हंसते रहें, मुस्कुराते रहें.
सेल्समेन: सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
संता: नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल फॉग मांगेगा.
सेल्समैन बेहोश !
यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…
पति : क्या देख रही हो ?
बीवी : कुकिंग शो
पति : महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी :तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो फिर भी…
पति :मैंने कुछ कहा क्या…
यह भी पढ़ें –डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी-मुझे घर जाने दो
चोर-तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल कर दे
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो फोन से भेज दूं.
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया दे दे, तीन दिन से भूखा हूं.
राहगीर – तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी – वजन तौलूंगा कितना घटा है..!!
Funny Jokes: गाड़ी का पेट्रोल हुआ खत्म तो दोस्त ने दी ऐसी सलाह, सुनकर छूट जाएगी हंसी
पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था.
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका.
पिंटू: ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी: मुझे ताज महल जाना है.
पिंटू: तो जा ना, सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
काफी दिनों बाद संता पार्क में घूमने गया.
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया -जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं.
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना.
संता – जब मैं पार्क में गया था तो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोलीं, “हे भगवान!, ये फिर आ गया.
इसे भी पढ़ें: Funny Jokes: पत्नी ने मुंह दिखाई में मांगी सोने की चीज, पति ने जो दिया वो जानकर छूट जाएगी हंसी
दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.
पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं.
दूसरा: अरे सीढ़ियां तो ठीक है, मैं तो इस बात पर हैरान हूंं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं..
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle