शहद में मिलावट होने पर टिशु पेपर हनी को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेता है. (Image-Canva)
Pure and Impure Honey: ज्यादातर लोगों की डेली लाइफ में शहद का इस्तेमाल काफी कॉमन होता है. एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त शहद का सेवन शरीर की कई बीमारियों को दूर करने का काम करता है. तो वहीं स्किन और हेयर केयर के लिए शहद बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट भी साबित होता है. क्या आप असली शहद (Pure honey) की पहचान कर पाते हैं. वहीं असली शहद समझकर कहीं आप बाजार से नकली हनी तो नहीं खरीद लाते हैं.
आजकल मार्केट में शहद भी मिलावट से अछूता नहीं रह गया है. ऐसे में शहद खरीदने वाले ज्यादातर लोग जाने-अंजाने नकली हनी ले आते हैं. जिसका सेवन सेहत के लिए बिल्कुल फायदेमंद नहीं होता है. तो आइए जानते हैं असली और नकली शहद की पहचान करने के टिप्स, जिसे फॉलो करके आप मिलावटी शहद के इस्तेमाल को अवॉयड कर सकते हैं.
शहद की शुद्धता जांचने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच शहद डाल दें. ऐसे में असली शहद गिलास में नीचे जाकर बैठ जाएगा. वहीं शहद में मिलावट होने पर ये पानी में आसानी से घुल जाएगा.
ये भी पढ़ें: च्यवनप्राश में मिलावट जांचना है ? फॉलो करें ये टिप्स, मिनटों में होगी पहचान
शहद को आग में डालकर भी आप असली और नकली हनी का अंदाजा लगा सकते हैं. इसके लिए लकड़ी में रूई लपेट लें. अब इस रूई को शहद में भिगोकर जलती हुई मोमबत्ती के ऊपर रखें. ऐसे में असली शहद तुरंत आग पकड़ लेगा और रूई जलने लगेगी. वहीं शहद में पानी की मिलावट होने पर रूई में जल्दी आग नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें: सरसों के तेल में ऐसे करें मिलावट की पहचान, जानें असली-नकली में अंत
हनी का प्योरिटी टेस्ट करने के लिए टिशु पेपर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए टिशु पेपर पर शहद की कुछ बूंदे गिराएं. ऐसे में नकली शहद टिशु पेपर पर जस का तस रखा रहेगा. वहीं शहद में मिलावट होने पर टिशु पेपर हनी को एब्जॉर्ब कर लेगा.
ब्रेड पर शहद गिराकर भी आप असली और नकली हनी की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए ब्रेड पर शहद डालें. ऐसे में अगर शहद में पानी मिला है तो ब्रेड गीला हो जाएगा. वहीं शुद्ध शहद डालने पर ब्रेड सूखा ही रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!