फर्स्ट डेट पर अपने पार्टनर की तुलना एक्स से न करें. (Image-Canva)
Relationship Tips: आमतौर पर किसी स्पेशल रिलेशनशिप की शुरूआत डेट से होती है. नए रिश्ते में बंधने से पहले ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को जानने और समझने के लिए डेट पर जाना पसंद करते हैं. वहीं डेट पर जाना आजकल कपल्स के बीच काफी आम ट्रेंड बन चुका है. पहली डेट सभी के लिए बेहद खास होती है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए भी लोग हर संभव प्रयास करते हैं. फर्स्ट टाइम डेट पर जाने वाले लोग अक्सर कुछ अहम बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते आपकी डेट स्पॉइल हो सकती है. तो आइए हम आपको बताते हैं पहली बार डेट पर जाने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप अपनी डेट को बेस्ट बना सकते हैं.
जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें
पहली बार पार्टनर के साथ डेट पर जाते समय हर कदम सोच समझ कर उठाएं. ऐसे में जल्दबाजी बिल्कुल न करें. डेट के दौरान पेशेंस के साथ पार्टनर की बातें सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें. ध्यान रहे कि जल्दबाजी में फैसला लेने से पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: बेबी आने के बाद रिलेशनशिप में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो बनी रहेंगी नजदीकियां
एक्स को करें अवॉयड
बेशक आपके पास्ट के बारे में पार्टनर को सब कुछ जानने का अधिकार होता है. मगर फर्स्ट डेट पर अपने एक्स की बातें बिल्कुल न करें. खासकर हर बात में एक्स का जिक्र करने से आपका पार्टनर हर्ट हो सकता है. इसलिए डेट पर एक्स से जुड़ी बातों को अवॉयड करना ही बेहतर रहता है.
ये भी पढ़ें: अगर रिलेशनशिप में आप भी कर रहे हैं ये गलतियां तो हो जाएं अलर्ट, वरना…
एक्स से कंपेयर न करें
कई बार पहली डेटिंग के दौरान कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना एक्स से करने लग जाते हैं. बेशक आप अपने पार्टनर का पॉजिटिव कंपेयर कर रहे हों, मगर आपका ये बरताव आपके नए पार्टनर को दुखी कर सकता है. इसलिए डेट पर अपने पार्टनर की तुलना एक्स से बिल्कुल न करें.
खामियां न तलाशें
कपल्स में अक्सर काफी चीजें सेम होने के बावजूद कई आदतें डिफरेंट होती हैं. ऐसे में कुछ कपल्स छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर से झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. मगर डेट के दौरान अपने पार्टनर की खामियां तलाशने से बेहतर होगा कि आप उनकी अच्छाईयों पर फोकस करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा