होम /न्यूज /जीवन शैली /अमृत उद्यान के फूलों को देखकर खुश हो जाएगा दिल, नहीं हटेंगी आपकी नज़रें, विजिट को ऐसे बनाएं यादगार

अमृत उद्यान के फूलों को देखकर खुश हो जाएगा दिल, नहीं हटेंगी आपकी नज़रें, विजिट को ऐसे बनाएं यादगार

अमृत उद्यान विजिट से पहले जान लें ज़रूरी बातें.

अमृत उद्यान विजिट से पहले जान लें ज़रूरी बातें.

Amrit Udyan Visit: राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान को 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. आप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमृत उद्यान को आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक खोला गया है.
इन दिनों में हर सोमवार को अमृत उद्यान को आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा.

Amrit Udyan Visit: राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान (Amrit Udyan) को 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. यहां आकर आम जनता फूलों के खूबसूरत और यूनिक बगीचों का नजारा ले सकती है. यहां 100 से ज्यादा गुलाब की किस्मों को भी देखा जा सकता है. जो भी एक बार उद्यान की विजिट कर लेता है वो हमेशा के लिए कुछ यादें संजोकर रख लेता है. आम लोगों के लिए 26 मार्च तक अमृत उद्यान विजिट करने का मौका है. बता दें कि पूर्व में इसे मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. हाल ही में इसका नाम बदला गया है और अमृत उद्यान कर दिया गया है. लगभग 15 एकड़ में उद्यान फैला हुआ है और यहां हमेशा वातावरण में फूलों की खुशबू महकती रहती है.

आप अगर इस बार अमृत उद्यान की विजिट का प्लान बना रहे हैं तो इसके पहले कुछ जरूरी बातें आपके लिए जानना ज़रूरी हैं, जिससे आपकी ये विजिट यादगार और आरामदायक बन सके. इनमें टिकट बुकिंग, एंट्री टाइमिंग, अमृत गार्डन पहुंचने का रूट आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR के फेमस सूरजकुंड मेले की हुई शुरुआत, पार्किंग स्लॉट से लेकर टिकट बुकिंग तक जान लें सबकुछ

इन दिनों में बंद रहेगा उद्यान
अमृत उद्यान को वैसे तो आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक के लिए खोल दिया गया है लेकिन इन दिनों में ये जानना भी जरूरी है कि किस-किस दिन गार्डन में विजिट नहीं किया जा सकता है. बता दें कि हर सोमवार को अमृत उद्यान को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा उद्यान 8 मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा. अमृत उद्यान चार हिस्सों में बंटा हुआ है और हर हिस्से की अपनी खासियत है.

एंट्री मुफ्त, ऑनलाइन करा सकते हैं बुकिंग
अमृत उद्यान में विजिट के लिए आम जनता को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं चुकाना होगा. उद्यान में एंट्री के लिए बुकिंग कराना अनिवार्य है. इसे ऑन द स्पॉट या ऑनलाइन दोनों तरह से कराया जा सकता है. आप अगर ऑन द स्पॉट बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए गेट पर ही कियोस्क लगाया गया है जिस पर आप बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी विजिट को ज्यादा सुविधाजनक बनाना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन भी खुला है.

ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप अपना स्लॉट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर बुक कर सकते हैं. एक नंबर से एक ही बुकिंग की जा सकती है. सिंगल बुकिंग में अधिकतम 30 विजिटर्स को शामिल किया जा सकता है. अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है, वहीं इसके लिए एंट्री शाम 4 बजे तक दी जाती है.

इसे भी पढ़ें: सफर पर जाते समय साथ रखें खाने की ये चीजें, ट्रिप में लग जाएगा हेल्थ और टेस्ट का डबल डोज

इस तरह पहुंच सकते हैं अमृत उद्यान

मेट्रो: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन केंद्रीय सचिवालय है. रेल भवन की तरफ बाहर निकलकर उद्यान के गेट नंबर 35 तक वॉककर पहुंचा जा सकता है.

बस: आप अगर बस से राष्ट्रपति भवन पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए भी काफी विकल्प मौजूद हैं. यहां पहुंचने के लिए बसें केंद्रीय टर्निमल तक जाती हैं.

ट्रेन: अमृत उद्यान पहुंचने के लिए अगर आप ट्रेन का चुनाव करते हैं तोइसके लिए 64090 EMU का सफर कर सकते हैं. ये ट्रेन हजरत निज़ामुद्दीन से चलती है और सर्किल घूमकर वापस यहीं स्टाप लेती है.

Tags: Delhi, Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें