
Taco Recipe: क्रिस्पी और टैंगी टैको से शांत करें अपनी भूख, एक बार खाएंगे बार-बार चाहेंगे
4/5
30 min.
- प्रेप टाइम05 min
- कुकिंग टाइम 25 min
- सर्विंग2 लोग
- कैलोरीज़226
- News18Hindi
- Last Updated: November 30, 2020, 6:58 AM IST
टैको रेसिपी (Taco Recipe): इस बार घर पर कुछ अलग स्नैक्स बनाने के लिए तैयार करें आसानी और जल्दी से बनने वाले क्रिस्पी टैको. इसमें डालें राजमा, चूरा किया पनीर और अपनी पसंदीदा सब्जियां. हल्का नींबू का रस, खट्टी क्रीम और ग्रीन टोमैटिलो साल्सा का फ्लेवर देते ही आपके मुंह में पानी आने लगेगा. यह स्वादिष्ट स्टफिंग क्रिस्पी टैको में भरें और अपनी खाने की इच्छाओं को शांत करें. आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में.
टैको बनाने के लिए सामग्री
1/2 लेटिस
2-3 टेबल स्पून खट्टी क्रीम
2 जैलपीनो
2 हरी मिर्च
1 टी स्पून टमाटर प्यूरी
1 लाल प्याज
1/3 शिमला मिर्च
100 ग्राम पनीर
150 ग्राम राजमा
1.5 टेबल स्पून जैतून का तेल
2-3 लहसुन
1 टी स्पून मिर्च पाउडर
1 टी स्पून जीरा पाउडर
2 हरे टमाटर
1.5 टी स्पून काली मिर्च
1 नींबू का रस
2 टेबल स्पून धनिए की पत्ती
50 ग्राम चेदार चीज़
टैको शेल्स
टैको बनाने की विधि
-पैन में जैतून का तेल गर्म कर लें और उसमें शिमला मिर्च, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून लें.
-इस मिश्रण में राजमा डालें और साथ ही चूरा किया हुआ पनीर पैन में डालें.
-इसके बाद जीरा, मिर्च पाउडर डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं.
-इस मिक्सचर में एक छोटा चम्मच टमाटर प्यूरी मिलाएं.
-साथ ही इसमें नमक, शिमला मिर्च, नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं.
-इस मिश्रण में दो हरे टमाटर, 1.5 छोटा चम्मच जैतून का तेल एक बड़ी चुटकी नमक और एक छोटा गुच्चा धनिया मिलाकर साल्सा बना लें.
-तैयार है आपका टैको.
टैको बनाने के लिए सामग्री
1/2 लेटिस
2-3 टेबल स्पून खट्टी क्रीम
2 जैलपीनो
2 हरी मिर्च
1 टी स्पून टमाटर प्यूरी
1 लाल प्याज
1/3 शिमला मिर्च
100 ग्राम पनीर
150 ग्राम राजमा
1.5 टेबल स्पून जैतून का तेल
2-3 लहसुन
1 टी स्पून मिर्च पाउडर
1 टी स्पून जीरा पाउडर
2 हरे टमाटर
1.5 टी स्पून काली मिर्च
1 नींबू का रस
2 टेबल स्पून धनिए की पत्ती
50 ग्राम चेदार चीज़
टैको शेल्स
टैको बनाने की विधि
-पैन में जैतून का तेल गर्म कर लें और उसमें शिमला मिर्च, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून लें.
-इस मिश्रण में राजमा डालें और साथ ही चूरा किया हुआ पनीर पैन में डालें.
-इसके बाद जीरा, मिर्च पाउडर डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं.
-इस मिक्सचर में एक छोटा चम्मच टमाटर प्यूरी मिलाएं.
-साथ ही इसमें नमक, शिमला मिर्च, नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं.
-इस मिश्रण में दो हरे टमाटर, 1.5 छोटा चम्मच जैतून का तेल एक बड़ी चुटकी नमक और एक छोटा गुच्चा धनिया मिलाकर साल्सा बना लें.
-तैयार है आपका टैको.