सर्दी में कपड़ों को जर्म्स फ्री रखने के लिए क्लॉथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल बेस्ट है. (Image-Canva)
Tips To Clean Clothes Without Water: सर्दी के मौसम में लोग पानी से दूर रहना ही पसंद करते हैं. मगर घर में रोजमर्रा के काम करते समय लोगों को न चाहते हुए भी पानी में हाथ डालना ही पड़ता है. खासकर कपड़े धोते समय ज्यादातर लोगों को पानी में देर तक रहना पड़ता है. सर्दियों में ठंड से बचने के लिए सभी लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं. जिसके चलते हर रोज घर में काफी सारे कपड़े धोने के लिए निकाले जाते हैं. ऐसे में घंटो पानी में रहकर कपड़े साफ करना किसी बिग चैलेंज से कम नहीं होता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं सर्दियों के कुछ खास क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप पानी को छुए बिना भी कपड़ों को चुटकियों में साफ कर सकते हैं.
सर्दियों में कपड़ों पर अक्सर चीजों का दाग लग जाता है. जिसके चलते आपको साफ कपड़े भी धोने पड़ जाते हैं. ऐसे में कपड़ों को क्लीन करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दाग वाली जगह पर नींबू रब करें और फिर इसे गीले कपड़े से पोंछकर पंखे में सूखने के लिए रख दें. इससे कपड़े पर लगा निशान तुरंत रिमूव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: फ्लावर्स बुके मुरझाने के बाद फूलों को फेकें नहीं बल्कि इस तरह से करें इस्तेमाल
सर्दियों में गर्म कपड़ों को रोज धोने से इनके खराब होने का डर रहता है. वहीं गर्म कपड़े जल्दी गंदे भी नहीं होते हैं. ऐसे में कपड़ों पर जमा धूल हटाने के लिए आप इसे कुछ देर तक धूप में डाल सकते हैं. इससे कपड़े पूरी तरह से डस्ट और बैक्टीरिया फ्री हो जाएंगे. जिससे आप गर्म कपड़ों को बिना किसी परेशानी के कैरी कर सकेंगे.
सर्दी के मौसम में कपड़ों को जर्म्स फ्री रखने के लिए क्लॉथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. ऐसे में आप कपड़ों को धोने की बजाए इन पर सैनिटाइजर स्प्रे कर सकते हैं. जिससे कपड़ों के सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और कपड़ों की स्मैल भी गायब हो जाएगी. ऐसे में आप कपड़ों को बिना धुले भी आसानी से पहन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चावल खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, ऐसे करें असली-नकली चावल की पहचान
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks