एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं. hindi.news18.com की इस विशेष सीरीज़ में एक जासूस की ज़बानी रिश्तों में जुर्म की कहानी.
#LoveSexaurDhokha: दौलत के लिए शादीशुदा मर्द पर चलाया 'जादू'
दिल्ली की एक लड़की ने सोशल मीडिया के ज़रिये एक लड़के को पसंद किया और परिवारों के बीच दोनों की शादी की बात शुरू हो गई. लड़की के भाई ने अपने होने वाले जीजा के बारे में तफ्तीश करने के लिए जासूसी करवाई तो सच का खुलासा हुआ और एक ऐसे लड़के के साथ उसकी बहन की शादी होने से रुक गई जिसकी फितरत में ही धोखा था. शादी आसानी से नहीं रुकी बल्कि बड़ा ड्रामा हुआ क्योंकि बात तब खुली जब शादी की सेरेमनी चल रही थी.
#LoveSexaurDhokha: 'उसने सेक्स के लिए मना किया तो अरेस्ट करवा दिया'
दिल्ली में अपने घर से अमृता रोज़ अपने आॅफिस नोएडा जाया करती थी. एक प्राइवेट कंपनी में अच्छा जॉब करते हुए अब अमृता को सैटल होना था. तकरीबन दो साल पहले इंटरनेट की मदद से उसने रिश्ते तलाशने शुरू किए तो उसे गौरव की प्रोफाइल नज़र आई. एक अच्छा जॉब, अच्छा परिवार और दिल्ली में रहने वाले हैंडसम गौरव पर अमृता की नज़रें रुक गईं. उसने गौरव से कॉंटैक्ट किया और दोनों के बीच जल्द ही बातचीत शुरू हो गई.
एक दो बार मुलाकातें भी हुईं और फिर अमृता ने अपने परिवार को गौरव के बारे में बताया. सबने बात आगे बढ़ाने के लिए उसके परिवार के साथ मुलाकात करना तय किया. कुछ ही दिन बाद दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और बात और आगे बढ़ी. इस मुलाकात के दौरान गौरव को देखकर और उससे बात करने के बाद अमृता के भाई अमित को कुछ अटपटा लगा. गौरव ने कुछ सवालों को टालने की कोशिश की थी और वह इस दौरान कुछ देर के लिए अपने कमरे में अकेले भी गया था.
ये बातें अमित को अजीब लगीं, हालांकि उसके परिवार को इन बातों से कोई शक या ऐतराज़ नहीं हुआ. अमित ने अपने संपर्कों से पता करना शुरू किया लेकिन गौरव के बारे में कोई ऐसी बात पता नहीं चली कि उसका शक जायज़ निकले. फिर भी अमित संतुष्ट नहीं था और पूरी तसल्ली करना चाहता था. अपनी बहन के भविष्य के बारे में सोचते हुए अमित ने अपने करीबी दोस्तों से बातचीत करने के बाद हमसे संपर्क किया.
काम थोड़ा मुश्किल इसलिए था क्योंकि अमित शादी की बात रोक पाने में नाकाम था इसलिए एक तरफ शादी की बात आगे बढ़ती जा रही थी और किसी भी ज़रूरी रस्म से पहले हमें सच सामने लाना था. हालांकि वक्त था लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं था. इस काम के लिए अगले ही दिन से गौरव पर निगरानी रखना शुरू किया गया. एक, दो नहीं बल्कि चार पांच दिनों तक गौरव के बर्ताव या एक्टिविटीज़ में ऐसा कुछ नज़र नहीं आया जिससे उसके खिलाफ कोई सबूत मिल सके.
गौरव रोज़ आॅफिस जाता, घर लौटता और कभी कभी किसी दोस्त से मिलता. कभी कुछ दोस्त उसके घर जाते और कुछ देर में लौट जाते. शक की कोई वजह नहीं थी सिवाय इसके कि गौरव आॅफिस बहुत कम वक्त के लिए जाता था और ज़्यादातर अपने फ्लैट पर ही रहता था. यहां उसके कुछ दोस्त आया जाया करते थे और सभी लड़के थे, लड़की कोई नहीं. फ्लैट के अंदर क्या होता था, अब पता यह करना था क्योंकि चंद घंटे आॅफिस में रहने के बाद सारा दिन गौरव फ्लैट के अंदर क्यों रहता था? यह सवाल जायज़ था.
यह पता करने का एक ही तरीका समझ में आ रहा था और जब हमने अमित के साथ यह बात शेयर की तो उसने कहा कि इसमें तो बहुत वक्त लग जाएगा. फिर भी, इस तरकीब पर एक दांव खेलना ज़रूरी था और हमें भरोसा था कि कुछ न कुछ हाथ ज़रूर लगेगा. फ्लैट के आसपास पूछताछ करते हुए वह कॉलोनी जानी पहचानी हो चुकी थी. अगले ही दिन गौरव के फ्लैट के पास के ही फ्लैट में मैंने घरेलू नौकरानी यानी मेड का काम हासिल किया.
अब मकसद यह था कि जल्द से जल्द गौरव के घर के भीतर का माजरा पता लगाया जाए. गौरव के घर भी एक औरत कामकाज करने जाती थी और शुरू से ही हमारी नज़र उस पर थी. मैं पुराने कपड़े पहनकर रोज़ बगल के फ्लैट पर काम करने जाती और सही वक्त देखकर बाहर निकलती ताकि गौरव के घर काम करने वाली पूजा से बातचीत हो सके. पूजा के साथ गप्पें मारना शुरू किया और शुरुआती जान पहचान के बाद यह पता कर लिया कि वह केवल गौरव के ही घर में पूरा काम करती है, सुबह से रात तक.
यह तय था कि पूजा से गौरव के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता था. धीरे-धीरे कुछ ही दिनों में पूजा ने मुझे बातों बातों में बताया कि गौरव लगातार सिगरेट पीने का आदी है और बहुत शराब पीता है. रोज़ाना शराब पीने की उसकी आदत में उसके कुछ दोस्त भी कभी कभी शामिल होते हैं और कुछ और नशा भी करते हैं. पूजा को पता नहीं था कि मैं उसके साथ होने वाली बातचीत को स्पाय कैमरा के ज़रिये रिकॉर्ड किया करती थी.
इधर, अमित ने खबर दी कि अमृता और गौरव की शादी की सेरेमनी शुरू होने वाली है और अभी तक मेरे पास सिर्फ यही खबर थी कि वह शराबी है. सेरेमनी अगले दिन होने वाली थी और अमृता बहुत खुश थी लेकिन अमित परेशान था. आखिरी दिन था मेरे लिए गौरव के बारे में कोई और सच अगर हो तो वह जानने के लिए. और इसी दिन मैंने गौरव को पूजा को चुलबुले अंदाज़ में छूते हुए देखा. यह मेरे लिए एक रास्ता था पूजा से और सच उगलवाने का.
फिर वक्त मिलते ही पूजा के साथ गप्पें मारते हुए मैंने उसे छेड़ा और कहा कि गौरव उसे छेड़ता भी है क्या? पूजा मुस्कुराई और कुछ देर मना करती रही. फिर उसने माना कि छेड़ता है तो मेरा सवाल था कि वह मना क्यों नहीं करती? पूजा ने पहले टालने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद उसने सच बता ही दिया. पूजा काफी वक्त से गौरव के घर काम कर रही थी और उसकी अच्छी तनख्वाह की वजह सिर्फ घर का काम ही नहीं था बल्कि वह गौरव की हर ज़रूरत पूरी करती थी.
कुछ और सवाल करने के बाद खुले शब्दों में पूजा कह चुकी थी कि लंबे समय से उसके और गौरव के बीच जिस्मानी संबंध हैं. ये बातचीत रिकॉर्ड हो गई थी. अब मैंने अमित को फोन लगाकर यह बात बताने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि वह घर के कामों में बिज़ी है इसलिए मैं उसी जगह पहुंचूं जहां सेरेमनी हो रही है. मैं अपनी टीम के एक दो लोगों के साथ सेरेमनी शुरू होने से कुछ ही पहले वहां पहुंच गई थी.
शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. अमृता सजी धजी खड़ी थी और अमृता व गौरव के परिवारों के लोग बेहद खुशी के साथ एक दूसरे से मिल रहे थे. कुछ ही समय में सगाई की रस्म होने वाली थी तभी मेरी नज़रें अमित को तलाश रही थीं. अमित अपनी बहन अमृता के साथ नज़र आया तो मैं वहीं पहुंची और मैंने उससे अकेले में बात करने के लिए कहा तो उसने वहीं सब कुछ बताने को कहा. मैंने अमृता को रूमाल देकर और सॉरी कहकर सच बता दिया.
अमित और अमृता शॉक्ड थे. अमित ने दोनों परिवारों के बड़े लोगों को वहां बुलाया और मेरी मौजूदगी में सच का खुलासा हुआ. पहले तो गौरव के परिवार ने यह सब कुछ मानने से इनकार कर दिया और हमारी इनवेस्टिगेशन पर सवालिया निशान लगाते हुए इसे ऐन वक्त पर शादी तोड़ने की साज़िश करार दिया. तब मजबूरन हमने गौरव की मेड पूजा के इकबालिया बयान का वीडियो सबको दिखाना पड़ा जिसमें पूजा अपने और गौरव के संबंधों की बात कर रही थी.
इस वीडियो के बाद अमृता के परिवार ने उसी वक्त गौरव के साथ किसी भी तरह का रिश्ता जोड़े जाने से इनकार करते हुए सेरेमनी वहीं खत्म कर दी. गौरव शर्मिंदा था, उसका परिवार बेइज़्ज़ती महसूस कर रहा था. मेहमान लौट रहे थे और पार्टी खत्म हो चुकी थी. बस अमृता की आंखों में आंसू थे और अमित उसको संभालते हुए सच सामने लाने के लिए शुक्रिया अदा कर रहा था.
(यह कहानी दिल्ली बेस्ड प्राइवेट जासूस Bhawna Paliwal के करियर में आए एक केस पर आधारित है जिसके किरदार वास्तविक हैं, बस उनके नाम नहीं.)
ये भी पढ़ें
बेवफा निकली बंदूक की गोली, कंधे के बजाय छाती में धंसकर ले गई जान
#LoveSexaurDhokha: शादी से ऐन पहले रंगे हाथों पकड़ी गई फरेबी लड़की
#LoveSexaurDhokha: दूसरी शादी क्यों करना चाहता था वो?
#LoveSexaurDhokha: 'उसने सेक्स के लिए मना किया तो अरेस्ट करवा दिया'
#LoveSexaurDhokha: एक बच्चे का बाप निकला उसका पति
PHOTO GALLERY : वॉट्सएप पर 'GAY' कहने से हुए विवाद का अंजाम हुआ कत्ल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi, Love Sex aur Dhokha, Relationship
FIRST PUBLISHED : August 21, 2018, 17:48 IST