एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं. hindi.news18.com की इस विशेष सीरीज़ में एक जासूस की ज़बानी रिश्तों में जुर्म की कहानी.
#LoveSexaurDhokha: दौलत के लिए शादीशुदा मर्द पर चलाया 'जादू'
गुड़गांव में रहने वाले केतन की गर्लफ्रेंड थी प्रियंका जो एक वहीं एक पीजी में रहा करती थी. दोनों अपनी रिलेशनशिप में सारी हदें पार कर चुके थे लेकिन जब प्रियंका ने केतन से शादी की बात की तो केतन पीछे हट गया. प्रियंका उन लड़कियों में से नहीं थी जो रो-धोकर हार मान लें. प्रियंका ने केतन को रत्ती भर भी शक नहीं होने दिया और एक हसीन चाल चलकर फंसा दिया. परेशान केतन के सामने जब सच आया तो प्रियंका की असलियत हैरान करने वाली थी.
#LoveSexaurDhokha: 'उसने सेक्स के लिए मना किया तो अरेस्ट करवा दिया'
यह कहानी गुड़गांव के रहने वाले एक अमीर परिवार के केतन की है जो कॉलेज से पास आउट होने के बाद अपने घर के बिज़नेस को संभालने की शुरुआत कर चुका था. तकरीबन ढाई साल पहले यानी 2015 में केतन की मुलाकात प्रियंका से हुई थी. प्रियंका खूबसूरत और अपने इरादों की पक्की लड़की थी. वह अपनी ज़िंदगी खुद बनाना चाहती थी इसलिए बगैर परिवार के सपोर्ट के अपनी पहचान बनाने के लिए अपने मन के काम करती थी.
प्रियंका एक फोटोग्राफर के तौर पर नाम बनाने के संघर्ष के दौरान जब केतन से मिली तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई. जल्द ही दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों एक दूसरे से आकर्षित होकर प्यार कर बैठे. कभी प्रियंका के पीजी में तो कभी केतन के एक फ्लैट में दोनों मिला करते थे. बहुत जल्द वह दिन आ गया जब दोनों के बीच सारी हदें टूट गईं और शारीरिक संबंध भी बन गए. अब दोनों अपने फ्रेंड सर्कल में कपल के तौर पर पहचाने जाने लगे थे.
दो साल तक दोनों का रिश्ता चलता रहा और इस रिलेशनशिप को एक अंजाम देने की खातिर प्रियंका ने केतन से शादी करने की बात कही. प्रियंका को पता नहीं था कि केतन का जवाब क्या होगा लेकिन उसे उम्मीद थी कि वह मान ही जाएगा. केतन ने कहा -
केतन : शादी? हम दोस्त थे, रिलेशनशिप में रहे लेकिन शादी की बात तो कभी हमारे बीच नहीं थी. अचानक यह खयाल कैसे आ गया?
प्रियंका : ऐसे कब तक रहेंगे केतन? हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं, प्यार करते हैं तो इस रिश्ते को किसी नाम और मंज़िल तक तो ले जाना ही पड़ेगा ना..
केतन : ये क्या पुराने ज़माने की लड़कियों की तरह बात कर रही हो? तुम तो आज़ाद और नये खयालों की लड़की हो. जब तक चल रहा है, चलने दो. फिर देखा जाएगा जो होगा. अभी तो शादी के लिए मेरा कोई इरादा नहीं है.
प्रियंका : ठीक है, अभी इरादा नहीं है लेकिन मेरे मन में एक बात आई तो मैंने बोल दी. पॉज़िटिवली सोचना तो पड़ेगा ही ना इस बारे में.
बात आई-गई हो गई और कुछ ही दिनों में केतन ने एक अजीब सी दूरी बनाना शुरू कर दिया. प्रियंका ने फोन पर और मिलकर केतन से साफ बातचीत की तो केतन ने बताया कि उसका परिवार उसकी शादी के बारे में सोच रहा है और क्लास और सोसायटी में उसके लिए रिश्ते की बातचीत शुरू हो गई है. यह सुनकर प्रियंका दुखी भी हुई और कुछ देर के लिए नाराज़ भी. उसने केतन से कहा भी कि यह बेवफाई है कि वह प्यार उससे करे और शादी किसी और से.
उस दिन दोनों एक दूसरे से खिंचे खिंचे ही रहे. इसके बाद लगातार रोज़ प्रियंका फोन पर या किसी कैंटीन, कैफे में मिलते वक्त केतन को शादी करने के लिए कई तरह से मनाती और कुछ ही दिनों में केतन को लगने लगा कि प्रियंका का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. केतन ने अपने घर में इशारों इशारों में इस तरह की बात छेड़ी कि अगर वह किसी लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहे तो क्या हालात होंगे और उसे समझ आ गया कि उसका परिवार इस तरह की बात को कोई तवज्जोह नहीं देने वाला है.
इसके बाद जब प्रियंका से मुलाकात हुई तो रोज़ की तरह उसने फिर केतन को शादी कर लेने के लिए मनाया. इन बातों से परेशान हो चुके केतन ने आखिरकार प्रियंका को साफ शब्दों में कह दिया -
केतन : देखो प्रियंका, जो हुआ सो हुआ. इससे आगे बात बढ़ेगी नहीं. खुद भी परेशान होना छोड़ दो और मुझे भी मत करो.
प्रियंका : मतलब तुम शादी किसी और से करोगे?
केतन : ट्राय टू अंडरस्टैंड प्रियंका. मेरे घर में यह सब किसी को मंज़ूर नहीं है. लव मैरिज की बात से बेवजह बखेड़ा खड़ा हो जाएगा और मैं, तुम और सब लोग कुछ वक्त टेंशन में रहेंगे. नतीजा कुछ नहीं निकलेगा.
प्रियंका : और कोई रास्ता नहीं है? जो कुछ हो रहा था, बस यों ही था? प्यार प्यार सब बकवास था?
केतन : तुम भी जानती हो कि ऐसा नहीं है. हमारा रिश्ता था और हम दोनों के बीच जो था, वो नाटक नहीं था लेकिन हर रिश्ते की कोई मंज़िल हो, यह ज़रूरी तो नहीं. और पहले से तय था कि मैं अपने परिवार के खिलाफ नहीं जा सकूंगा.
प्रियंका : राइट, तुमने कहा था. खैर, डोंट वरी केतन, इट्स आॅल राइट. तुम अपनी लाइफ लीड करो, मैं अपनी करती हूं. लेकिन ऐसा तो हो सकता है ना कि तुम भले ही शादी कर लो लेकिन हम अच्छे दोस्त रह सकें?
बात कुछ इस तरह खत्म हुई कि प्रियंका बगैर कोई नाराज़गी ज़ाहिर किए आखिर मान गई और केतन ने खुद को बहुत रिलेक्स्ड महसूस किया. दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता कायम रहने की गुंजाइश बची रही और केतन के लिए अपने घर की मर्ज़ी की लड़की से शादी करने का रास्ता खुल गया. उधर, केतन की शादी की बातचीत चल रही थी और शादी होने में टाइम था और इधर, केतन का गाहे-ब-गाहे प्रियंका के साथ मिलना जुलना जारी था.
इसी साल यानी मार्च 2018 में दोनों की फिर मुलाकात हुई और पहले की तरह दोनों गर्मजोशी से मिले. प्रियंका ने केतन की फेवरेट ड्रेस पहनी थी. शाम ढल चुकी थी और दोनों ने कार में ही बैठकर ड्रिंक्स पिये, सिगरेट शेयर की. दोनों पूरे जोश में आ चुके थे और फिर केतन ने कहा कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है इसलिए अब भी अगर प्रियंका चाहे तो वह उसके साथ उसके पीजी चल सकता है. प्रियंका इशारा समझ चुकी थी और वह भी चाह तो यही रही थी इसलिए उसने मुस्कुराकर हामी भर दी.
पीजी के उस रूम में दोनों के बीच वही अंतरंगता फिर कायम हुई जो पहले भी कई बार हो चुकी थी. इस रात जब केतन जाने की तैयारी में था तब प्रियंका ने कहा -
प्रियंका : शायद यह रात मैं कभी नहीं भूलूंगी. यह रात यादगार रहेगी और आई होप कि तुम भी इसे भुला नहीं पाओगे.
केतन : क्यों? तुम्हें क्या लगता है कि आज के बाद क्या होने वाला है?
प्रियंका : पता नहीं. हो सकता है यह रात हमारे मिलन की आखिरी रात हो. न जाने कब तुम्हारी शादी हो जाए और तुम किसी और के पहलू में ऐसे खो जाओ कि फिर मेरा खयाल ही न आए..
केतन : हां, ये तो हो सकता है.
दोनों ज़ोर से हंसे और फिर प्रियंका को किस करते हुए केतन वहां से चला गया. केतन के जाते ही प्रियंका के चेहरे पर एक टेढ़ी हंसी फैल गई जैसे उसे कोई ऐसी चीज़ हासिल हो गई हो जिससे वह जो चाहे, वो कर सकती हो. खैर, कुछ दिन सब ठीक चला और फिर एक दिन केतन के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें आईं जिसमें केतन उस रात प्रियंका के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिख रहा था. केतन इन तस्वीरों को देखकर पहले हैरान हुआ और फिर डर गया.
केतन को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए तो उसने अपने घर के आदमियों को यह बात बताई. केतन के साथ उसके पिता और चाचा ने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन इस बात को गंभीरता से न लेते हुए पुलिस के एक्शन में कुछ खास पता चल नहीं सका. केतन के मोबाइल पर ये तस्वीरें प्रियंका के नंबर से नहीं आई थीं. इस बारे में केतन ने जब प्रियंका से बातचीत की तो प्रियंका ने पहले हैरानी ज़ाहिर की.
केतन ने फोन पर ही जब पूरा मामला बताया तो प्रियंका रोने लगी और फिर केतन पर ही इल्ज़ाम लगाने लगी कि उसकी वजह से वह बदनाम हो जाएगी. उसने यह शक भी ज़ाहिर किया कि केतन ने ही इस तरह की तस्वीरें लीक करवाई हैं. केतन ने सफाई दी लेकिन अब प्रियंका ने केतन के साथ शादी करने की ज़िद पकड़ ली और उसे मजबूर करने लगी. केतन के पास अब प्रियंका को टालने या उसकी ज़िद को नकारने के लिए कोई सफाई नहीं थी.
प्रियंका के साथ हुई बातचीत के बारे में केतन ने जब पापा और चाचा को बताया तो वो भी परेशान हुए और उन्हें अब कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था. सोचते हुए सब इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रोफेशनल डिटेक्टिव की मदद से इस मामले की तह तक पहुंचा जाए. तब केतन और उसके परिवार ने हमसे कॉंटैक्ट किया और इस पूरे कांड के पीछे का सच जानने के लिए कहा. कहानी ब्लैकमेलिंग के चलते दिलचस्प हो गई थी लेकिन सवाल यह था कि ब्लैकमेलर कौन था और उसका मकसद क्या था?
शक के दायरे में प्रियंका के अलावा कोई हो ही नहीं सकता था इसलिए हमारी टीम ने प्रियंका को फॉलो करना शुरू किया. कुछ दिनों तक प्रियंका को फॉलो करने पर प्रियंका से तो कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन उसके कुछ दोस्तों के बारे में जानकारी ज़रूर मिली जिनसे वह लगातार जुड़ी रही थी. हमारी टीम के कुछ इनवेस्टिगेटर्स ने प्रियंका के इन दोस्तों के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाए और प्रियंका के कैरेक्टर के बारे में सुराग लगाना शुरू किया.
प्रियंका के एक दोस्त रवि से हमें एक अहम लीड मिली. अस्ल में हमारे एक इनवेस्टिगेटर ने रवि के साथ कुछ ही दिनों में दोस्ताना रिश्ता बना लिया था और साथ में कॉफी व सिगरेट पीते हुए रवि ने खुलासा कर दिया -
इनवेस्टिगेटर : तुम्हारी फ्रेंड है ना वो प्रियंका, वो कैसी लड़की है? आई मीन, मुझे एक बार मिलकर ही लगा कि बड़ी शातिर है.
रवि : बड़ी तेज़ नज़र है तुम्हारी. वैसे सही परखा तुमने.
इनवेस्टिगेटर : थैंक्स, लेकिन ऐसा क्यों कह रहे हो? ऐसा क्या किया उसने?
रवि : अरे बॉस, एक लड़के को उसने तकरीबन फंसा ही लिया था. मतलब, लड़की दिल की अच्छी है लेकिन उसको दौलत वाले लड़के देखकर लालच आ जाता है. एक बॉयफ्रेंड था उसका, शायद शेखर नाम था. तो इसने उसके फोटो और वीडियो बना लिये और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी कि शादी कर वरना.. समझ रहे हो ना?
इनवेस्टिगेटर : हां. फिर क्या हुआ? शेखर ने क्या किया?
रवि : पता नहीं. और एक साल से ज़्यादा हो गया इस बात को तो अब याद भी नहीं है.
इनवेस्टिगेटर : तुम जानते हो शेखर को?
रवि : नहीं. मुझे भी किसी से यह बात पता चली थी.
रवि से मिली इस लीड के बाद यह तय था कि प्रियंका पहली बार किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रही थी. केतन से पहले वह किसी शेखर को इसी तरह फंसाने की कोशिश कर चुकी थी. अब इस शेखर का पता लगाने के लिए हमने कई तरीके आज़माए. सोशल मीडिया अकाउंट से, फोन कॉल्स के ज़रिये और प्रियंका के दोस्तों से लगातार बातचीत करते हुए आखिरकार हमें शेखर का कॉंटैक्ट मिल गया और हमने उससे मुलाकात की.
शेखर ने हमें बताया कि प्रियंका ने उसके खिलाफ महिला उत्पीड़न मामले जैसा कोई केस लगा दिया था और वह उसको लगातार ब्लैकमेल करती थी. रवि और शेखर के साथ हुई बातचीत को हमने स्पाय कैमरा के ज़रिये रिकॉर्ड कर लिया था. इन सबूतों के साथ प्रियंका पर एक्शन लिया जा सकता था. हमने ये सबूत केतन और उसकी फैमिली को दिये और फिर उनके साथ पुलिस के पास गए. पुलिस के पास इन सबूतों के आधार पर कार्रवाई करने का रास्ता साफ था.
इसके बाद क्या था, प्रियंका के उसी पीजी में रेड डाली गई तो कुछ और चीज़ें मिलीं. एक लैपटॉप और प्रियंका का फोन ज़ब्त किया गया जिसमें केतन के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियोज़ तो थे ही, कुछ और भी तस्वीरें और वीडियोज़ थे जिनमें केतन के अलावा किसी और लड़के का चेहरा भी था. इन तमाम बातों से साफ हो गया था कि प्रियंका ने हनी ट्रैप में फंसाकर केतन को ब्लैकमेल करने की साज़िश रची थी. बहरहाल, इसके बाद केतन और उसकी फैमिली को प्रियंका से छुटकारा मिल गया.
(यह कहानी दिल्ली बेस्ड प्राइवेट जासूस Rohit Malik - www.confidentialdetectiveagency.com के करियर में आए एक केस पर आधारित है जिसके किरदार वास्तविक हैं, बस उनके नाम नहीं.)
ये भी पढ़ें
IPL सट्टे में बुरी तरह फंस गया तो लूट की साज़िश रची और बन बैठा कातिल
#LoveSexaurDhokha: घर के भीतर ही छुपा था लड़के के कैरेक्टर का राज़
बेवफा निकली बंदूक की गोली, कंधे के बजाय छाती में धंसकर ले गई जान
#LoveSexaurDhokha: शादी से ऐन पहले रंगे हाथों पकड़ी गई फरेबी लड़की
#LoveSexaurDhokha: दूसरी शादी क्यों करना चाहता था वो?
PHOTO GALLERY : वॉट्सएप पर 'GAY' कहने से हुए विवाद का अंजाम हुआ कत्ल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Gurgaon news, Love Sex aur Dhokha, Relationship
FIRST PUBLISHED : August 22, 2018, 17:29 IST