होम /न्यूज /जीवन शैली /Travel Tips: प्लेन में ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, हैप्पी बन जाएगी जर्नी

Travel Tips: प्लेन में ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, हैप्पी बन जाएगी जर्नी

हवाई जहाज में यात्रा करते समय बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. (Image-Canva)

हवाई जहाज में यात्रा करते समय बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. (Image-Canva)

कुछ लोग फ्लाइट में ट्रैवल करने के बेहद शौकीन होते हैं. वहीं प्लेन में बैठने की एक्साइटमेंट में ज्यादातर लोग कुछ सेफ्टी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एयरोप्लेन में ट्रैवलिंग के दौरान फुल साइज कपड़े पहनना बेहतर रहता है.
विंडो सीट पर बैठने के बाद आपको खिड़की टच करने से बचना चाहिए.

Flight Traveling Safety Tips: प्लेन में ट्रैवल करना कई लोगों को बेहद पसंद होता है. बेशक हवाई जहाज का सफर अपने आप में काफी रोमांचक और यादगार होता है. मगर फ्लाइट में ट्रैवल करने के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. इसलिए हवाई जहाज में बैठते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है. हाल ही में फ्लाइट अटेंडेंट टॉमी सिमाटो ने प्लेन में यात्रा करने से संबंधित कुछ सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं. टॉमी एक फेमस टिक टॉक यूजर भी हैं. जिसके चलते टॉमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो आइए जानते हैं टॉमी के अनुसार प्लेन ट्रैवलिंग के दौरान किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है.

कपड़ों पर दें ध्यान
हवाई जहाज में यात्रा करते समय कुछ लोग स्मार्ट दिखने के लिए शॉर्ट्स कैरी कर लेते हैं. मगर प्लेन की सीट पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री नहीं होती हैं. ऐसे में घुटनों से छोटी ड्रेस कैरी करने पर आप स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का शिकार हो सकते हैं. इसलिए प्लेन में ट्रैवल करने के दौरान फुल साइज कपड़े पहनना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों के लिए ‘जन्नत’ हैं ये 4 डेस्टिनेशंस

विंडो से बनाएं दूरी
ट्रेन हो या प्लेन, कुछ लोगों को विंडो सीट पर बैठना बेहद पसंद होता है. वहीं प्लेन में कई लोग खिड़की से टेक लगाकर सो भी जाते हैं. मगर प्लेन की खिड़कियों को आपसे पहले भी कई लोग टच कर चुके होते हैं. जिससे विंडो पर काफी बैक्टीरिया और जर्म्स आ जाते हैं. इसलिए प्लेन में सफर करते समय आपको विंडो छूने से भी बचना चाहिए.

वॉशरूम का करें इस्तेमाल
प्लेन में वॉशरूम यूज करने के बाद कुछ लोग नॉर्मल फ्लश करके बाहर आ जाते हैं. जिससे आपके हाथ भी बैक्टीरिया युक्त हो जाते हैं. इसलिए हवाई जहाज में डॉयरेक्ट हाथों से फ्लश करने की बजाए वॉशरूम में मौजूद टिशू या नैपकीन का इस्तेमाल करें. इससे आपके हाथ सेफ और जर्म्स फ्री रहेंगे.

ये भी पढ़ें: त्योहार पर ज़रूर करें इन फेमस डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर

पानी पीते रहें
कई बार प्लेन में बैठने की एक्साइटमेंट में ज्यादातर लोग पानी पीना अवॉयड कर देते हैं. मगर प्लेन में सफर के दौरान बॉडी को हाईड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. इसलिए हवाई जहाज में यात्रा करते समय हर थोड़ी देर पर पानी पीते रहें. जिससे आप स्ट्रेस फ्री और कम्फर्टेबल महसूस करेंगे.

स्टाफ से मांगें मदद
प्लेन में बैठने के बाद कई पैसेंजर अपने शर्मीले स्वभाव के कारण फ्लाइट अटेंडेंट से बात करने से कतराते हैं. मगर ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए सफर के दौरान बीमार महसूस करने, भूख या प्यास लगने के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी आने पर तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट से संपर्क करें और उनसे सहायता मांगने में बिल्कुल संकोच न करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें