Summer Travelling Outfit Ideas For Men : गर्मी के मौसम में अगर आप अपने डेली रूटीन से ब्रेक लेने की सोच रहे हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह भी संभव है कि आप ट्रैवल के दौरान गर्मी और पसीने के विषय में सोचकर थोड़ा घबरा भी रहे होंगे. अगर आप थोड़ा प्रैक्टिल होकर अपने आउटफिट को सेलेक्ट करें और कुछ बातों को ध्यान में रखें, तो आउटफिट का बेहतर चुनाव ना केवल आपको गर्मी से बचा सकता है, बल्कि ये आपके स्टाइल और लुक्स को भी बढ़ा सकता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप समर में आरामदायक सफर के लिए किस तरह खुद को स्टाइल कर सकते हैं और ट्रैवल के दौरान अपने ड्रेस व एक्सेसरीज़ का बेहतर चुनाव कर सकते हैं.
लड़कों के लिए समर ट्रैवल आउटफिट और एक्सेसरीज़
लिनन टॉप
गर्मी के मौसम में लिनन के शर्ट या टीशर्ट आपके सफर को आरामदायक बना सकते हैं. खासतौर पर अगर आप हॉट क्लाइमेट वाली जगह पर जा रहे हैं, तो ये हल्के फेब्रिक वाले शर्ट आपके सफर को आसान बना देते हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्मी में ट्रैवलिंग का है प्लान, तो घर से पैक करें ये 5 हेल्दी फूड्स, सफर में तबीयत नहीं होगी खराब
कार्गो पैंट
अगर आप समर में जींस कैरी करने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये एक हेवी पैंट साबित हो सकता है. इसके बदले आप कार्गो पैंट कैरी करें. ये आपके लुक को भी कूल बनाएगा और आपका सफर भी आरामदायक रहेगा.
समर बैग
गर्मी में हेवी बैगपैक की बजाय अगर आप डफल बैग (Duffle Bag) कैरी करें, तो आप इसे आसानी से तो कैरी कर ही सकते हैं साथ ही इसमें अपने समर एक्सेसरीज को भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और यात्रा को आसान बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Travel guide for beginners: बना रहे हैं ट्रैवलर बनने का प्लान? ये टिप्स बनाएंगी सफर को आसान
हैट या कैप
धूप से बचने के लिए आप हैट या कैप का इस्तेमाल ज़रूर करें. ये आपको गर्मी से तो बचाएगा ही, आपका लुट भी कूल दिखेगा. आप चाहें तो अफगानी स्कार्फ भी साथ में कैरी कर सकते हैं.
कंफर्टेबल शूज़
समर में अगर आप हेवी शूज़ कैरी करें, तो इसमें आपको असुविधा हो सकती है. बेहतर होगा अगर आप कैनवास या लूफर (Loafers) शूज का यात्रा के दौरान इस्तेमाल करें. ये पहनने में आराम दायक होते हैं और दिखने में भी गर्मी के लिए परफेक्ट लगते हैं. आप स्पोर्ट्स शूज भी कैरी कर सकते हैं.
सनग्लास ज़रूरी
समर में सनग्लास के बिना आप मुश्किल में फंस सकते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप एक अच्छे क्वालिटी वाला सनग्लास ज़रूर कैरी करें. ध्यान रहे कि ये गहरे शेड के हों और आपके फेस पर सूट करता हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fashion, Lifestyle, Summer, Travel