होम /न्यूज /जीवन शैली /चश्मे पर पड़ गए हैं स्क्रैच, 4 तरीकों से करें रिमूव, चुटकियों में गायब हो जाएंगे निशान

चश्मे पर पड़ गए हैं स्क्रैच, 4 तरीकों से करें रिमूव, चुटकियों में गायब हो जाएंगे निशान

चश्मे से स्क्रैच हटाने के तरीके-Image-Canva

चश्मे से स्क्रैच हटाने के तरीके-Image-Canva

Eyeglass and Sunglass Cleaning Tips : लगातार चश्मा पहनने से इसमें स्क्रैच लग जाना सामान्य सी बात है. एक बार स्क्रैच पड़ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चश्मे को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा की मदद से भी आप चश्मे पर लगा स्क्रैच रिमूव कर सकते हैं.

How to clean Eyeglasses : चश्मे का इस्तेमाल किसी की जरूरत का हिस्सा होता है. तो बहुत लोग स्टाइलिंग के लिए भी चश्मा पहनना पसंद करते हैं. खासकर घर से बाहर निकलते समय लोग सनग्लास पहनना नहीं भूलते हैं. वहीं ज्यादा यूज के चलते कई बार चश्मे (Eyeglass cleaning) के ग्लासेस पर स्क्रैच पड़ जाते हैं. ऐसे में अगर आपके चश्मे पर भी स्क्रैच आ गए हैं. तो कुछ आसान तरीकों की मदद से आप इन्हें चुटकियों में रिमूव कर सकते हैं.

चश्मे के ग्लासेस पर स्क्रैच आने के कारण कई बार लोगों को सही तरह से दिख नहीं पाता है. ऐसे में तमाम तरीके आजमाने के बाद भी ग्लासेस पर लगा निशान मिटने का नाम नहीं लेता है और आखिर में आपको ना चाहते हुए भी चश्मे को रिटायर करना पड़ जाता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. तो आइए जानते हैं चश्मे पर पड़े निशान मिटाने के आसान टिप्स के बारे में.

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें
टूथपेस्ट की मदद से आप चश्मे पर लगा स्क्रैच आसानी से मिटा सकते हैं. इसके लिए मुलायम साफ कपड़े पर हल्का सा टूथपेस्ट ले लें. अब इसे चश्मे के ग्लासेस पर लगाकर कपड़े से हल्के हाथों से रब करें. ऐसा करने से थोड़ी देर में चश्मे का निशान छूमंतर हो जाएगा और आपका चश्मा नया दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें: शीशे पर लग गया है पानी का दाग, 5 क्लीनिंग टिप्स की लें मदद, मिनटों में चमक जाएगा आपका आइना

बेकिंग सोडा यूज करें
चश्मे का स्क्रैच रिमूव करने के लिए आप बेकिंग सोडा की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चश्मे पर लगाएं और सॉफ्ट क्लॉथ से हल्का रब करते हुए पोंछ दें. इससे चश्मे का निशान धीरे-धीरे रिमूव हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: घर पर करनी है गहनों की साफ-सफाई? ईजी क्लीनिंग हैक्स की लें मदद, 2 मिनट में नए जैसी दिखेगी ज्वेलरी

विंडशीट वॉटर रिपेलेंट की मदद लें
विंडशीट वॉटर रिपेलेंट का इस्तेमाल वैसे तो अमूमन कार के शीशों को चमकाने के लिए किया जाता है. लेकिन चश्मे के ग्लासेस साफ करने के लिए भी आप विंडशीट वॉटर रिपेलेंट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे में विंडशीट वॉटर रिपेलेंट को ग्लासेस पर अप्लाई करें और फिर इसे माइक्रोफाइबर या कॉटन के साफ कपड़े से पोंछ लें. इससे आपके चश्मे का ग्लास बिल्कुल नए जैसा दिखने लगेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें