स्टडी से मुताबिक जिन लोगों ने दिनभर में 2-3 कप पी, उनमें स्ट्रोक और डिमेंशिया का जोखिम सबसे कम पाया गया. (फोटो-shutterstock)
Tea-Coffee Health Benefits: अक्सर ये देखने में आया है कि लोग चाय-कॉफी से होने वाले नुकसान के चलते इसके सेवन (Intake) को लेकर सतर्कता बरतने को कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय-कॉफी पीने से बड़ी मानसिक बीमारियों का खतरा भी कम हो सकता है? जी हां, चीन की तिआंजिन मेडिकल यूनिवर्सिटी (Tianjin Medical University) के रिसर्चर्स की स्टडी में ये बात सामने आई है कि चाय-कॉफी की चुस्कियां स्ट्रोक (Stroke) और डिमेंशिया (Dementia) का जोखिम घटा सकती हैं. इस स्टडी को साइंस जर्नल ‘पीएलओएस मेडिसिन (PLOS Medicine)’में प्रकाशित कर किया गया है. तिआंजिन मेडिकल यूनिवर्सिटी (Tianjin Medical University) के रिसर्चर्स द्वारा जारी स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों ने दिनभर में 2-3 कप कॉफी या 3 से 5 कप चाय या फिर दोनों के 4-6 कप पीए, उनमें स्ट्रोक (Stroke) और डिमेंशिया (Dementia) मतलब भूलने की बीमारी का जोखिम सबसे कम पाया गया.
आपको बता दें कि रिसर्चर्स ने 10 से 14 साल की अवधि में 50 से 74 साल के 3.60 लाख प्रतिभागियों पर यह स्टडी की है. स्टडी (Study) में चाय और कॉफी का संतुलित सेवन करने वाले लोगों में डिमेंशिया का 28 फीसदी और आघात का 32 फीसदी कम जोखिम मिला.
रोजाना कितने कप हैं जरूरी?
इससे पहले कुछ स्टडी ये भी बताया जा चुका है कि रोजाना तीन कप कॉफी पीना अल्जाइमर (Alzheimer’s) का खतरा घटा सकता है. हालांकि, एक दिन में छह कप से ज्यादा कॉफी पीने वालों में डिमेंशिया या मस्तिष्क विकारों (dementia or brain disorders) का जोखिम बढ़ भी सकता है.
यह भी पढ़ें- Sugar Craving: मीठी चीजों को देख होती है क्रेविंग तो इस तरह करें कंट्रोल, लंबी उम्र तक रहेंगे फिट
शोधकर्ताओं को प्रतिभागियों की यह जानकारी ब्रिटेन के बायोबैंक (UK Biobank) से मिली, जिसे 2006 से 2014 के बीच किया गया. इस दौरान 5,079 प्रतिभागियों को डिमेंशिया और 10,053 को आघात यानी स्ट्रोक का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Vitamin c benefits on skin: स्किन की हेल्थ के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी, जानिए कारण
क्या है डिमेंशिया?
डिमेंशिया (Dementia) को साधारण भाषा में भूलने की बीमारी कहते हैं, हालांकि ये बीमारी का नाम नहीं है, बल्कि एक बड़े लक्षणों के ग्रुप का नाम है. इसके भूलने के अलावा जो लक्षण होते हैं, वो इस तरह से हैं- नई बातें याद करने में दिक्कत होना, लॉजिक को समझ न पाना, लोगों से मिलने-जुलने में झिझक, इमोशंस को संभालने में दिक्कत, पर्सनैलिटी चेंज आदि. ये सभी लक्षण ब्रेन लॉस (Brain loss) के कारण होते हैं, जिससे लाइफ में हर कदम दिक्कतों को सामना करना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coffee, Health, Health News, Mental health, New Study, Tea
'तारा सिंह' बेटे के लिए पाकिस्तान में मचाएगा गदर! लीक हुई 'Gadar 2' की कहानी; हैरान कर देगी स्टोरी
PHOTOS: बेटे ने जताई इच्छा और पिता ने मंगवा दिया हेलिकॉप्टर, फिर रवाना हुई बारात; पिता-पुत्र की अनोखी कहानी
कहां हैं 'तेरे नाम' वाले सरफराज खान? बने थे सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड; लीजेंड एक्टर के हैं बेटे