होम /न्यूज /जीवन शैली /घर पर करनी है गहनों की साफ-सफाई? ईजी क्लीनिंग हैक्स की लें मदद, 2 मिनट में नए जैसी दिखेगी ज्वेलरी

घर पर करनी है गहनों की साफ-सफाई? ईजी क्लीनिंग हैक्स की लें मदद, 2 मिनट में नए जैसी दिखेगी ज्वेलरी

डिश वॉशिंग सोप का इस्तेमाल करके आप सोने के गहनों को सिंपल टिप्स से चमका सकते हैं-Image-Canva

डिश वॉशिंग सोप का इस्तेमाल करके आप सोने के गहनों को सिंपल टिप्स से चमका सकते हैं-Image-Canva

Jewelry Cleaning Tips: बेस्ट लुक कैरी करने के लिए लोग अक्सर ड्रेस से मैचिंग ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं. मगर क्या आप ज् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चांदी के गहनों को चमकाने के लिए आप सिल्वर पॉलिशिंग क्लॉथ की मदद ले सकते हैं.
मोती के गहनों को साफ करने के लिए टिशू पेपर का इस्तेमाल बेस्ट रहता है.

Jewelry Cleaning Tips: ज्वेलरी को साफ रखने के लिए लोग अक्सर समय-समय पर गहनों की सफाई करवाते हैं. वहीं गहनों को चमकदार बनाने के लिए ज्यादातर लोग गहनों की पॉलिशिंग करवाना भी पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप घर पर ही गहनों को साफ (Jewelry cleaning) करना चाहते हैं. तो कुछ आसान तरीकों का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. जिसकी मदद से आप ज्वेलरी को महज 2 मिनट में चमका सकते हैं.

सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, पर्ल और प्लैटिनम की ज्वेलरी आपकी स्टाइलिंग को एन्हॉन्स करने का काम करती है. हालांकि मार्केट में इन ज्वेलरी की पॉलिशिंग काफी कॉस्टली होती है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान ज्वेलरी क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप गहनों को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं.

चांदी के गहने साफ करने के टिप्स
चांदी के गहनों को साफ करने के लिए आप सिल्वर पॉलिशिंग क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे गहनों पर लगी गंदगी आसानी से छूट जाएगी. इसके अलावा आप गहनों को पानी में भिगोकर भी छोड़ सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि सिल्वर ज्वेलरी पर हार्ड चीजों का इस्तेमाल ना करें. वरना इससे गहनों में स्क्रैच आ सकता है.

ये भी पढ़ें: काला और चिकना हो गया है किचन का कपड़ा, आसान ट्रिक्स से करें साफ, चुटकियों में हो जाएगा जर्म्स फ्री

सोने के गहने साफ करने के टिप्स
गोल्ड ज्वेलरी को क्लीन करने के लिए आप डिश वॉशिंग सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में डिश वॉशिंग सोप को गुनगुने पानी में मिक्स करें. अब सोने के गहनों को इस मिक्सचर में भिगोएं और फिर सॉफ्ट ब्रश की मदद से गहनों को रब करें. इसके बाद गहनों को साफ पानी से धो लें और मुलायम कपड़े से पोंछ कर सुखा लें.

प्लैटिनम ज्वेलरी के क्लीनिंग टिप्स
प्लैटिनम ज्वेलरी को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए बिना स्टोन वाली प्लैटिनम ज्वेलरी को डिटर्जेंट के घोल में भिगोकर सॉफ्ट टूथब्रश से रब करें. वहीं स्टोन लगी प्लैटिनम ज्वेलरी को भिगोने की बजाए सिर्फ सॉफ्ट ब्रश से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें: काली और चिकनी हो गई है कड़ाही, 5 तरीकों से करें क्लीन, चुटकियों में चमक जाएगी नए जैसी

पर्ल ज्वेलरी के क्लीनिंग टिप्स
पर्ल यानी मोती को काफी सेंसटिव मेटल्स में गिना जाता है. ऐसे में पर्ल को पानी से धोने की गलती बिल्कुल ना करें. साथ ही पर्ल की ज्वेलरी पर परफ्यूम स्प्रे करने से भी बचें. इससे आपकी ज्वेलरी पीली पड़ सकती है. घर से निकलते समय पर्ल ज्वेलरी कैरी करें और घर आने के तुरंत बाद पर्ल ज्वेलरी को टिशू पेपर से पोंछ कर रख दें.

डायमंड ज्वेलरी के क्लीनिंग टिप्स
हीरे को सबसे हार्ड मेटल माना जाता है. ऐसे में डायमंड ज्वेलरी को क्लीन करने के आप गुनगुने पानी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए गहनों को गुनगुने पानी में भिगो दें और कुछ देर बाद इसे सॉफ्ट ब्रश से रगड़ कर साफ कर लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें