होम /न्यूज /जीवन शैली /केवल स्किन के लिए ही नहीं बालों और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है शिया बटर

केवल स्किन के लिए ही नहीं बालों और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है शिया बटर

Shea Butter Benefits: शिया बटर 
 का नाम आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिया बटर स्किन और बालों के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद (Beneficial) है. आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

Shea Butter Benefits: शिया बटर का नाम आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिया बटर स्किन और बालों के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद (Beneficial) है. आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

Shea Butter Benefits: शिया बटर का नाम आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिया बटर स्किन और बालों के स ...अधिक पढ़ें

    Shea Butter Benefits: शिया बटर (Shea butter) का नाम आपने कई बार सुना होगा और किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के खास इन्ग्रेडिएन्ट्स (Ingredient) के रूप में भी आप इसको जानते होंगे. लेकिन क्या आपने इसके फायदों (Benefits) के बारे में सुना है? अगर नहीं तो बता दें कि शिया बटर स्किन और बालों के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. अब इसके क्या फायदे मिलते हैं और इसको किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है आइये जानते हैं.

    ये भी पढ़ें: रोज सुबह पिएं धनिये का पानी, सेहत को होंगे ये 5 फायदे

    मांसपेशियों के दर्द से निजात

    आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में मांसपेशियों में दर्द होना आम बात है. इस दर्द से राहत देने में शिया बटर आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप दो चम्मच अनरिफाइंड शिया बटर को माइक्रोवेव में रख कर पिघला लें. इसके बाद इससे अपनी मांसपेशियों की कुछ देर मसाज करें. इस बटर में पाया जाने वाला स्टिग्मास्टेरोल मांसपेशियों के दर्द और अकड़न से राहत देने में मदद करेगा.

    अर्थराइटिस में राहत

    अर्थराइटिस में जोड़ों के दर्द और सूजन की दिक्कत को कम करने के लिए आप शिया बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने शिया बटर से जोड़ों की मसाज  कर सकते हैं. इसमें ल्यूपॉल नाम का ट्राइटरपीन होता है, जो एंटी-अर्थरिटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम करता है और दर्द व सूजन से राहत देता है.

    दाग-धब्बों और सनबर्न से निजात

    स्किन पर मौजूद किसी भी तरह के दाग-धब्बों को दूर करने में शिया बटर काफी मदद करता है. अगर आपको सनबर्न की दिक्कत है तो इसको कम करने में भी ये मदद करता है. इसमें मौजूद विटामिन-ई और सन स्क्रीनिंग गुण दाग-धब्बों और सनबर्न की दिक्कत को कम करने में मदद करते हैं. इसको लोशन की तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है.

    ड्राई स्किन को बनाता है सॉफ्ट

    शिया बटर स्किन की ड्राइनेस को ख़त्म करके  स्किन को मॉइस्चराइज करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन दूर होता है और स्किन को नमी मिलती है. इसके लिए आप थोड़ा सा शिया बटर अपनी हथेली पर लेकर मॉइस्चराइजर की तरह स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. एड़ियों के खुरदुरेपन को भी ये आसानी से दूर करता है.

    बालों का टूटना-झड़ना दूर करता

    शिया बटर के इस्तेमाल से बालों का टूटना-झड़ना दूर होता है और बालों में मजबूती आती है. इसके साथ ही बालों के दोमुंहें होने की दिक्कत को भी शिया बटर के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप शिया बटर को पिघला कर इसको अपने स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाकर कुछ देर मसाज करें  फिर आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें.

    ये भी पढ़ें: छोटे-छोटे मेथी दाने आपको रखेंगे बड़ी बीमारियों से दूर, जानिए इनके 5 फायदे

    बालों को सिल्की-शाइनी बनाता

    बालों के रूखेपन को दूर करके उनको सिल्की-शाइनी बनाने में भी शिया बटर काफी कारगर है. इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है और बालों से डैंड्रफ भी दूर होता है. आप इस बटर का इस्तेमाल हेयर ऑयल की तरह से कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Tags: Health, Health benefit, Helthy hair tips, Lifestyle, Skin care

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें