होम /न्यूज /जीवन शैली /सर्दियों में महिलाएं ऐसे करें हाथों की खास देखभाल, घर का काम करने के बाद भी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेंगे हाथ

सर्दियों में महिलाएं ऐसे करें हाथों की खास देखभाल, घर का काम करने के बाद भी सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेंगे हाथ

हाथों का मॉइश्चर मेंटेन रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं-Image-Canva

हाथों का मॉइश्चर मेंटेन रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं-Image-Canva

सर्दियों में घर का काम करने के चलते महिलाओं के हाथ अक्सर रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. ऐसे में कुछ बेहद आसान टिप्स ट्रा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

घर की सफाई करते समय हाथों में ग्लव्स पहनकर आप त्वचा को फटने से बचा सकते हैं.
सर्दियों में हाथों की स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए बार-बार हैंड वॉश करने से बचना चाहिए.

Hand Care Tips for Winter: घर के ज्यादातर काम आमतौर पर महिलाओं को करने पड़ते हैं. ऐसे में घर के काम करते समय महिलाओं के हाथ भी खराब हो जाते हैं. खासकर सर्दियों में घर के काम करने से हाथों की स्किन ड्राई और क्रैक होने लगती है. बेशक सर्दियों में भी घर के बहुत काम होते हैं. लेकिन महिलाएं अगर चाहें तो कुछ खास तरीकों से हाथों की स्पेशल केयर (Hand care tips) कर सकती हैं.

सर्दियों में कई नुस्खे अपनाने के बावजूद हाथ रूखे और बेजान दिखने लगते हैं. वहीं ड्राइनेस के कारण हाथों की त्वचा फटना शुरू हो जाती है. ऐसे में घर के काम करना भी महिलाओं की मजबूरी होती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं सर्दियों के कुछ हैंड केयर टिप्स, जिसे फॉलो करके आप ठंड में भी हाथों को कोमल और मुलायम रख सकती हैं.

हाथों को गीला करने से बचाएं

सर्दियों में महिलाएं अक्सर घर के हर छोटे बड़े काम करने के बाद हाथ धोना नहीं भूलती हैं. वहीं हाथ धोते समय महिलाएं अमूमन साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं. मगर साबुन में मौजूद कैमिकल्स त्वचा की ड्राइनेस को ट्रिगर करने का काम करते हैं. इसलिए घर का काम करते समय हाथों को कम से कम धोना बेहतर रहता है.

ये भी पढ़ें:  नाखूनों को बनाना है खूबसूरत तो सर्दियों में ऐसे रखें इनका खास ख्याल

काम करते समय पहनें ग्लव्स

घर की सफाई करते समय धूल-मिट्टी का असर भी हाथों पर भी देखने को मिलता है. जिसके चलते आपके हाथ फटने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में घर की सफाई से लेकर बर्तन साफ करने के दौरान आप हाथों में ग्लव्स पहन सकती हैं. इससे हाथों की त्वचा ड्राई नहीं होगी और आपके हाथ मुलायम बने रहेंगे.

मॉइश्चराइजर अप्लाई करें

सर्दियों में हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए किसी अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ऐसे में समय-समय पर मॉइश्चराइजर लगाने से हाथ ड्राई नहीं होंगे. वहीं नारियल का तेल या सरसों का तेल भी सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज रखने का बेस्ट तरीका साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के नाखून काटते समय बरतें ये एहतियात, सेफ्टी के साथ ऐसे करें बेबी की नेल कटिंग

हाथों को रब करें

सर्दियों में त्वचा का रुखापन कम करने के लिए हाथों को गर्म रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में काम के दौरान बीच में ब्रेक लेकर आप हाथों को आपस में रब कर सकती हैं. इससे हाथों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हाथों की स्किन फटने का डर भी नहीं रहता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें