होम /न्यूज /जीवन शैली /बिना धोए कंबल को आसानी से कर सकते हैं साफ, 4 आसान तरीके आएंगे काम, कम मेहनत में होगा क्लीन

बिना धोए कंबल को आसानी से कर सकते हैं साफ, 4 आसान तरीके आएंगे काम, कम मेहनत में होगा क्लीन

कंबल को बिना धोए साफ करने के ट्रिक्स.

कंबल को बिना धोए साफ करने के ट्रिक्स.

Blanket Cleaning Tricks: सर्दियों में कंबल का इस्तेमाल करने के बाद अब इसे साफ कर अगले साल के लिए रखने की बारी है. कंबल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारी भरकम कंबल को कई बार पानी से धोना बेहद मुश्किल काम होता है.
कंबल को धूप में सुखाने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया और नमी खत्म हो जाती है.

Blanket Cleaning Tricks: सर्दियों का मौसम अब विदाई की ओर है और अब घरों में रजाई और कंबलों को दोबारा सुरक्षित रखने का वक्त आ गया है. विंटर में कंबल का काफी उपयोग  किया जाता है. कम वजनी कंबल के साथ ही भारी भरकम कंबल भी घरों में यूज किए जाते हैं. हल्के कंबल को तो आसानी से वॉश कर लिया जाता है, लेकिन भारी भरकम कंबल को धोना काफी मुश्किल काम होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से हैवी कंबल को बिना पानी के आसानी से साफ किया जा सकता है.

कई बार कंबल को पानी से न धो पाने की वजह से लंबे वक्त तक उन्हें क्लीन नहीं किया जाता है जो कि सेहत के लिहाज से भी नुकसानदायक हो सकता है. आप भी अगर इस परेशानी से दो-चार होते रहे हैं तो हम आपको कंबल को बिना पानी का यूज किए साफ करने के 4 सिंपल तरीके बताएंगे. विंटर के बाद कंबल को क्लीन कर रखने में ये तरीके काफी मददगार हो सकते हैं.

कंबल साफ करने के 4 आसान करीके

पहला तरीका
हैवी कंबल को साफ करना हमेशा ही परेशानी भरा काम होता है. इसके लिए आप उसे पहले छत पर किसी मजबूत रस्सी या तार पर डालकर फैला दें. इसके बाद एक डंडा लें और उससे कंबल को झाड़ें. ऐसा करने से कंबल पर काफी वक्त से जम रही धूल निकल जाएगी. कंबल को 5-7 मिनट तक अच्छी तरह से हिट करने से कंबल काफी हद तक साफ हो जाएगा. कंबल को साफ करने से पहले उसका कवर निकालना न भूलें.

इसे भी पढ़ें: काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, आसान ट्रिक्स से करें साफ, चुटकियों में हो जाएगा जर्म्स फ्री

दूसरा तरीका
आप अगर सर्दियों के दौरान हैवी कंबल का प्रयोग करते हैं तो उसकी क्लीनिंग को लेकर अलर्ट रहना जरूरी है. इसके लिए कंबल को समय-समय पर धूप दिखाना जरूरी होता है. कंबल को 15-15 दिनों के अंतराल से 4 से 5 घंटे के लिए धूप जरूर दिखाएं. इससे न सिर्फ कंबल में पनपे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे बल्कि इससे कंबल में मौजूद नमी दूर होने से गंदी स्मैल भी चली जाएगी. इससे कंबल बिना धोए ही क्लीन हो जाएगा.

तीसरा तरीका
कई घरों में कंबल को बिना कवर के इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में कंबल के जल्दी खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर घर में छोटे-छोटे बच्चें हैं तो ये रिस्क और भी बढ़ जाता है. कई बार कंबल पर कोई ड्रिंक, चाय या फिर खाने की चीज भी गिर जाती है जो कंबल को खराब कर सकती है. ऐसे में जरूरी है कि हैवी कंबल पर हमेशा कवर चढ़ाकर रखें. इससे कंबल ज्यादा गंदा नहीं होगा और क्लीनिंग में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें: भीनी भीनी खुशबू से दिनभर महकेंगे आप, घर पर बनाएं अपना पसंदीदा DIY परफ्यूम, स्किन को भी रखेगा सुरक्षित

चौथा तरीका
हैवी कंबल को बिना धोए साफ करने का एक आसान तरीका है उसे गीले कपड़े से साफ करना. कंबल को पहले झटकाएं और फिर उसके बाद जहां भी दाग लगें हों वहां गीले कपड़े का प्रयोग कर उन्हें घिसकर साफ कर लें. ऐसा करने से भारी भरकम कंबल भी आसानी से साफ हो जाएगा.

कंबल साफ करने के लिए आप चारों में से कोई एक तरीका या फिर दो या तीन तरीके भी एक के बाद एक इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका कंबल साफ भी हो जाएगा और लगातार इस्तेमाल करने के चलते इसमें आई स्मैल भी दूर हो जाएगी.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें