वेलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ वर्चुअल डेट प्लान कर सकते हैं.
Valentine Day Celebration Tips: वेलेंटाइन डे के दिन कपल्स ज्यादा से ज्यादा समय एक-दूसरे के साथ बिताना पसंद करते हैं. हालांकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स चाहकर भी पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे (Valentine day) सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कुछ खास तरीकों से वेलेंटाइन डे मनाकर आप न सिर्फ इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं बल्कि पार्टनर से दूर रहकर भी नजदीक महसूस कर सकते हैं.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स वेलेंटाइन डे पर काफी अकेला महसूस करते हैं. साथ ही इस दिन लोग अपने पार्टनर को भी काफी मिस करते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ बेहतरीन टिप्स फॉलो करके दूर रहते हुए भी पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वेलेंटाइन डे मनाने के टिप्स.
वेलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ वर्चुअल डेट प्लान कर सकते हैं. ऐसे में घर की होम डेकोरेशन करके आप पार्टनर को वीडियो कॉल कर सकते हैं. साथ ही आप पार्टनर के साथ वर्चुअल कैंडल लाइट डिनर भी ट्राई कर सकते हैं. ऐसे में एक-दूसरे की फेवरेट डिश ऑर्डर करके आप इस दिन को खास और रोमांटिक बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये 4 प्लान, रिजेक्शन की नहीं आएगी नौबत
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने के दौरान वेलेंटाइन डे पर आप पार्टनर को उनका मनपसंद गिफ्ट भी दे सकते हैं. ऐसे में ऑनलाइन ऑर्डर करने से लेकर किसी दोस्त के हाथों तोहफा भिजवाकर आप पार्टनर को वेलेंटाइन का खूबसूरत सरप्राइज दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिंगल हैं फिर भी एन्जॉय करना चाहते हैं वैलेंटाइन डे तो फॉलो करें ये 4 टिप्स
वेलेंटाइन डे पर आप पार्टनर के साथ ऑनलाइन कोई रोमांटिक मूवी भी देख सकते हैं. इससे न सिर्फ आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे बल्कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहने के बावजूद भी आप वेलेंटाइन डे को काफी स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट कर सकेंगे.
वेलेंटाइन डे की सुबह आप पार्टनर को प्यारा सा मैसेज भी भेज सकते हैं. इस मैसेज में आप उनसे खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. साथ ही अपनी लाइफ में पार्टनर की अहमियत बताकर आप उनके दिन को बेस्ट बना सकते हैं. वहीं वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को वॉइस नोट भेजना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश