होम /न्यूज /जीवन शैली /प्रदूषण से त्वचा होने लगी है बीमार तो घर पर इस तरह तैयार करें नीम फेस पैक

प्रदूषण से त्वचा होने लगी है बीमार तो घर पर इस तरह तैयार करें नीम फेस पैक

नीम-एलोवेरा फेस पैक से स्किन बेदाग और ग्लोइंग बनती है-Image/shutterstock)

नीम-एलोवेरा फेस पैक से स्किन बेदाग और ग्लोइंग बनती है-Image/shutterstock)

Skin Care Tips: अगर आपके आस-पास भी ज्यादा प्रदूषण (Pollution) है. तो आप अपनी स्किन (Skin) की देखभाल के लिए नीम और एलोवे ...अधिक पढ़ें

    Skin Care Face Pack: धूल-मिट्टी और वायु प्रदूषण (Air pollution) का सीधा असर आपकी त्वचा (Skin) पर भी होता है. इसके संपर्क में आने से त्वचा बीमार होने लगती है. जिसकी वजह से स्किन पर एक्स्ट्रा सीबम, ड्राईनेस, झुर्रियां, झाइयां और स्किन के लूज होने जैसी दिक्कतें (Problem) सामने आने लगती हैं. अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो ये स्किन इंफेक्शन और एलर्जी जैसी परेशानी की वजह भी बन सकती हैं.

    अगर आपके आस-पास भी ज्यादा प्रदूषण है तो आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए नीम और एलोवेरा का यहां बताये जा रहे तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में तो मदद करेंगे ही, साथ ही स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने का काम भी बखूबी करेंगे. आइए जानते हैं कि स्किन के लिए नीम और एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें: काजू केवल सेहत को ही नहीं संवारता स्किन में भी लाता है ग्लो

    नीम-एलोवेरा फेस पैक

    नीम और एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में एक चम्मच नीम पत्ती पेस्ट या पाउडर डालकर, इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें. फिर इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला कर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. फिर इस पैक को बीस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें, इसके बाद पानी से धो लें.

    नीम-तुलसी फेस पैक

    नीम और तुलसी फेस पैक बनाने के लिए आप एक मुठ्ठी नीम और इतनी ही तुलसी की पत्तियां लें. फिर इनको सुखाकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें  एक चम्मच शहद और एक चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें और दो चम्मच पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और हल्के हाथों से पांच मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इस पैक को बीस मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें.

    ये भी पढ़ें: क्या कभी लगाया है मूली का फेस पैक, जानें फायदे और बनाने का तरीका

    नीम-बेसन फेस पैक

    स्किन केयर के लिए आप नीम और बेसन का फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें. फिर इसमें एक चम्मच नीम की पत्ती का पेस्ट या नीम पाउडर ऐड करें. अब इसमें दो चम्मच दही मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट इस पैक को लगा रहने दें फिर पानी से धो लें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Tags: Beauty Tips, Fashion, Glowing Skin, Lifestyle, Skin care

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें