दुबई घूमने का प्लान है ? वीजा संबंधी जानकारी.-कैनवा
Traveling To Dubai- दुबई घूमना कौन पसंद नहीं करता है लेकिन कुछ लोग सिर्फ दस्तावेजी उलझनों की वजह से बाहर के देशों में घूमने जाने से बचते हैं. कोविड आने के बाद से डॉक्यूमेंटेशन को लेकर मऔर ज्यादा सख्ती देखने को मिल रही है. लेकिन घूमने का सपना पूरा करने के लिए अब इन चीजों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर दुबई जाने का प्लान बना ही लिया है और यह जानना चाहते हैं कि वहां के वीजा संबंधी क्या-क्या नियमों का पालन करना पड़ता है तो हम आपको इस बारे में बताएंगे. अब दुबई घूमना बहुत आसान हो गया है. 15 सितंबर तक 18 साल से कम उम्र के पर्यटक अगर अपने मां और पिता के साथ जा रहे हैं तो उन्हें वीजा फीस से राहत मिल सकती है. तो आइए जानते हैं वीजा से जुड़ी सारी जानकारी. साथ ही इसे अप्लाई करने के तरीके के बारे में भी जानें.
इसे भी पढ़ें: नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस
वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें?
दुबई का वीजा प्राप्त करने के लिए दुबई वीजा की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और दो घंटे में ही वीजा मिल सकता है, लेकिन निम्न जरूरतों का जरूर ध्यान रखें.
-सबसे पहले यह जानें कि कौन सा वीजा आपको चाहिए, विजिट वीजा, टूरिस्ट वीजा या ट्रांसिट वीजा.
-अपना पासपोर्ट जो कि वापस आने के 6 महीने बाद तक वैलिड हो, रंग बिरंगी पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो का बैकग्राउंड सफेद हो इस बात का भी ध्यान रखें, स्केन्ड फोटो, साइन, एप्लीकेशन फॉर्म, वीजा फीस जैसे जरूरी कागजात तैयार रखें.
ये भी पढ़ें: आपने भी करवाया है हेयर एक्सटेंशन तो ऐसे करें इसकी देखभाल
-इसके साथ ही कुछ सपोर्टिंग दस्तावेज जैसे जाने का कारण, होटल बुकिंग, वापस आने की टिकट, इनकम टैक्स रिटर्न की फोटोकॉपी, एफडी के रूप में 5 लाख की राशि आदि साथ रखें.
-अगर महिला अकेली जा रही है तो पिता या पति से एनओसी लें.
-अब ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई कर दें. इसमें केवल कुछ ही सिंपल स्टेप्स शामिल होते हैं जो आसानी से पूरे किए जा सकते हैं.
कुछ अन्य टिप्स
-सारे डॉक्यूमेंट्स की जरूरतों को डबल चेक कर लें.
-थोड़ी एक्स्ट्रा रिसर्च कर लें.
-जितना ज्यादा हो सकता है उतने ज्यादा सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को साथ रखें.
-अब पूरी तरह से दुबई जाने के लिए तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Travellers, Lifestyle, Tour and Travels