रिसर्चर्स का मानना है यदि माइक्रो आरएनए-21 के लेवल पर काबू पाया जा सके तो फेफड़े से संबंधित बीमारियों का इलाज आसान हो सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो-Shutterstock.com)
Treatment of Lung Disease will be Easy : आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और वातावरण में बढ़ते प्रदूषण के चलते फेफड़ों से संबंधित बीमारियों को खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में दुनियाभर में इन बीमारियों से बचने के लिए निरंतर शोध भी जारी हैं. इसी फेहरिस्त में साइंटिस्टों ने एक ऐसे सूक्ष्म आरएनए (Ribonucleic acid ) की खोज की है, जिसे निशाना बनाकर या उसे रोककर सीओपीडी (COPD) यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (chronic obstructive pulmonary disease) का नया संभावित आसान इलाज खोजा जा सकता है. रिसर्चर्स ने इस सूक्ष्म आरएनए को माइक्रो आरएनए-21 (Micro RNA-21) नाम दिया है. ऑस्ट्रेलिया के सेंटनेरी यूटीएस सेंटर फार इंफ्लेमेशन (Centenary UTS Centre for Inflammation) के वैज्ञानिकों द्वारा की गई इस स्टडी के नतीजे साइंस एंड ट्रांसलेश्नल (Science Translational Medicine) मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित किए गए हैं. क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों का एक ऐसा रोग (Lung Disease) है, जिसमें मरीज सामान्य रूप से सांस नहीं ले पाता. इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण और स्मोकिंग बताया जाता है.
इसमें फेफड़े में सूजन आ जाती है, जिससे सांस लेना कठिन हो जाता है. इनसे होने वाली बीमारियां दुनियाभर में मौत का तीसरा बड़ा कारण हैं. सीओपीडी बीमारी पहले सबसे ज्यादा चालीस वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में होता था, पर अब इसका असर कम उम्र के बच्चों और युवकों में भी ज्यादा नजर आ रहा है
कैसे हुई स्टडी
रिसर्चर्स ने चूहों पर की गई एक प्री-क्लिनिकल स्टडी में माइक्रो आरएनए-21 (Micro RNA-21) के लेवल को बढ़ा पाया है. इसकी रोकथाम के लिए एंटागोमिर-21 (Antagomir-21) का इस्तेमाल किया गया, जिससे फेफड़े की सूजन कम हो गई और उसके कामकाज की क्षमता में भी वृद्धि हुई. इसके आधार पर रिसर्चर्स का मानना है यदि माइक्रो आरएनए-21 के लेवल पर काबू पाया जा सके या उसकी रोकथाम हो सके, तो फेफड़े से संबंधित बीमारियों (lung diseases) का इलाज आसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
पुरुष भूलकर भी न करें हेल्थ से जुड़ी ये 5 गलतियां, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने
रिसर्चर्स का कहना है कि एंटागोमिर-21 (Antagomir-21) – माइक्रो आरएनए-21 (Micro RNA-21) की अभिव्यक्ति यानी असर को कम करने के साथ ही वायु मार्ग और फेफड़े में मैक्रोफैगस (macrophagous), न्यूट्रोफिल्स (neutrophils) और लिंफोसाइट्स (lymphocytes) जैसे इंफ्लेमेटरी सेल्स (inflammatory sales) की वृद्धि को भी कम करता है. लंग्स साइटोकाइन (lung’s cytokine), जो सूजन से जुड़े रिएक्शन को बढ़ा देता है, उसे भी एंटागोमिर-21 से रोका जा सकता है.
रिसर्च के नतीजों में क्या निकला
इस स्टडी के मेन राइटर और सेंटनेरी यूटीएस सेंटर फार इंफ्लेमेशन (Centenary UTS Centre for Inflammation) के निदेशक प्रोफेसर फिल हंसब्रो (Phil Hansbro) ने बताया कि उनके निष्कर्ष से सीओपीडी के बारे में बिल्कुल नई बातें सामने आई हैं. उनके मुताबिक, वैसे तो माइक्रो आरएनए-21 एक सामान्य मालीक्यूल है, जो इंसानी शरीर की अधिकांश सेल्स में अभिव्यक्त होता है और कई सारी नाजुक जैविक प्रकियाओं (biological processes) को रेगुलेट करता है. लेकिन हमारी रिसर्च का नतीजा ये है कि सीओपीडी मामले में माइक्रो आरएनए-21 का लेवल बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें-
Ginger Water Benefits In Winter: सर्दियों में सेहत और सौंदर्य दोनों को बेहतर बनाने में कारगर है अदरक का पानी
प्रोफेसर फिल हंसब्रो (Phil Hansbro) ने आगे बताया, ‘हम मानते हैं कि कोई ऐसी दवा, जो माइक्रो आरएनए-21 (RNA-21) को रोक सके, वह सीओपीडी के इलाज की दिशा में पूर्णतया नया दृष्टिकोण होगा. यह सीओपीडी को कंट्रोल करने या उसके प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा इलाज से ज्यादा कारगर होगा. उन्होंने बताया कि सीओपीडी के प्रभावी इलाज की सबसे बड़ी बाधा इस बीमारी को सही तरीके से नहीं समझ पाने की रही है. लेकिन हमारी रिसर्च के आंकड़ों से माइक्रो आरएएन-21 के बारे में जो नई जानकारी मिली है, उसके आधार पर मुकाबला करने या बीमारी की रोकथाम के लिए एक नया संभावित इलाज उपलब्ध हो सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health News, Lifestyle