लोनावला का डेला रिसोर्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी मशहूर है-Image-Canva
Best location for destination wedding: सर्दियां आते ही शादियों के सीजन का भी आगाज होने लगता है. ऐसे में सभी जोड़े अपनी वेडिंग को खास और यादगार बनाने की ख्वाहिश रखते हैं. वैसे तो शादी को लेकर लोगों के कई अरमान होते हैं. मगर किसी शानदार लोकेशन पर वेडिंग प्लान करना ज्यादातर लोगों का सपना होता है. ऐसे में अगर आप भी ड्रीम डेस्टिनेशन (Dream destination) पर शादी करने की तमन्ना रखते हैं तो कुछ खूबसरत जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है.
शादी हर किसी की जिंदगी के सुंदर पलों में से एक होती है. ऐसे में वेडिंग को स्पेशल बनाने के लिए लोग बहुत सारी प्लानिंग करते हैं. वहीं डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते ट्रेंड के कारण कई लोग शादी के लिए बेहतर जगहों की तलाश में रहते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की कुछ खास जगहों के नाम, जहां पर शादी प्लान करके आप नए रिश्ते की खूबसूरत शुरूआत कर सकते हैं.
आनंद स्पा रिसोर्ट
उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित आनंद स्पा रिसोर्ट इंटीमेट शादियों के लिए काफी फेमस है. इस लग्जरी रिसोर्ट में आप न सिर्फ पार्टनर के साथ शादी को जमकर एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि शादी के बाद मेहमानों की थकान उतारने के लिए शानदार स्पा थेरेपी भी ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देश की इन जगहों पर दिखता है प्रकृति और इतिहास का संगम, सर्दियों में उमड़ते हैं सैलानी
द ओबेरॉय सेसिल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. ऐसे में शिमला के आलीशान वेडिंग स्पॉट द ओबेरॉय सेसिल में शादी प्लान करके आप बेस्ट लोकेशन का चुनाव कर सकते हैं. हालांकि आप इस शादी में ज्यादा मेहमानों को नहीं बुला सकते हैं. मगर सेडार गार्डन और बर्फ के पहाड़ों से घिरा ये पैलेस आपकी वेडिंग को परफेक्ट लुक दे सकता है.
डेला रिसोर्ट
महाराष्ट्र के लोनावला हिल स्टेशन पर मौजूद डेला रिसोर्ट भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी मशहूर है. जहां लोनावना की खूबसूरती आपकी शादी में चार चांद लगा सकती है. वहीं डेला रिसोर्ट में आप ब्यूटीफुल पिक्चर सेटिंग के साथ स्टेट ऑफ द आर्ट फेसिलिटीज को एन्जॉय कर वेडिंग को यादगार बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: समय की गति को दर्शाता है कोणार्क सूर्य मंदिर, जानें इससे जुड़ी अनोखी बातें
बलरामपुर हाउस
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित बलरामपुर हाउस का सेलेक्शन भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. खासकर शाही शादी का शौक रखने वाले कपल्स के लिए बलरामपुर हाउस में वेडिंग ऑर्गेनाइज करना बेस्ट होता है. यहां का रॉयल पैलेस आपकी शादी को अमेजिंग लुक दे सकता है.
ग्लेनबर्न टी एस्टेट
चाय के बागान और हिमालय की खूबसूरती का दीदार करने के लिए आप पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शादी प्लान कर सकते हैं. यहां मौजूद ग्लेनबर्ग टी एस्टेट से हिमालय की कंचनजंगा रेंज काफी खूबसूरत नजर आती है. मगर इस जगह पर महज 20 गेस्ट ही रुक सकते हैं. ऐसे में छोटी गेस्ट लिस्ट होने पर आप शादी के लिए ग्लेनबर्ग टी एस्टेट का चुनाव कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel