आपके लिए लेकर आए हैं हल्के फुल्के जोक्स. Image-Canva
दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.
पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़िय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं.
दूसरा: अरे सीढ़ियां तो ठीक है, मैं तो इस बात पर हैरान हूंं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं..
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है.
बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूंं.
संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है?
बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकड़े गए थे.
संता घबराकर – क्या ?? कब ?
बंता –अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी….
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा,
खुशी के मारे उछलने लगा.
दोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे कोई लड़की
मेट्रो में बात की……
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का –मैं बैठा था…
लड़की बोली उठो ये लेडीज सीट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle