होम /न्यूज /जीवन शैली /दिल्ली के बटरफ्लाई पार्क में देख सकते हैं हजारों रंग-बिरंगी तितलियां, याद आ जाएगा बचपन

दिल्ली के बटरफ्लाई पार्क में देख सकते हैं हजारों रंग-बिरंगी तितलियां, याद आ जाएगा बचपन

इस पार्क में आपको मनमोहक नजारे दिखेंगे. (Image-Canva)

इस पार्क में आपको मनमोहक नजारे दिखेंगे. (Image-Canva)

एक लंबे अरसे के बाद राजधानी दिल्ली में बटरफ्लाई पार्क बना है. आप जब भी दिल्ली जाएं तो इस पार्क में जरूर जाएं. यहां बचपन ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

इस पार्क में तुलसी, आंवला और पीपल जैसे बहुत से पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
बटरफ्लाई पार्क में आप फैमिली के साथ पहुंचकर अच्छा समय बिता सकते हैं.

Delhi Butterfly Park: तितलियां देखकर हर कोई अच्छा महसूस करता है. तितली देखने में प्यारी और रंग-बिरंगी होती हैं. बचपन में आपने भी तितलियां पकड़ने के लिए खूब भागदौड़ की होगी. अधिकतर लोग तितलियों को देखने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहते. अब शहरों में तितलियां कम दिखती हैं. हालांकि रंग बिरंगी तितलियों को अब देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली में देखना आसान होगा. दिल्ली में बना बटरफ्लाई पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अगर आप भी रंग बिरंगी तितलियों को देखना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं.

ये हैं बटरफ्लाई पार्क की खासियत
दिल्ली में स्थित बटरफ्लाई पार्क पर्यटकों को काफी पसंद आने वाला है. यहां कई सुविधाएं भी दी गई हैं. इस पार्क की जान ही यहां की रंग-बिरंगी तितलियां हैं. इसके अलावा यहां फव्वारे भी हैं, जो बच्चों को काफी अच्छे लगेंगे. तितली पार्क में कई औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट की नैचुरल ब्यूटी बना देगी दीवाना, फेमस हैं वॉटरफॉल्स

तितलियों की अनगिनत प्रजातियां
भारत से विलुप्त हो चुकी तितलियों की प्रजातियां भी यहां देखने को मिलेंगी. इसमें चित्तीदार तोता, सामान्य कैस्टर, बाल्का तोता, प्लेन टाइगर, कॉमन ग्लास यलो, डेनेड एगफ्लाई जैसी प्रजातियां शामिल हैं. 

जगह, समय, और रास्ता
दिल्ली में तितली पार्क असोला में बनाया गया है. यहां आने का समय सुबह के 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच का है. अगर आप मेट्रो से आ रहे हैं तो लोकेशन पर आसानी से पहुंचा जा सकता है. तितली पार्क में एंट्री टिकट की कीमत लगभग 20 रुपए से 30 रुपये है. तितली पार्क पहुंचने के लिए महरौली से बदरपुर होते हुए तुगलकाबाद से भी पहुंच सकते हैं. इसके अलावा हुडा सिटी सेंटर मेट्रो से भी महरौली जाना आसान है. आप छतरपुर मन्दिर से कैब भी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Delhi Tour, Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें