आसान टिप्स से बिना मेहनत के चमक उठेगी किचन -(Image Canva)
Make Kitchen Germ Free On Diwali- दिवाली का त्योहार हर कोई मनाना पसंद करता है. सजावट, दिया और लाइटिंग के साथ चारों तरफ उजाला ही उजाला होता है. दिवाली आने में अब बस गिनती के दिन ही बचे हैं, ऐसे में घर की साफ-सफाई एक बड़ा सिरदर्द है, खासकर वर्किंग कपल्स के लिए. हमेशा बिजी रहने वाले लोग कुछ ऐसे शॉर्टकट चाहते हैं, जिससे उनका काम आसान हो जाए और दिवाली की सफाई भी हो जाए. सफाई में सबसे ज्यादा समय किचन में लगता है. सामान्य तौर पर देखा जाए तो किचन को साफ करने में पूरा एक दिन लगता है, लेकिन यहां बताए जा रहे आसान टिप्स की मदद ली जाए तो पूरा दिन नहीं बल्कि कुछ ही घंटों में किचन को चमकाया जा सकता है.
किचन गैस की सफाई
किचन में ये ऐसा एप्लायंसेस है जो फेस्टिविटी के दौरान सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. इसलिए ये गंदा भी सबसे ज्यादा होता है. क्लीनिंग एजेंट का स्प्रे कर इसे एक गीले कपड़े या स्पंज की मदद से साफ किया जा सकता है. कड़े दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग किया जा सकता है. बर्नर के बंद छेदों को खोलने के लिए पिन का उपयोग किया जा सकता है.
किचन चिमनी
किचन में सबकी नजरों में आने वाली चिमनी ही होती है. किचन में ऑयल और धुएं का सबसे ज्यादा सामना चिमनी ही करती है. विनेगर और पानी या नींबू और सोडा के मिश्रण का उपयोग कर इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. अंदर की प्लेट या जाली को बाहर निकालकर गर्म पानी से धोने पर बंद छेद आसानी से खुल जाते हैं.
किचन सिंक
सिंक को रोज पानी और साबुन से धोने से गंदगी तो साफ हो सकती है लेकिन जर्म्स और बैक्टीरिया नहीं मरते. पहले सिंक को हल्के डिटर्जेंट और पानी से गीला करें. अब इसे अच्छी तरह से रगड़ें और सूखे कपड़े से पोंछ दें. इसके बाद अब आधा कप बेकिंग सोडा और एक कप विनेगर का मिश्रण बनाकर इस पर डालें. इसके बाद ड्रेन में गर्म पानी डाल दें. अंत में आधा कप नींबू का रस पानी में मिलाकर डालने से सारी बदबू निकल जाएगी.
किचन कैबिनेट
लिक्विड डिटर्जेंट और सॉफ्ट कपड़े के साथ कैबिनेट को साफ किया जा सकता है. कैबिनेट पर कई बार ऑयल और डस्ट चिपकने से कड़े दाग बन जाते हैं. इन्हें अच्छी तरह से साफ करने के लिए स्टेन रिमूवर एजेंट का सहारा लिया जा सकता है. इससे मेहनत कम लगेगी और सफाई भी अच्छे से होगी.
इसे भी पढ़ें: दिवाली के अगले दिन होती है राजा बलि की पूजा, जानें बलि प्रतिपदा का महत्व
किचन काउंटर टॉप
किचन में काउंटर टॉप ऐसी जगह होती है जिसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है और धूल भी सबसे ज्यादा यहीं पर होती है. ज्यादातर काउंटर टॉप ग्रेनाइट और मार्बल से बने होते हैं, ऐसे में स्ट्रॉन्ग एसिड जैसे विनेगर और नींबू या अमोनिया जैसे ब्लीचिंग एजेंट का उपयोग करने से इनकी चमक जा सकती है और खराब हो सकते हैं. काउंटर टॉप को साफ करने के लिए माइल्ड डिश वॉशिंग सोप को गर्म पानी के साथ लगाएं और एक सॉफ्ट कपड़े से इसे हल्के हाथों से साफ करें.
रेफ्रिजरेटर
फ्रिज को डेली साफ करना आसान नहीं होता, लेकिन इसे महीने में कम से कम एक बार साफ जरूर करना चाहिए. फ्रिज की सफाई करने से पहले इसे पूरी तरह से खाली करना जरूरी है. माइल्ड डिटर्जेंट और वार्म वाटर से इसे साफ करना चाहिए. कड़े धब्बों को हटाने के लिए विनेगर और पानी का उपयोग किया जा सकता है. रिमूवेबल पार्ट को अलग से धोना चाहिए. फ्रिज को सूखे कपड़े से अच्छी तरह सुखाने के बाद ही इसमें दोबारा सामान रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले यूं करें मंदिर और मूर्तियों की सफाई, मिलेगा जप-तप जितना फल
किचन फ्लोर्स
फ्लोर्स को वैसे तो डेली क्लीन किया जाना चाहिए. लेकिन दिवाली पर इसकी खास सफाई की जानी चाहिए. सबसे झाड़ू से फ्लोर को साफ करें, अगर वैक्यूम क्लीनर है तो इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. डिटर्जेंट या विनेगर डालकर फ्लोर को धोना चाहिए. फ्लोर को पूरी तरह से सूखने के बाद ही उपयोग करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cleaning, Diwali, Lifestyle, Tips and Tricks