पीतल और तांबे के बर्तनों को क्लीन करने के लिए आप इमली की मदद ले सकते हैं.
How to Clean Worship Utensils: पूजा के दौरान ज्यादातर लोग स्टील, तांबे और पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं हर रोज दिया बत्ती करने के कारण पूजा के बर्तन (Worship utensils) अक्सर काले पड़ जाते हैं. ऐसे में कई तरीके अपनाने के बाद भी बर्तन साफ होने का नाम नहीं लेते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ नेचुरल चीजों की मदद से बर्तनों को मिनटों में नए जैसा बना सकते हैं.
पूजा के बर्तनों को क्लीन करने के लिए लोग नॉर्मल डिशवॉश की मदद लेते हैं. मगर इससे बर्तनों पर लगे काले निशान पूरी तरह से साफ नहीं होते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं पूजा के बर्तनों के कुछ क्लीनिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बर्तनों को आसानी से चमका सकते हैं.
सफेद सिरके का इस्तेमाल करें
पूजा के बर्तनों को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 गिलास पानी में 2 चम्मच सफेद सिरका डालकर उबालें. अब इसमें साबुन एड करें, फिर इस मिक्सचर से पूजा के बर्तनों को धो लें. इससे बर्तन तुरंत चमक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दरवाजे खिड़कियों से आ रही हैं आवाजें, 5 टिप्स को करें फॉलो, बिना कारपेंटर बुलाए ही हो जाएंगे ठीक
इमली की मदद लें
तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पानी में इमली भिगोएं. कुछ देर बाद इमली को मसल कर घोल तैयार कर लें. अब इस घोल को पूजा के बर्तनों पर रब करें और फिर साफ पानी से धो लें. इससे पीतल और तांबे के बर्तन बिल्कुल नए दिखने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन का करते हैं इस्तेमाल, 6 आसान ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, कपड़ों रहेंगे बेदाग और चमकदार
नमक और नींबू ट्राई करें
पूजा के बर्तनों को चमकाने के लिए नमक और नींबू का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए 1 नींबू के रस में ½ चम्मच नमक मिक्स करें. अब इस मिक्सचर को बर्तनों पर अप्लाई करें और कुछ देर तक रब करने के बाद गर्म पानी से बर्तनों को धो लें. इससे पूजा के बर्तन आसानी साफ हो जाएंगे.
बेकिंग पाउडर और डिटर्जेंट
बेकिंग पाउडर और डिटर्जेंट की मदद से भी आप तांबे और पीतल के बर्तनों को चमका सकते हैं. इसके लिए रात में सोने से पहले किसी बर्तन में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का घोल तैयार करें. अब पूजा के बर्तनों को इसमें भिगो दें और सुबह इन्हें स्क्रब करके साफ पानी से धो लें. इससे बर्तन मिनटों में क्लीन हो जाएंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks