सांकेतिक चित्र
#LoveSexaurDhokha: वो जोधपुर में थी तो फोन कन्नड़ में क्यों कह रहा था आउट आॅफ कवरेज?
#LoveSexaurDhokha: बीवी थी बेवफा और 'बेवफाई' के इल्ज़ाम में तिहाड़ में था पति
यह कहानी है प्रेम में विश्वासघात की, विश्वासघात से उपजी कड़वाहट की और कड़वाहट के कारण हुए एक संगीन जुर्म की. एक लव मैरिज सालों बाद एक बोझल रिश्ता बन गई और यह बोझ इतना भारी हो गया कि एक महिला की जान चली गई. पति की बेवफाई की बलि चढ़ी इस महिला ने खुदकुशी की थी या उसकी हत्या हुई? इस सवाल के जवाब के कुछ इशारे देती है यह कहानी.
इस कहानी में हम तब जुड़े जब जयपुर की रूबी हमारे पास बतौर क्लाइंट आई और उसने कहा कि वह अपने पति कमलेश की जासूसी करवाना चाहती है. रूबी को कमलेश पर कई तरह के शक थे और उसने अपने और कमलेश के बैकग्राउंड के बारे में विस्तार से बताना शुरू किया. सालों पहले रूबी और कमलेश एक दूसरे को चाहते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन शादी में अड़चन थी रूबी का परिवार. रूबी के परिवार को गरीब लड़के कमलेश को अपनाने में हिचक थी.
अस्ल में रूबी का ताल्लुक जयपुर के बेहद रईस और प्रतिष्ठित खानदान से था. रूबी के पिता शहर के एक बड़े प्राइवेट कॉलेज के मालिक थे और उनकी जायदाद काफी फैली हुई थी. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि रूबी एक गरीब लड़के से प्यार कर बैठी है और शादी की ज़िद कर रही है. दोनों को दूर करने के कुछ तरीके अपनाने के बाद आखिरकार उन्हें रूबी के प्रेम के सामने झुकना पड़ा लेकिन उन्होंने कमलेश को उसकी गरीबी के साथ नहीं अपनाया.
कमलेश जब इस खानदान का दामाद बना तो धीरे-धीरे उसके नाम ससुर का कॉलेज तो हुआ ही, कई बिज़नेस और प्रॉपर्टी भी उसके हाथ में आती चली गई. गरीबी के बैकग्राउंड से आने वाले कमलेश को यह दुनिया बेहद आकर्षक लगने लगी और वह अब अपनी शान शौकत के नशे में चूर होने लगा. रूबी के साथ उसकी शादी को साल बीतते जा रहे थे और उसका बड़ा बेटा करीब दस साल का हो चला था. इस वक्त रूबी के लिए कमलेश के पास वक्त ही नहीं होता था.
यह बड़ा सदमा था रूबी के लिए और रूबी ने कमलेश से इस बारे में इशारों में बातचीत करना शुरू किया तो उसे यह भी शक होने लगा कि वह जयपुर में भी कुछ गलत किस्म के धंधों में फंसा हुआ है. जयपुर में कमलेश क्या गुल खिलाता है, यह जानने के लिए रूबी हमारे पास आई थी और उसने हमसे कमलेश पर नज़र रखने को कहा. यहां से इस कहानी में हम जुड़े और हमने कमलेश की निगरानी शुरू की.
कमलेश कई तरह के लोगों से मिलता जुलता था. पार्टियों, क्लबों और प्राइवेट फार्म हाउसों में उसका आना जाना था जहां हर किस्म की अय्याशी हुआ करती थी. जब हमने यह बात रूबी को बताई तो उसे फिर एक धक्का लगा और उसने तहकीकात जारी रखने की बात कही. हमारी टीमें कमलेश पर नज़र रखे हुए थीं और इसी बीच कमलेश मुंबई गया. मुंबई में उसके संपर्क कुछ खिलाड़ियों और सेलिब्रिटीज़ के साथ थे और वह अक्सर मुंबई जाया करता था.
आलीशान होटलों या प्राइवेट बंगलों के भीतर जाने तक हम कमलेश पर नज़र रख पाए थे. कमरों के भीतर क्या हो रहा था कहा नहीं जा सकता लेकिन वह ऐसे कुछ लोगों से ज़रूर मिल रहा था जो किसी अपराधों के नेक्सस से जुड़े हुए थे. ये तमाम बातें हमने रूबी को बताईं और रूबी ने हमसे इस दौरान कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन की शिकार हो चुकी है.
इसके बाद जयपुर में एक दिन हमने देखा कि कमलेश गर्ल्स हॉस्टल में पहुंचा. जयपुर में कुछेक गर्ल्स हॉस्टल का मालिक था कमलेश इसलिए उसका वहां जाना रूटीन हो सकता था. हैरत तब हुई जब उसने वहां से शाम को रूबी को फोन पर कहा कि वह बिज़नेस के सिलसिले में बिज़ी है इसलिए रात घर नहीं आएगा. हमारी टीम उस हॉस्टल के बाहर से पूरी नज़र रखे हुए थी लेकिन कमलेश रात भर उस हॉस्टल से नहीं निकला. पूरी रात गर्ल्स हॉस्टल में बिताने के बाद सुबह वह घर लौटा.
हमारे पास कुछ तस्वीरें और वीडियो थे लेकिन हॉस्टल के अंदर रात भर क्या हुआ, इसका कोई सबूत जुटा पाना बेहद मुश्किल था क्योंकि कमलेश की प्राइवेट प्रॉपर्टी और वह भी गर्ल्स हॉस्टल के भीतर दाखिल हो पाना मुमकिन नहीं था. इस पर रूबी का कहना था कि उसने कभी नहीं सोचा था कि परिवार और समाज की तमाम बंदिशों के बावजूद उसने जिस लड़के से प्यार और शादी की थी वह उसके साथ ऐसा धोखा करेगा.
हालांकि कुछ दिनों बाद मीडिया की खबरों से यह भी सामने आया कि रूबी को आत्महत्या के लिए उकसाने में कमलेश का बड़ा हाथ था. दोनों के बीच रिश्ते में इतनी कड़वाहट घुल चुकी थी कि रूबी बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और कमलेश के उकसाने पर ही उसने खुदकुशी का कदम उठाया.
उलझे हुए रिश्तों का सच कभी कभी इतना डरावना होता है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. इस केस में ऐसा ही हुआ और रूबी के इस कदम ने यह बात भी साबित कर दी कि शान शौकत जो बाहर से दिखाई देती है उसके भीतर अक्सर बहुत खोखलापन घर किए रहता है.
(यह कहानी Detective Ved Prakash Joshi, CMD – ‘Track Eye Detective Agency’ के करियर में आए एक केस पर आधारित है जिसके किरदार वास्तविक हैं, बस उनके नाम नहीं.)
ये भी पढ़ें
उस देश की लड़की की कहानी जहां RAPE और इंसाफ के बीच रोड़ा है कानून
#LoveSexaurDhokha: सात समंदर पार पनप रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
11 साल की उम्र में तलाक मांग रही है क्योंकि वो फिर स्कूल जाना चाहती है
#LoveSexaurDhokha: 26 साल के पति की प्रेमिका थी 72 साल की महिला
#SerialKillers : सेक्स के बाद वेश्याओं को उतार देता था मौत के घाट
PHOTO GALLERY : वो अजनबी कह रहा था - 'तुम्हीं तो चाहती थीं कि मैं तुम्हारा रेप करूं!'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Love Sex aur Dhokha, Relationship, Suicide