होम /न्यूज /जीवन शैली /सेफ्टी के साथ ऐसे करें डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, पार्टनर की तलाश में नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

सेफ्टी के साथ ऐसे करें डेटिंग ऐप का इस्तेमाल, पार्टनर की तलाश में नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

डेटिंग ऐप को फोन के कॉन्टेक्ट, एसएमएस और गैलरी का एक्सेस न दें-Image-Canva

डेटिंग ऐप को फोन के कॉन्टेक्ट, एसएमएस और गैलरी का एक्सेस न दें-Image-Canva

परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश करने के लिए कई लोग डेटिंग ऐप की मदद लेते हैं. मगर डेटिंग ऐप यूज करते समय आपकी कुछ लापरवाही बड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डेटिंग ऐप पर पार्टनर के साथ निजी जानकारी साझा करने से बचें.
पार्टनर से बात करने के लिए डेटिंग ऐप में मौजूद वॉइस चैट का इस्तेमाल करें.

Safety tips for dating apps: इन दिनों डेटिंग ऐप का इस्तेमाल काफी आम हो गया है. कई लोग परफेक्ट जीवनसाथी की तलाश करने के लिए अलग-अलग डेटिंग ऐप की मदद लेते हैं. बेशक डेटिंग ऐप पर आप अपने लिए बेस्ट पार्टनर आसानी से चूज कर सकते हैं. लेकिन अगर आप डेटिंग ऐप (Dating apps) के जरिए पार्टनर सर्च कर रहे हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है.

दरअसल डेटिंग ऐप का इस्तेमाल आसान होने के साथ-साथ काफी रिस्की भी होता है. ऐसे में डेटिंग ऐप यूज करते समय लोग अक्सर कुछ गलतियां कर बैठते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें काफी महंगा पड़ सकता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं डेटिंग ऐप यूज करने के कुछ खास टिप्स, जिन पर फोकस करके आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं.

सिक्योरिटी पर ध्यान दें

कई बार डेटिंग ऐप के जरिए रिलेशनशिप में आने के बाद लोग पार्टनर पर आंख बंद करके विश्वास करना शुरू कर देते हैं. बेशक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भरोसे का होना जरूरी होता है. मगर पार्टनर को अच्छी तरह समझने के बाद ही भरोसा करना बेहतर रहता है. ऐसे में डेटिंग ऐप यूज करते समय किसी भी अंजान शख्स के साथ मोबाइल नम्बर, लोकेशन, बैंक डीटेल्स जैसी पर्सनल जानकारी बिल्कुल शेयर न करें. इससे आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

वॉइस चैट करें

डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश पूरी होने के बाद कुछ लोग बिना देर किए फोन पर बात करना शुरू कर देते हैं. हालांकि डेटिंग ऐप पर पार्टनर के साथ तुरंत मोबाइल नम्बर साझा करना काफी रिस्की हो सकता है. ऐसे में पार्टनर से बात करने के लिए आप डेटिंग ऐप में मौजूद वाइस चैट की मदद ले सकते हैं. वहीं पार्टनर को अच्छी तरह समझने के बाद मोबाइल नम्बर देना सेफ रहता है.

ये भी पढ़ें: क्या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप मानसिक रूप से करता है प्रभावित? इस रिश्ते को यूं बनाएं रखें हेल्दी

सही डेटिंग ऐप का चुनाव करें

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट के अनुसार पॉपुलर डेटिंग ऐप का इस्तेमाल आपके लिए सेफ रहता है. वहीं डेटिंग ऐप को कॉन्टेक्ट, एसएमएस और पिक्चर गैलरी का एक्सेस देने से बचना चाहिए. कुछ डेटिंग ऐप में फेसबुक से लॉग इन करने का भी ऑप्शन होता है.

ऐसे में ऐप को फेसबुक का एक्सेस बिल्कुल न दें. वहीं नई यूजर आईडी बनाकर आप ऐप में लॉग इन कर सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें