होम /न्यूज /जीवन शैली /टीचर ने स्टूडेंट से पूछा, Date और तारीख में क्या अंतर है? छात्र का जवाब सुनकर आपकी भी छूट जाएंगी हंसी

टीचर ने स्टूडेंट से पूछा, Date और तारीख में क्या अंतर है? छात्र का जवाब सुनकर आपकी भी छूट जाएंगी हंसी

मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार. Image canva

मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार. Image canva

हमारी सेहत के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है. तनाव भरे माहौल के बीच गुदगुदाने वाला कोई मैसेज या चुटकुला चेहरे पर हंसी ...अधिक पढ़ें

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा- मां, मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि…..!
मां–क्या??
बच्चा-
आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं…?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा….. इतने बड़े तो….तेरा पापा भी नहीं हुए आज तक…!!

Funny Jokes

मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार. Image- canva

महिला ने आदमी को साइकिल से टक्कर मार दी.
आदमी (गुस्से में ) – ब्रेक नहीं मार सकती.
महिला- पूरी की पूरी साइकिल मार दी… अब क्या ब्रेक अलग से मारूं.

यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…

Funny Jokes

मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए- Image- canva

टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के 
साथ

पत्नी: मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति: मैं भी बाबा जी के पास जा रहा हूं.
पत्नी: मुझे मांगने के लिए?
पति: नहीं बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है.

पति-  तुम्हें मालूम नहीं, ज़्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.
पत्नी- ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

fun tadka

एक महिला एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी.

वहां खड़े सज्जन को संदेह हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…

सज्जन व्यक्ति : बहन ये सांड है गाय नहीं. आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…

महिला : भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है..मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं… उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है…


रमेश – मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं…?
मम्मी – केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना…!!!

टीचर – आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो.

रोज तो सिर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी….

छात्रा – वो सिर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया था…!!

Tags: Funny Jokes, Lifestyle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें