मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार. Image canva
एक बच्चे ने अपनी मां से कहा- मां, मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि…..!
मां–क्या??
बच्चा-आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं…?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा….. इतने बड़े तो….तेरा पापा भी नहीं हुए आज तक…!!
महिला ने आदमी को साइकिल से टक्कर मार दी.
आदमी (गुस्से में ) – ब्रेक नहीं मार सकती.
महिला- पूरी की पूरी साइकिल मार दी… अब क्या ब्रेक अलग से मारूं.
यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…
टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ
पत्नी: मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति: मैं भी बाबा जी के पास जा रहा हूं.
पत्नी: मुझे मांगने के लिए?
पति: नहीं बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है.
पति- तुम्हें मालूम नहीं, ज़्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.
पत्नी- ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
एक महिला एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी.
वहां खड़े सज्जन को संदेह हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…
सज्जन व्यक्ति : बहन ये सांड है गाय नहीं. आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…
महिला : भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है..मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं… उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है…
रमेश – मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं…?
मम्मी – केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना…!!!
टीचर – आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो.
रोज तो सिर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी….
छात्रा – वो सिर आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया था…!!
.
Tags: Funny Jokes, Lifestyle