सांकेतिक चित्र
READ: पति पत्नी और पॉर्न
यह कहानी है 33 साल की इंदु की जिसकी शादी को कुछ साल हो चुके थे. इंदु अपने पति के साथ मुंबई के मलाड इलाके में रहती थी. उसका पति चूंकि अपने काम में बिज़ी रहता था इसलिए इंदु को शादी के कुछ वक्त बाद से ही बोरियत होने लगी थी. शादी से पहले इंदु की ज़िंदगी में पार्टियों और दोस्तों की महफिलों की रंगीनियां कम नहीं थीं लेकिन शादी के बाद वह एक घरेलू ज़िंदगी में बंधकर रह गई थी.
इसी दरम्यान, इंदु की ज़िंदगी में दिनेश आया. रिश्ते में उसका देवर होने वाला दिनेश आशिक मिज़ाज था और वह इंदु को भाभी के रिश्ते के चलते छेड़ा भी करता था. इंदु उसकी तरफ धीरे-धीरे आकर्षित होने लगी और दिनेश तो पहले से ही उसकी तरफ खिंच चुका था. अक्सर अपने पति के घर से बाहर होने के कारण इंदु के पास मौकों की कमी भी नहीं थी.
एक दिन इंदु और दिनेश के बीच की हर दीवार गिर गई और छेड़छाड़ का मज़ाक हद से आगे निकल गया. दोनों के बीच जो रिश्ता बना, उसके बाद कुछ दिन दोनों एक दूसरे के साथ संकोच के साथ पेश आते रहे लेकिन जल्द ही इस संबंध का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों के बीच प्यार का इज़हार और इकरार हुआ. अब दोनों एक दूसरे का साथ पाने के लिए मौका और बहाना खोजते.
इंदु के साथ प्यार और रिश्ते को लेकर दिनेश ज़्यादा जज़्बाती था लेकिन इंदु इसे लेकर बहुत सीरियस कभी नहीं थी. इंदु ने साफ कर भी दिया था कि 'हम दोनों की कुछ ज़रूरतें हैं जिन्हें हम एक दूसरे से पूरा कर लेते हैं.' दिनेश अक्सर इस बात पर इंदु से पूछता था कि वह क्या अपने पति से इतना प्यार करती थी, लेकिन इंदु हमेशा इस सवाल को टाल जाती थी.
वक्त गुज़रने के साथ दिनेश उतावला और इंदु के लिए और दीवाना होता चला जा रहा था. इंदु को भी अच्छा लगता था कि उसका कोई दीवाना है क्योंकि उसके पति ने उसके नाज़-नखरे कभी उठाए नहीं थे. दिनेश अपनी रौ में बह रहा था, इस बात से बेखबर कि इंदु का सच क्या था? इंदु के लिए वह कितना मायने रखता था? दिनेश को कभी कभी इंदु पर तब गुस्सा भी आता था जब वह उसका फोन नहीं उठाती या किसी दिन तय होने के बावजूद वह नहीं मिलती.
इस बारे में दिनेश जब पूछता तो इंदु वजहें बताती लेकिन दिनेश को वजहें सच नहीं लगतीं. बात बढ़ती तो इंदु साफ कह देती कि वह पति की तरह बिहेव न करे. उसके लिए हर बात बताना ज़रूरी नहीं है. किसी तरह, दोनों के बीच फिर सुलह हो जाती. यही सब चल रहा था और इसी साल, मई के महीने में दिनेश ने हनीमून जैसी एक रोमैंटिक ट्रिप का प्लैन बनाया.
दिनेश : बस, मैं और तुम होंगे उस खूबसूरत रिसॉर्ट में. उस बीच पर हम दोनों खूब मस्ती करेंगे.
इंदु : वाह, ये तो बड़ा एक्साइटिंग है. तुम्हारे भैया तो कभी मुझे ऐसी ट्रिप पर लेकर कहीं नहीं गए. लेकिन, परमिशन कैसे मिलेगी मुझे?
दिनेश : अरे यार, कुछ करो जुगाड़, कोई बहाना बनाओ. दो दिन की ही तो बात है.
इंदु : ठीक है, मैं आज ही उनसे कुछ बहाना बनाकर बात करती हूं. एक दो दिन में कन्फर्म बताती हूं.
कोई बहाना बनाकर किसी तरह इंदु ने अपने पति को मना लिया और झूठ बोलकर वह दिनेश के साथ अक्सा बीच के एक रिसॉर्ट में चली गई. रिसॉर्ट में एक कॉटेज बुक था, जहां दोनों रुके. बीच का नज़ारा, रिसॉर्ट का मज़ा और उस कॉटेज की सुख सुविधाओं को इंदु निहार रही थी और दिनेश तो बस इंदु को देख रहा था. अपनी मस्ती में इंदु यह नहीं देख पा रही थी कि इस ट्रिप के पीछे दिनेश का मकसद कुछ और ही था.
इस छोटी सी ट्रिप में दिनेश कोई पल बर्बाद नहीं करना चाहता था इसलिए वह बार-बार सेक्स के लिए उतावला था. इंदु के कहने पर दोनों छोटे-छोटे ब्रेक लेते और कभी लंच तो कभी बीच वॉक करने जाते और फिर कॉटेज में आ जाते. फिर हमबिस्तर होने से पहले इंदु बाथरूम में थी, तभी उसके मोबाइल फोन में कुछ मैसेज फ्लैश हुए. दिनेश ने उन मैसेज की इलक देखी और वह गुस्से से भर गया. फिर, उसने अपने फोन पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें देखीं. ये सब देखते हुए दिनेश की आंखें लाल हो चुकी थीं.
इतने में ही, इंदु बाथरूम से आई और दिनेश ने अपना फोन साइड में रखकर नकली हंसी चेहरे पर सजाई और इंदु को बिस्तर पर खींच लिया. इंदु को इस बार दिनेश के साथ बहुत तकलीफ हुई क्योंकि दिनेश पहले की तरह प्यार नहीं बल्कि क्रूरता दिखा रहा था. थोड़ी देर बाद, दिनेश बाथरूम में गया. बाथरूम में मुंह धोते हुए शीशे में देखकर दिनेश ने मन ही मन तय किया कि वह बेवफा इंदु को ज़िंदा नहीं छोड़ेगा.
इधर, दिनेश ये सब सोच रहा था, उधर, दिनेश का फोन इंदु के हाथ लग गया था. इंदु उस फोन को देखकर चौंक पड़ी क्योंकि उस फोन में इंदु के किसी और आदमी के साथ रोमैंटिक और अश्लील तस्वीरें व वीडियो दिख रहे थे. इंदु को समझ आ चुका था कि दिनेश को उसका सच पता चल चुका था. अब इंदु ने भी दिनेश को मार डालने का इरादा किया क्योंकि उसे ऐसा महसूस हो गया था कि दिनेश उसे बदनाम कर सकता था या उसके पति के सामने सब कुछ उगल सकता था.
दिनेश बाथरूम से बाहर निकला तो इंदु हाथ में चाकू लिये उसे घूर रही थी. दिनेश को अब और गुस्सा आया. 'बेवफाई भी तू करेगी, खून भी तू ही करेगी...' यह कहते हुए दिनेश तैश में आगे बढ़ा और उसने इंदु पर काबू पाने की कोशिश की. दोनों के बीच काफी बहस और फिर हाथापाई हुई जिसमें दिनेश को कुछ चोटें लग गईं. फिर दिनेश ने पूरी ताकत का इस्तेमाल करते हुए आखिरकार इंदु के हाथ से चाकू छीन लिया और तीन बार ज़ोरदार हमला किए. कुछ ही पलों में इंदु की लहूलुहान लाश उस कमरे में पड़ी हुई थी.
लाश को वहीं छोड़कर, दिनेश दोपहर में कॉटेज से निकल गया. शाम को करीब छह बजे रिसॉर्ट के एक स्टाफ ने चेकआउट के बारे में पूछने के लिए उस कमरे का रुख किया. स्टाफ ने कमरे में खून और लहूलुहान लाश देखी तो कुछ ही देर में पुलिस पहुंची. पुलिस ने पूछताछ करते हुए दिनेश के बारे में जानकारियां जुटाईं और उसका मोबाइल फोन ट्रेस किया. दिनेश गुजरात की तरफ जा रहा था. फौरन गुजरात पुलिस को खबर दी गई.
नौसारी के पास गुजरात पुलिस ने दिनेश को पकड़ लिया और ज़ख्मी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया. मुंबई पुलिस ने अस्पताल में इलाज के बाद दिनेश को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसने कत्ल कबूल करते हुए पूरी कहानी बयान कर दी.
(सच्ची घटनाओं पर आधारित लव सेक्स और धोखे की इस कहानी में किरदारों के नाम मीडिया में आई खबरों के मुताबिक वास्तविक हैं.)
अपराध की और कहानियों के लिए क्लिक करें
PAGE-3 मर्डर : ताकत की जंग में दौलत के लिए औरत का इस्तेमाल
उस लड़के ने ऐसा क्या किया था? जो मोहल्ले की औरत ने काट दिया प्राइवेट पार्ट!
एक Love Story ऐसी भी: 'मैं उसके लिए अर्चना से दीपू बना मगर वो प्रेमिका से दुश्मन!'
PHOTO GALLERY : मीडिया के लिए सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में भारत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Extra Marital Affair, Love Sex aur Dhokha, Mumbai, Murder, Relationship, Resorts