रूम में अधिक सामान ना भरें और जहां तक हो सके खाली जगह भी रहने दें. Image : Canva
Decorating Mistakes : कई बार हम अपने छोटे से आशियाने को साफ-सुथरा रखने के लिए दिनभर मेहतन करते हैं लेकिन सफाई के बाद भी घर बेतरतीब या बिखरा-बिखरा सा दिखता है. इस कारण कई बार दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है और समझ नही आता कि इसकी क्या वजह है. ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल होता है कि आखिर घर को क्लीन रखने या व्यवस्थित रखने के लिए क्या किया जाए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर किन गलतियों की वजह से सफाई के बावजूद घर साफ नहीं दिखता है.
इन गलतियों की वजह से घर नहीं दिखता व्यवस्थित
अधिक फर्नीचर का इस्तेमाल
अगर आपने छोटी सी जगह में अधिक फर्नीचर भर लिए हैं तो इसकी वजह से भी घर भरा-भरा और बेतरतरीब लग सकता है. बेहतर होगा अगर आप पुराने फर्नीचर को रीप्लेस करें और ऐसा फर्नीचर रखें जो रूम को क्लीन लुक दे.
वॉल हैंगर पर कपड़े रखना
अगर आप दीवार पर लटके ओपन वॉल पर हैंगर का इस्तेमाल करते हैं और इन पर अपने कपड़ों को टांग कर रखते हैं तो ये रूम को बेतरतीब लुक दे सकता है. बेहतर होगा कि आप अपने कपड़े आदि आलमीरा के अंदर ही रखें.
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन की परफॉर्मेंस लंबे वक्त तक बेहतर बनाए रखने के लिए ध्यान रखें ये बातें
टेबल पर अधिक समान
अगर आप अपने डायनिंग टेबल या ड्रेसिंग टेबल पर अधिक समान निकाल कर रखते हैं तो इस वजह से घर भरा भरा लगता है और व्यवस्थित नहीं लगता.
दरवाजे पर कपड़े रखना
बहुत से घरों में लोग नहाने के बाद तौलिया दरवाजे के ऊपर सूखने के लिए रख देते हैं. लेकिन इसकी वजह से घर भरा-भरा लगता है. आप इन्हें धूप में सुखाएं और सूखने के बाद अलमारी में रखें.
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन की परफॉर्मेंस लंबे वक्त तक बेहतर बनाए रखने के लिए ध्यान रखें ये बातें
कालीन और पर्दे की सफाई
अगर आप महीनों से घर के पर्दों या कालीन का साफ नहीं कर रहे हैं तो इसकी वजह से इनमें बैक्टभ्रिया आदि तो पनपेंगे हीं, बदबू भी हो जाएगी. ये दिखने में भी खराब लगेंगे. ऐसे में आप इन्हें रेग्युलर सफाई जरूर करें.
सोफा या बेड पर ज्यादा तकिया रखना
कई बार रूम डेकोर करने के चक्कर में लोग सोफे और बेड पर तरह तरह के तकिए रखते हैं. लेकिन अगर आप इन्हें व्यवस्थित तरीके से नहीं सजा पा रहे तो ये घर के लुक को खराब ही करेगा.(Disclaimer: इस ले में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks
90 के दशक में टीवी 'क्वीन' कहलाती थीं ये 5 एक्ट्रेस, छोटे पर्दे पर करती थीं राज, जानें अब क्या करती हैं काम
25 साल बाद पर्दे पर वापसी करेगी फेमस एक्ट्रेस? खरीदा 70 करोड़ का घर, पति-बच्चों संग मुंबई हुईं शिफ्ट
भारत में किसका है सबसे महंगा तलाक, क्या आपको पता है? 380 करोड़ रुपये देने के बाद टूटा था रिश्ता