मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहें और मुस्कुराते रहें. Image-Canva
जीजा और साला आपस में बात कर रहे थे.
साला- जीजा जी, मुझे शादी नहीं करनी.
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
जीजा- अरे साले जी कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी.
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
प्राइमरी क्लास में टीचर बच्चों को गणित पढ़ा रहे थे…
टीचर- बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए.
चिंटू- क्यों मान लूं? आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया…
टीचर- अरे मान ले न! मानने में क्या जाता है?
चिंटू- ठीक है सर.
टीचर- हां, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए, तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे?
चिंटू- 20!
टीचर- कैसे?
चिंटू- मान लीजिए ना! मानने में आपका क्या जाता है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle