बाथरूम के गंदे टाइल्स को आप आसानी से साफ कर सकते हैं.
How To Clean Bathroom Tiles: घर की सफाई में सबसे कठिन कामों में से एक है बाथरूम की सफाई. खासतौर पर अगर बाथरूम के टाइल्स पर काई जम गई हो. इन्हें हटाने के लिए अगर आप कैमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तो ये साफ तो हो जाएंगे, लेकिन इनकी वजह से आपका महंगा टाइल्स डैमेज हो सकता है. ऐसे में परिवार वालों को बीमारियों से बचाने के लिए आप बाथरूम की सफाई में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन किचन में मौजूज ये चीजें काफी आसानी से आपके बाथरूम को चमकदार बना सकते हैं और वो भी काफी कम समय में. आइए जानते हैं कैसे.
बाथरूम के गंदे टाइल्स को साफ करने का आसान तरीका
नमक का करें इस्तेमाल
अगर आपके टाइल्स पर फफूंद जम गए हैं तो इन्हें हटाने के लिए आप किचन में मौजूद नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आप पहले टाइल्स को धोकर पोछ लें और फिर इन टाइल्स पर अच्छी तरह नमक छिड़क दें. 10 मिनट बाद स्क्रबर से इसे रगड़ें. अगर दाग जिद्दी हैं तो आप रात भर इसी तरह छोड़ दें. सुबह हल्का पानी छिड़कर कर रगड़ दें. टाइल्स चुटकियों में साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें :भीनी भीनी खुशबू से दिनभर महकेंगे आप, घर पर बनाएं अपना पसंदीदा DIY परफ्यूम, स्किन को भी रखेगा सुरक्षित
विनेगर का करें इस्तेमाल
अगर टाइल्स पर धब्बे हो गए है और चिपचिपे हैं तो तो आप बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी व विनेगर बराबर मात्रा में भर दें. अब इसे गंदे टाइल्स पर छिड़कें. फिर 5 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़ दें.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
आप किचन में मौजूद बेकिंग सोडा की मदद से बाथरूम टाइल्स को भी क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़ा स्पंज ले और उस पर बेकिंग सोड़ा को गीलाकर डालें. अब इसकी मदद से टाइल्स को रगड़ दें. अगर दाग को और अच्छी तरह हटाना है तो आप बेकिंग सोडा व विनेगर का पेस्ट बनाकर इन जगहों पर लगा लें. फिर स्क्रबर से रगड़ें. शीशे की तरह दाग साफ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: धनिया की पत्तियों को करना है स्टोर, फॉलो करें बेहद आसान टिप्स, कई दिनों तक बनी रहेंगी फ्रेश
नींबू का इस्तेमाल
बाथरूम की टाइल्स और दीवारों को साफ करने के लिए आप नींबू को काटकर उन जगहों पर रगड़ें जहां जिद्दी दाग है. आप चाहें तो बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर भी सफाई कर सकते हैं. आपका बाथरूम चमक उठेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks