होठों के लिए लिप बाम या वैसलीन इस्तेमाल करें-Image/Canva
Skin care product for men: आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन का खास ख्याल रखने के लिए कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty products) को हमेशा अपने साथ रखती हैं. मगर बिजी शेड्यूल के कारण जहां पुरुषों को स्किन केयर के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है. वहीं कम समय में स्किन केयर करना भी मेंस के लिए काफी मुश्किल टास्क बना जाता है. हालांकि पुरुष अगर चाहें तो कुछ जरूरी चीजों को पास में रखकर अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकते हैं. दरअसल कुछ पुरुष कॉस्मेटिक्स सेलेक्शन में माहिर होते हैं और अपने लिए मार्केट से बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट ही चुन कर लाते हैं. वहीं ज्यादातर पुरुषों को स्किन केयर प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पुरुषों के कुछ एसेंशियल प्रोडक्ट के बारे में, जिनका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
परफेक्ट स्किन केयर के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर और स्क्रब का सेलेक्शन कर सकते हैं. अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो वॉटर या जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर आपके लिए बेस्ट हो सकता है. वहीं ड्राई स्किन के लिए ऑयल बेस्ट मॉइश्चराइजर लगाना बेहतर होता है. इसके अलावा स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा के डेड स्किन सेल्स और डर्ट पार्टिकल्स को रिमूव करके स्किन पर ग्लो लाने में मददगार होता है.
ये भी पढ़ें: स्किन टोन को ध्यान में रखकर ड्रेस सेलेक्ट करें पुरुष, मिलेगा परफेक्ट लुक
पुरुषों को खासकर शेविंग के बाद जलन, खुलजी और रेडनेस से बचने के लिए लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आप अल्कोहल फ्री ऑफ्टरशेव लोशन ट्राई कर सकते हैं. वहीं होठों की ड्रायनेस से छुटकारा पाने और होठों को सॉफ्ट बनाये रखने के लिए लिप बाम या वैसलीन का इस्तेमाल करना बेस्ट रहेगा.
पुरुषों की स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए स्किन केयर में सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाना ना भूलें. वहीं सनस्क्रीन का चुनाव करते समय कम से कम 20 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन ही खरीदें. बेहतर सुरक्षा के लिए आप एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन भी ट्राइ कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से बालों को घर पर ही नेचुरली कर्ल कर सकते हैं पुरुष
बालों का खास ख्याल रखने के लिए किसी हर्बल शैंपू से हफ्ते में दो बार हेयर वॉश जरूर करें. इससे आपके स्कैल्प में गंदगी जमा नहीं होगी. वहीं बालों को सुंदर, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर अप्लाई करना ना भूलें. इसके अलावा बालों को जड़ से मजबूत बनाने और हेल्दी रखने के लिए ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या कैस्टर ऑयल से हेयर मसाज करें.
स्किन केयर के बाद बेस्ट लुक पाने के लिए किसी खास ओकेजन पर आप कंसीलर और हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्किन टोन के अनुसार कंसीलर का इस्तेमाल त्वचा के दाग-धब्बों को छुपाने का काम करता है. वहीं चीक्स, आईब्रोज, नोज और लिप्स के आस-पास हाइलाइटर यूज करके आप अपने फेस को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Fashion, Lifestyle, Men, Skin care
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष