Parenting Tips: आमतौर पर बचपन में बच्चों की ज्यादातर हरकतें काफी प्यारी और मासूम होती हैं. वहीं कुछ बच्चों का स्वभाव काफी चंचल भी होता है. ऐसे में बच्चों को घर में रोककर रखना पैरेंट्स के लिए मुश्किल हो जाता है और बच्चे अक्सर पड़ोसियों या दोस्तों के घर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा किसी और के घर जाए, तो उसे कुछ बातें समझाना जरूरी हो जाता है.
जाहिर है बच्चों के घर से बाहर निकलने के बाद माता-पिता हर वक्त बच्चे के साथ नहीं रह सकते हैं. वहीं अच्छे-बुरे के फर्क से अंजान बच्चे हर जगह घर जैसा ही व्यवहार करने लगते हैं. ऐसे में बच्चों की कुछ शैतानियां और गलतियां दूसरों को खराब भी लग सकती हैं. इसलिए किसी दूसरे के घर जाने से पहले बच्चों को कुछ बातें समझाकर आप उन्हें लोगों से बेहतर व्यवहार करने की ट्रेनिंग दे सकते हैं.
रिस्पेक्ट है जरूरी
सबसे पहले बच्चों को बड़ों की रिस्पेक्ट करना सिखाएं. मसलन दूसरों के घर जाने पर बड़ों से नमस्ते करना, सबसे प्यार से बात करना और बड़ों के साथ गलत व्यवहार ना करने की सीख बच्चों को अवश्य देनी चाहिए. वहीं बच्चों को रातों-रात ये चीजें सिखाना असंभव है. इसलिए बचपन से ही बच्चों को ये मैनर्स सिखाने की कोशिश करें.
घर की चीजों से रहें दूर
बच्चे अक्सर अपने घर में अलग-अलग चीजों को खिलौना बनाकर खेलने लगते हैं. हालांकि, दूसरों के घर में ऐसा करने से लोग इरिटेट होने लगते हैं. इसलिए बच्चों को दूसरों के घर पर किसी भी चीज को टच ना करने की सीख दें.
पेट भरा रखें
घर से बाहर निकलने से पहले बच्चों को पेट भर के खाना जरूर खिला दें. जिससे बच्चे पड़ोसियों के यहां खाने की जिद ना करें. साथ बच्चों को समझाएं कि जब कोई प्यार से कुछ खाने को दे, तभी चीजों को खाएं. वरना दूसरों के यहां कुछ भी मांग कर बिल्कुल ना खाएं.
समय का रखें ध्यान
बच्चों को दूसरों के घर जाने के सही समय से अवगत कराएं. बच्चों को बताएं कि सुबह या फिर खाने के समय दूसरों के घर नहीं जाना चाहिए. साथ ही बच्चों के खाने और खेलने का सही समय निर्धारित करना ना भूलें.
आने से पहले पड़ोसियों को बताएं
बिना बताए पड़ोसियों के घर से वापस आना बच्चों की लापरवाही का प्रतीक होता है. इसलिए बच्चों को बता कर ही वापस आने की सीख दें. बच्चे जिसके भी घर खेलने जाएं, तो घर वापस आने से पहले किसी बड़े को बता कर ही आएं. इन्हीं छोटी-छोटी आदतों से बच्चे जिम्मेदार बनते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting