एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं. hindi.news18.com की इस विशेष सीरीज़ में एक जासूस की ज़बानी रिश्तों में जुर्म की कहानी.
#LoveSexaurDhokha: दौलत के लिए शादीशुदा मर्द पर चलाया 'जादू'
सोशल मीडिया के ज़रिये लड़के और लड़की की मुलाकात होती है और रिश्ता बनता है. अचानक लड़की ब्रेकअप कर लेती है लेकिन अमीर लड़का उसकी डिमांड उम्मीद से ज़्यादा पूरी कर देता है तो लड़की को दौलत का एक रास्ता नज़र आने लगता है. फिर होता यह है कि लड़का भी समझ जाता है कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है तो वह रिश्ता तोड़ता है. फिर लड़की खेलती है धोखे का एक नया दांव और लड़का फिर घिर जाता है.
#LoveSexaurDhokha: 'उसने सेक्स के लिए मना किया तो अरेस्ट करवा दिया'
यह कहानी तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया के ज़रिये गुड़गांव के रहने वाले प्रशांत की पहचान रवीना से हुई. रवीना खूबसूरत और चटपटी बातें करने वाली लड़की थी और प्रशांत थोड़ी सीरियस रहने वाला जवान लड़का था. अपने परिवार का बिज़नेस संभाल रहे प्रशांत का लुक सामान्य था लेकिन महंगी गाड़ियों, बड़े होटलों में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था. प्रशांत और रवीना की चैट पर होने वाली बातचीत रंग लाई और जल्द ही दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई.
दोनों के बीच एक रिलेशनशिप बनती चली गई. एक दूसरे के साथ वक्त बिताना और लगातार फोन पर चैट करना दोनों का शगल बन चुका था. कुछ महीनों तक यह सिलसिला चलता रहा और फिर रवीना की एक डिमांड को प्रशांत ने अपने काम की मसरूफियत में नज़रअंदाज़ कर दिया. रवीना इस मामूली सी बात पर बिगड़ गई और उसने प्रशांत के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया.
काफी मिन्नतें करने पर जब रवीना ने मुलाकात की तो उसने प्रशांत से कहा कि यह रिलेशनशिप अब आगे नहीं जा सकती और ब्रेकअप कर लेना चाहिए. प्रशांत ने काफी कोशिश की और वह इमोशनल हो गया. एक तरह से गिड़गिड़ाते हुए प्रशांत ने रवीना से कहा कि वह उसे छोड़कर न जाए.. वह उसके बगैर जी नहीं सकता.. ऐसी तमाम बातों और प्रशांत के माफी मांगने के बाद किसी तरह रवीना मान गई और फिर दोनों उसी तरह साथ हो गए.
इसके कुछ ही दिन बाद रवीना ने अपने परिवार में किसी ज़रूरत का हवाला देकर कहा कि उसे कुछ पैसों की ज़रूरत है. यह रकम छोटी नहीं थी बल्कि एक लाख रुपये के आसपास की थी. लेकिन प्रशांत ने बगैर ज़्यादा कुछ पूछताछ किए अगले ही दिन रवीना के अकाउंट में यह रकम ट्रांसफर कर दी. शायद यही प्रशांत की भूल थी. पिछली बार की बात रवीना के दिल में थी और वह प्रशांत के साथ बनी तो हुई थी लेकिन उसका मन प्रशांत से उचट चुका था.
पिछले कुछ महीनों की रिलेशनशिप में रवीना को पूरी तरह पता चल चुका था कि प्रशांत अमीर खानदान का लड़का है. उसकी फितरत जानने के लिए ही उसने इस रकम की बात छेड़ी थी. जब प्रशांत ने यह रकम रवीना को दे दी तब रवीना को यकीन हो गया कि यह लड़का सोने की खान है और इससे अच्छी खासी दौलत कमाई जा सकती है.
अब रवीना ने यह सिलसिला शुरू कर दिया. थोड़े-थोड़े दिनों में वह प्रशांत से किसी बहाने से बड़ी रकम मांगती और प्रशांत कुछ सवालात करने के बाद यह रकम दे देता. जब रवीना को बड़ी रकम चाहिए होती तो वह प्रशांत को अपने हुस्न और अदाओं का जादू दिखाती और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाती. कई बार ऐसा हो चुका था और लाखों रुपये प्रशांत अब तक रवीना पर लुटा चुका था.
फिर एक दिन रवीना ने जब एक रकम की डिमांड की तो प्रशांत ने वजह पूछी. वजह बताने के बजाय रवीना ने उस पर अपनी खूबसूरती का जाल डालना शुरू किया. लेकिन इस बार प्रशांत ने वजह ठीक से जानने की जैसी ज़िद पकड़ ली थी. प्रशांत ने साफ कहा कि अगर वह सही वजह नहीं बताएगी तो वह अब रुपये नहीं देगा. प्रशांत के इस तरह कहने पर रवीना बुरा मान गई. दोनों के बीच काफी बहस और झगड़ा हुआ.
कुछ दिन बाद फिर सब कुछ नॉर्मल हो गया और दोनों एक दूसरे से प्यार मोहब्बत की बातें करने लगे. रवीना ने एक शाम प्रशांत से मुलाकात करने की जगह और टाइम फिक्स किया. दोनों मिले और कुछ ही देर में एक होटल में चले गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ था. फिर होटल के रूम में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, यह भी पहली बार नहीं था. लेकिन इस बार एक ऐसी बात हुई थी जो पहले नहीं हुई थी.
होटल के रूम में अंतरंग होने के फौरन बाद रवीना ने प्रशांत से एक रकम की डिमांड की. प्रशांत इस तरह की डिमांड्स से तंग आ चुका था. उसने मना कर दिया. रवीना के लहजे से प्रशांत को जो महसूस हुआ, उसने कह भी दिया कि ऐसा लगता है जैसे रवीना कोई कॉल गर्ल है और सेक्स के लिए पैसों की मांग रखती है. रवीना को भी यह बात अच्छी नहीं लगी लेकिन प्रशांत को यह यकीन हो गया था कि रवीना सिर्फ पैसों के लिए ही उसके साथ है.
प्रशांत ने इस शाम के बाद रवीना का नंबर ब्लॉक कर दिया और उससे किसी भी तरह का कॉंटैक्ट रखना धीरे-धीरे खत्म कर दिया. इधर, रवीना अब तक अच्छी खासी रकम ऐंठ चुकी थी लेकिन इस तरह छोड़ दिए जाने से वह प्रशांत से बेहद नाराज़ हो गई थी. उसे लग रहा था कि प्रशांत ने उसे चाय से मक्खी की तरह निकाल फेंका है. अब रवीना के मन में प्रशांत से बदला लेने की ख्वाहिश उभर रही थी. वह प्रशांत के बारे में अपने कुछ करीबियों के ज़रिये नज़र रख रही थी.
प्रशांत के घर में पहले भी उसकी शादी को लेकर बातचीत होती थी लेकिन तब वह रवीना के साथ रिलेशन में था इसलिए बात टालता रहता था. अब प्रशांत ने शादी के लिए घर में हां कर दी थी और उसके लिए रिश्तों की कमी तो थी नहीं. उसके परिवार ने रिश्ते के लिए बातचीत शुरू की तो होने कुछ ऐसा लगा कि प्रशांत के लिए रिश्ते आते लेकिन एक दो मुलाकातों के बाद बात आगे नहीं बढ़ती. प्रशांत का परिवार इज़्ज़तदार था इसलिए कोई रिश्ते की बात आगे न बढ़ाने की वजह भी नहीं बताता.
लोगों के इस टालमटोल के रवैये से प्रशांत का परिवार भी परेशान था और प्रशांत भी. प्रशांत को कुछ ही दिन में शक हुआ कि इसके पीछे रवीना का कुछ हाथ हो सकता है. उसने अपने परिवार को रवीना के साथ रहे रिश्ते के बारे में सब कुछ बता दिया. पूरा परिवार इस बात पर एक राय था कि रवीना ही हो सकती थी जो उसके परिवार के खिलाफ किसी तरह की कोई साज़िश रच रही थी. तब प्रशांत की फैमिली ने हमें अप्रोच किया.
प्रशांत की फैमिली चाहती थी कि हम रवीना पर नज़र रखकर पता लगाएं कि वह क्या खेल खेल रही है और वाकई वह कोई साज़िश रच भी रही है या नहीं. हमने रवीना को फॉलो करना शुरू किया. उसके रूटीन में ऐसी कोई एक्टिविटी नज़र नहीं आई जिससे उस पर कोई शक किया जा सके. डिजिटल सर्विलांस में कुछ वक्त लगता है इसलिए उसके फोन कॉल्स के डिटेल्स बारे में फिलहाल हमारी योजना नहीं थी. शुरुआती तौर पर हमने फिज़िकल सर्विलांस पर ही फोकस किया.
कुछ दिन नज़र रखने के बावजूद कोई ऐसी खास बात नहीं मिली जिससे रवीना को किसी साज़िश में लिप्त माना जाए. हमने रवीना और निगरानी न करने का मन बनाया तभी एक दिन प्रशांत की फैमिली ने हमें फोन पर बताया कि उनके घर के आसपास कुछ लड़के सुबह से शाम तक मौजूद रहते हैं और कुछ दिन से लगातार ऐसा होने के कारण उनके चेहरे पहचान में आने लगे हैं.
ये खबर मिलने के बाद हमने रवीना पर और कुछ दिन नज़र रखने का फैसला किया. अगले ही दिन हमने देखा कि रवीना एक डिटेक्टिव एजेंसी के आॅफिस में पहुंची. कुछ देर वहां रहने के बाद वह लौट गई. हमारी एक टीम रवीना पर बराबर नज़र रखे हुए थी और अब हमें चक्कर कुछ समझ में आ रहा था. हमने प्रशांत की फैमिली से कहा कि जो लड़के उनके घर के सामने या आसपास लगातार रहते हैं, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करें.
प्रशांत की फैमिली ने हमारी सलाह पर शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस ने उन लड़कों से पूछताछ की तो पता चला कि वो एक डिटेक्टिव एजेंसी के कहने पर यहां रहते हैं और प्रशांत की फैमिली के मूवमेंट की खबर देते हैं. यह वही एजेंसी थी जहां रवीना को जाते हुए देखा गया था. हमारी टीम इस एजेंसी तक पहुंची और एजेंसी के ज़रिये रवीना तक पहुंचना भी आसान था.
चूंकि पुलिस बीच में आ चुकी थी इसलिए एजेंसी को बताना पड़ा कि उन्हें किस काम के लिए हायर किया गया है. अस्ल में, रवीना ने इस एजेंसी को एक झूठी कहानी सुनाई थी. रवीना ने कहा था कि प्रशांत उसका पति है और वह उसे छोड़कर किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया है. रवीना ने इस डिटेक्टिव एजेंसी को प्रशांत के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में जानकारी निकालने को कहा था.
इस कहानी के ज़रिये रवीना को ये डिटेल्स मिलती रहती थीं कि कौन लोग प्रशांत के घर आए और फिर रवीना उन लोगों से कॉंटैक्ट कर यह कहा करती थी कि प्रशांत उसके साथ चुपके से शादी कर चुका है या किसी से कहती कि उसका और प्रशांत का अफेयर है या प्रशांत कैरेक्टरलैस है. इस तरह की बातें प्रशांत के बारे में फैलाकर रवीना अब तक कामयाब हुई थी कि प्रशांत की शादी तय न हो पाए.
उस एजेंसी के साथ प्रशांत और उसके परिवार की मौजूदगी में हमने बातचीत की और सच्चाई ज़ाहिर की. सच खुल जाने के बाद रवीना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और उस पर केस दर्ज किया गया. तब जाकर प्रशांत और उसके परिवार ने राहत की सांस ली.
(यह कहानी दिल्ली बेस्ड प्राइवेट जासूस Rohit Malik - www.confidentialdetectiveagency.com के करियर में आए एक केस पर आधारित है जिसके किरदार वास्तविक हैं, बस उनके नाम नहीं.)
ये भी पढ़ें
पुलिस फोर्स में रिजेक्ट होने पर बना मुजरिम हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला
LoveSexaurDhokha: तांत्रिक से प्यार हो गया था या लड़की पर जादू चलाया गया था?
LoveSexaurDhokha: होने वाले पति का फरेब बर्दाश्त नहीं कर सकी वो
दक्षिण अफ्रीका के सरकारी खज़ाने पर सेंध लगाने वाले गुप्ता परिवार की साज़िश की कहानी
LoveSexaurDhokha: बीवी का दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि आशिक था
PHOTO GALLERY : बच्चों को नशा देकर मुजरिम बनाती थी दिल्ली के 'पानी गैंग' की ये 'मम्मी'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Gurgaon news, Haryana news, Love Sex aur Dhokha
FIRST PUBLISHED : August 28, 2018, 17:15 IST