स्विगी ने नए साल की पूर्व-संध्या पर शनिवार को देश भर में 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के ऑर्डर पहुंचाए. (Photo: News18)
नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब जमकर पार्टी की है. आप इसका अंदाजा शनिवार को हुए फूड डिलीवरी से लगा सकते हैं. फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के ऑर्डर पहुंचाए हैं. कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई. हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की. इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, ‘डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे.’ कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए हैं. रात 10.25 बजे तक ऐप ने देश भर में 61,000 से अधिक पिज्जा भेज दिए थे.
कौनसी बिरयानी रही टॉप पर
स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए, उसके बाद लखनऊ-14.2 प्रतिशत और कोलकाता-10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. ऐप ने शनिवार शाम 7.20 बजे 1.65 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर कर दिए थे. हैदराबाद में शीर्ष बिरयानी बेचने वाले रेस्तरां में से एक बावर्ची ने 2021 नए साल की पूर्व संध्या पर प्रति मिनट दो बिरयानी डिलीवर की. ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए करीब 15 टन स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया गया था.
New Year 2023: नए साल का पहला दिन बनाएं खास, सभी को खिलाएं ज़ायके से भरा पनीर टिक्का
लोगों ने खिचड़ी का ऑर्डर भी दिया था
कंपनी के सूत्र ने यह भी कहा कि, “शनिवार शाम 7 बजे तक स्विगी इंस्टामार्ट पर चिप्स के 1.76 लाख पैकेट ऑर्डर किए जा चुके थे. यहां तक कि लोगों ने खिचड़ी का ऑर्डर भी दिया था. कंपनी के अनुसार, पूरे भारत में लगभग 12,344 लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9.18 बजे तक खिचड़ी का ऑर्डर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Biryani, New Year Celebration, Swiggy
सालों से लापता हैं फिल्म 'कर्ज' के एक्टर, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, क्या सच में पागलखाने में हैं राज किरण?
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड