होम /न्यूज /जीवन शैली /प्यार में बदला : वो बंद कमरे में बिस्तर पर बंधी थी, सामने था बचपन का दोस्त

प्यार में बदला : वो बंद कमरे में बिस्तर पर बंधी थी, सामने था बचपन का दोस्त

सांकेतिक​ चित्र

सांकेतिक​ चित्र

LoveSexaurDhokha: एक ऐसी कहानी जिसमें बचपन का दोस्त ही धोखेबाज़ निकला और उसने अपनी फ्रेंड को शिकार बनाया क्योंकि उसकी न ...अधिक पढ़ें

    प्यार ठुकराए जाने पर दिल टूटना आम है लेकिन जब दिल के साथ किरदार टूटता है तब खतरनाक जुर्म तक होता है. एक लड़की जिसने बचपन के साथी का प्यार ठुकरा दिया था और 'फ्रेंड' बनी रही थी, उसे कोई एहसास नहीं था कि सालों तक उस लड़के के दिल में एक नाराज़गी पलती रही थी. वह अपना प्यार ठुकरा दिए जाने के गुस्से को पालकर बदला लेने के इरादे तक पहुंच चुका था.

    READ: सास-दामाद के अफेयर की कहानी

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आई यह कहानी बचपन की दोस्ती से शुरू होती है. चरण और निशा साथ बड़े हो रहे थे, साथ पढ़ रहे थे. बचपन बीता और नौजवानी आई तो दोनों के बीच रिश्ते में बदलाव की आहट भी आई. चरण ने एक दिन निशा से प्यार का इज़हार कर दिया. चरण को पूरी उम्मीद थी कि बचपन की गहरी दोस्ती तब प्यार में बदल सकती थी. लेकिन, निशा ने चरण को शांति से समझाते हुए दोस्ती को दोस्ती तक ही रखने को कहा.

    चरण ने एक-दो बार और निशा से अपने दिल की बात खुलकर कहना चाही थी. निशा ने हर बार उसकी बात को तवज्जो न देते हुए अपना फैसला सुना दिया. लेकिन, दोनों के बीच कोई लड़ाई या रिश्ता खराब होने जैसी नौबत नहीं आई. निशा के कहने पर आखिरकार चरण मान गया और दोनों पहले की तरह दोस्ती बरकरार रखने पर राज़ी हो गए.

    'तो, अब चलें फ्रेंड? मुझे घर तो छोड़ दे.' उस शाम निशा को घर ड्रॉप करने के बाद चरण ने शराब पी और फिर अपना ग़म ग़लक करने के बाद उसने मन ही मन कसम खा ली कि एक न एक दिन वह निशा को हासिल करके रहेगा. फिर निशा और चरण की मुलाकातें पहले की तरह होती रहीं और निशा को कभी महसूस नहीं हुआ कि चरण के दिल में उसके लिए क्या जज़्बात पनप चुके थे. वह यही समझती रही कि सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल था.

    Aurangabad rape case, friend raped girl, Maharashtra news, औरंगाबाद रेप केस, दोस्त ने किया बलात्कार, महाराष्ट्र समाचार, love sex or dhokha, detective stories, cheating stories, spouse cheating, shak, doubt, husband and wife, extra marital affairs, how woman cheat on you, tricks of cheating, detective cheating case, real stories of cheating, जासूसी कथाएं, जासूसी कहानियां, वो कैसे देता है धोखा, धोखे की कहानियां, धोखा मिलाना, चीटिंग, साथी ने दिया धोखा, शक, लव सेक्स धोखा, अवैध संबंध, detective story, love sex dhokha, illicit relationship

    चरण को एक झटका लगा जब उसे पता चला कि निशा की शादी पक्की हो गई. निशा की शादी में उसने घर परिवार के सदस्य की तरह हर ज़रूरी काम किया और निशा के सामने उसकी खुशी में खुश ही दिखता रहा. शादी के बाद निशा औरंगाबाद छोड़कर चली गई. उसकी खबरें मिलती रहीं. निशा एक बेटी और एक बेटे की मां बन चुकी थी.

    अब बारी थी निशा को झटका लगने की. निशा की शादी जिस आदमी से हुई थी, उसके जुर्म की दुनिया से जुड़े होने के सबूत मिले. साल 2015 में पुलिस ने उसे मकोका एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. निशा अपने पति का केस लड़ रही थी. इसी सिलसिले में वह अकेली पड़ती जा रही थी और अक्सर अपने बच्चों के साथ औरंगाबाद अपने मायके आती रहती थी. ये सारी खबरें चरण को मिल रही थीं.

    चरण को लगने लगा था कि बदला लेने का वक्त आ चुका था. निशा बीते नवंबर जब अपने पति के केस के सिलसिले में औरंगाबाद पहुंची तो चरण ने उससे मुलाकात की और उसकी मदद करने की पेशकश की. निशा ने दोस्ती के नाते बता भी दिया. खुलताबाद के रहने वाले चरण ने 12 नवंबर की शाम कोर्ट जा रही निशा को डागर रोड के पास एक अस्पताल के सामने से निशा को लिफ्ट देने की पेशकश की.

    निशा के पास तमाम फाइलें थीं और उसका छोटा सा बच्चा भी. निशा ने चरण की इस पेशकश को मंज़ूर कर लिया क्योंकि वह बेहद थकान भी महसूस कर रही थी. चरण ने थकान देखी तो निशा और उसके बच्चे को पीने के पानी की बोतल दी. फिर दोनों को अपनी गाड़ी से लिफ्ट दी. थोड़ी देर बाद जब निशा की आंख खुली तो उसने देखा कि वह एक कमरे में एक बिस्तर पर बंधी हुई पड़ी थी और उसका बच्चा भी कुछ दूर बंधा हुआ था.

    आंख खुलते ही निशा को समझ आ गया था कि बेहोशी की दवा मिला पानी उसे पिलाकर यहां लाया गया था. अब वह बेहद डर चुकी थी और छूटने की कोशिश कर रही थी. तभी, चरण उस कमरे में दाखिल हुआ तो निशा चीख पड़ी. चरण ने दरवाज़ा बंद करते हुए उसे जवाब दिए.

    निशा : तू पागल है क्या चरण? क्या कर रहा है ये? छोड़ दे हमें, जाने दे.
    चरण : पागल हूं मैं. सालों से तेरे लिए पागल हूं लेकिन तुझे न तो मेरा प्यार दिखा और न पागलपन. अब दिखाता हूं तुझे सब कुछ.
    निशा : देख चरण, प्लीज़ ये सब मत कर. मेरे दो बच्चे हैं, शादीशुदा हूं मैं. मुझे छोड़ दे. देख, वो बबलू देख रहा है, छोड़ दे प्लीज़.

    चरण ने निशा की एक न सुनी और अपने प्यार का इज़हार करते हुए वह निशा के साथ ज़बरदस्ती करता रहा. निशा चीखती रही, चीखें सुनकर उसका बच्चा रोता रहा और चरण बलात्कार करता रहा. बलात्कार के बाद रोते हुए बच्चे और निशा दोनों को चरण ने बुरी तरह पीटा भी. लेकिन, अभी चरण का बदला पूरा नहीं हुआ था. उसने दो रात निशा को गरारखेड़ा इलाके के उस कमरे में बंद रखा और मनमानी की.

    Aurangabad rape case, friend raped girl, Maharashtra news, औरंगाबाद रेप केस, दोस्त ने किया बलात्कार, महाराष्ट्र समाचार, love sex or dhokha, detective stories, cheating stories, spouse cheating, shak, doubt, husband and wife, extra marital affairs, how woman cheat on you, tricks of cheating, detective cheating case, real stories of cheating, जासूसी कथाएं, जासूसी कहानियां, वो कैसे देता है धोखा, धोखे की कहानियां, धोखा मिलाना, चीटिंग, साथी ने दिया धोखा, शक, लव सेक्स धोखा, अवैध संबंध, detective story, love sex dhokha, illicit relationship

    14 नवंबर को गुस्से में आकर चरण ने निशा और उसके बच्चे को बेहद बुरी तरह पीट दिया था. कुछ ही देर बाद उसे महसूस हुआ कि दोनों को इलाज न मिला तो दोनों की मौत हो सकती है इसलिए फिर चरण दोनों को चिउर बंगलो के पास एक अस्पताल में लेकर गया और इलाज करवाया. चरण तो वहां से चला गया लेकिन निशा ने हालत सुधरते ही चरण की करतूत के बारे में अपने परिवार को बताया और फिर पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस ने फौरी एक्शन लेते हुए 25 वर्षीय चरण को गिरफ्तार कर लिया.

    (सच्ची घटनाओं और खबरों पर आधारित लव सेक्स और धोखे की इस कहानी में किरदारों के नाम वास्तविक नही हैं.)

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    अपराध की और कहानियों के लिए क्लिक करें

    उस जैसी लड़कियों की किस्मत में प्यार नहीं होता, ग़लत साबित हुआ उसका खयाल
    नयी दुल्हन ने क्यों कहा था 'अगले महीने खुलेगा व्रत, तब होगी सुहागरात'
    Killer Couple: 70 बार चाकू मारने वाला कातिल कौन था? बार-बार फेल हुई थ्योरी

    PHOTO GALLERY : Instagram से शुरू हुआ रिश्ता, Whatsapp पर ब्रेक-अप, फिर एक मौत!

    Tags: Aurangabad, Love Sex aur Dhokha, Maharashtra, Rape, Relationship

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें