होम /न्यूज /जीवन शैली /काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, आसान ट्रिक्स से करें साफ, चुटकियों में हो जाएगा जर्म्स फ्री

काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, आसान ट्रिक्स से करें साफ, चुटकियों में हो जाएगा जर्म्स फ्री

ब्लीच की मदद से किचन टॉवल को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं. (Image-Canva)

ब्लीच की मदद से किचन टॉवल को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं. (Image-Canva)

किचन में यूज होने वाला टॉवल अक्सर काला, चिकना और कड़क हो जाता है. ऐसे में नॉर्मल वॉशिंग मेथड से टॉवल को साफ करना बेहद म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

किचन के कपड़े को साफ करने के लिए आप स्टेन क्लीनर की मदद ले सकते हैं.
कपड़े को सॉफ्ट और स्मैल फ्री रखने के लिए आप कास्टिक सोडा यूज कर सकते हैं.

How to Clean Kitchen Towel: किचन को क्लीन करने के लिए ज्यादातर लोग कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. कुकिंग करते समय भी कई लोग हाथ पोछने के लिए कपड़े की मदद लेते हैं. जिसके चलते किचन का टॉवल (Kitchen towel) जल्दी काला, चिकना और कड़क हो जाता है. ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप किचन के कपड़े को एकदम क्लीन कर सकते हैं. इससे आपका टॉवल चुटकियों में सॉफ्ट और जर्म्स फ्री हो जाएगा.

किचन के कपड़े में अक्सर तेल और मसाले के दाग लग जाते हैं. ऐसे में नॉर्मल तरीके से धोने पर कपड़ा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है. वहीं टॉवल में मौजूद जर्म्स आपके किचन को भी अनहाइजीनिक बना देते हैं. तो आइए जानते हैं किचन का टॉवल साफ करने के कुछ आसान टिप्स, जिसे फॉलो करके आप गंदे कपड़े को भी मिनटों में नए जैसा चमका सकते हैं.

गर्म पानी की लें मदद
गंदे और चिकने तौलिए को साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल भी अच्छा ऑप्शन होता है. ऐसे में गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल में किचन के कपड़े को भिगोएं. अब टॉवल को रगड़कर साफ पानी से धो लें. वहीं कपड़े को साफ रखने के लिए हर 2-3 दिन में ये नुस्खा ट्राई करें.

ये भी पढ़ें: मावा असली या नकली? चंद मिनटों में लगाएं पता, लें 6 आसान तरीकों की मदद

डिटर्जेंट से करें साफ
किचन का टॉवल गंदा होने पर आप इसे हार्ड डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं. ऐसे में टॉवल को डिटर्जेंट में अच्छी तरह से धोकर धूप में सूखने के लिए डाल दें. इससे आपका टॉवल क्लीन और जर्म्स फ्री हो जाएगा.

सूती कपड़े का इस्तेमाल करें
किचन में काम करते समय सूती कपड़े का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. सिंथेटिक कपड़ों की तुलना में सूती कपड़ा कम गंदा होता है. वहीं कॉटन क्लोथ को माइक्रोवेव में रखकर भी आप इसके बैक्टीरिया खत्म कर सकते हैं.

स्टेन क्लीनर यूज करें
किचन के कपड़े को साफ करने के लिए आप स्टेन क्लीनर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए टॉवल को स्टेन क्लीनर में भिगोएं. अब 15 मिनट बाद कपड़े को साफ पानी से धोकर सुखा लें.

ये भी पढ़ें: धनिया की पत्तियों को करना है स्टोर, फॉलो करें ये टिप्स, कई दिनों तक रहेंगी फ्रेश

लिक्विड ब्लीच से धोएं
ब्लीच की मदद से भी आप किचन के टॉवल को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए लिक्विड ब्लीच में सोडियम बाइकार्बोनेट मिलाकर कपड़े को भिगो दें. कुछ समय बाद साफ पानी से धोने पर टॉवल बिल्कुल साफ हो जाएगा.

कास्टिक सोडा ट्राई करें
किचन के कपड़े को सॉफ्ट और स्मैल फ्री रखने के लिए आप कास्टिक सोडा यूज कर सकते हैं. इसके लिए पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिक्स करें. अब किचन के टॉवल को इस मिक्सचर में भिगोकर छोड़ दें और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें. इससे कपड़ा तुरंत चमक जाएगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें