1 कप कटा हुआ
चीनी – स्वादानुसार
नींबू का रस – 3 चम्मच
कुल्फी मोल्ड – 2 से 3
तरबूज की कुल्फी बनाने की विधि
तरबूज की कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप तरबूज को काटें और इसमें से सारे बीज को निकाल कर हटा लें. अब सारे बीज निकालने के बाद इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें. अब इन छोटे टुकड़ों को मिक्सी जार में डालें और उसमें स्वाद के अनुसार चीनी डालें. यह मिश्रण जितना गाढ़ा होगा उतना टेस्टी लगेगा. अब आप चाहें तो इसे छान भी सकते हैं या पल्पी भी रख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Kesar Kulfi Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडा करेगी केसर कुल्फी, बच्चे करेंगे बार-बार डिमांड
दोनों ही अलग टेक्सचर के बनेंगे. अब तरबूज के इस जूस में 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें और कुछ देर के लिए इसी तरह छोड़ दें. तैयार हुए जूस को कुल्फी के सांचे में डालें और इसे 3 से 4 घंटे के लिए या रातभर फ्रीजर में जमने के लिए छोड़ दें. दूसरे दिन आपको जब भी सर्व करना हो आप फ्रीजर से कुल्फी मोल्ड को निकालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |