Treatment Of Coronavirus : पिछले दो सालों से पूरी दुनिया को परेशान करने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के खात्मे को लेकर कई तरह के शोध लगातार जारी हैं. अब अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक नई स्टडी भी इस दिशा में उम्मीद की एक किरण लेकर आई है. इस नई स्टडी से पता चला है कि एक साधारण से मॉलीक्यूल से कोरोना को भी खत्म किया जा सकता है. ‘एसएलआर14 (SLR 14)’ नामक आरएनए (RNA) से बना साधारण सा एक मॉलीक्यूल (molecule) प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली (immune system) का कामकाज शुरू करता है. यही एक मॉलीक्यूल सबसे पहले कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ अपना संघर्ष शुरू करता है. अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन (Yale School of Medicine) के साइंटिस्टों ने चूहों पर की गई एक स्टडी में पाया कि इस मॉलीक्यूल ‘एसएलआर14’ से खतरनाक कोरोना वायरस (कोविड-19) को मारा जा सकता है. इस स्टडी को जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन (Journal of Experimental Medicine) में प्रकाशित किया गया है.
साइंटिस्टों के मुताबिक आरएनए से बने इस मॉलीक्यूल को बनाना ज्यादा जटिल भी नहीं है. और इस एक मॉलीक्यूल से विभिन्न प्रोटीनों के समूह के साथ प्रचुर मात्र में इंटरफेरोन्स (interferons) का निर्माण होता है.
यह भी पढ़ें- ब्लड प्रेशर से लेकर मेमोरी तक को दुरुस्त रखता है अनार, जानिए इसके फायदे
आपको बता दें कि दुनियाभर में हुई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कोविड-19 के जिन मरीजों में अत्यधिक इंटरफेरोन्स बनते हैं, उन्हें ठीक होने में ज्यादा टाइम नहीं लगता है, शुरुआती संक्रमण में उन पर तेजी से असर होता है. लेकिन बाद में वो जल्दी रिकवर कर जाते हैं.
क्या कहते हैं जानकार
येल स्कूल ऑफ मेडिसिन (Yale School of Medicine) में इम्यूनोबायोलॉजी (Immunobiology) की प्रोफेसर अकीको वसाकी (Akiko Iwasaki) ने कहा कि आरएनए की इस नई श्रेणी को कोरोना रोधी वायरल ड्रग में शामिल करके कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में अपनाएं ये स्पेशल डिटॉक्स प्लान, इन टिप्स को अपनाकर खुद को रखें हेल्दी
स्टडी में क्या निकला
नए शोध के मुताबिक ‘एसएलआर14 (SLR 14)’ से संक्रमित मरीज की प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को एक्टिव किया जा सकता है. रिसर्च के दौरान इस दवा की सिर्फ एक डोज से ही चूहों की रक्षा की जा सकी थी. इस डोज में कुछ और बदलाव करके इसे अत्यधिक तेज संक्रमण के लिए भी और प्रभावशाली बनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Health, Health tips, Lifestyle
तलाक के बीच Pawan Singh की कथित फर्स्ट वाइफ Rina Rani का ब्राइडल लुक वायरल, बोलीं- 'दिखावे पर मत जाओ...'
Kedarnath Yatra : चारों धामों में तीर्थयात्रियों की पहली पसंद बना केदारनाथ धाम, एक नहीं ये हैं सारी वजहें
अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद ग्लैमरस अवतार में आईं नजर तो सामंथा रुथ प्रभु कह बैठीं-‘ऊ ला ला’