होम /न्यूज /जीवन शैली /फैमिली के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है कलिम्पोंग, यहां के 3 टूरिस्ट प्लेस कर देंगे हैरान

फैमिली के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है कलिम्पोंग, यहां के 3 टूरिस्ट प्लेस कर देंगे हैरान

कलिम्पोंग में घूमने की कई खूबसूरत जगह हैं. (image-canva)

कलिम्पोंग में घूमने की कई खूबसूरत जगह हैं. (image-canva)

अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ कम भीड़भाड़ वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए कलिम्पोंग हिल स्टेशन जाना बेस्ट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मॉर्गन हाउस को भारत के सबसे हॉन्टेड होटल्स में से एक माना जाता है.
डरपिन दारा हिल को कलिम्पोंग का सबसे मनमोहक स्थान माना जाता है.

Best Tourist Places in Kalimpong : हम सभी अपने काम से थककर छुट्टियों और वेकेशंस का इंतजार करते रहते हैं ताकि इस जिंदगी की भागदौड़ से कुछ दिन सारे स्ट्रेस भूलकर सुकून के पल बिता सकें. ऐसे में अगर आप कम भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप कलिम्पोंग घूमने का प्लान बना सकते हैं. कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल में मौजूद एक हिल स्टेशन है, जो खूबसूरत नजारे, बौद्ध मठों और तिब्बती हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है. यहां भूटानी राजाओं का शासन हुआ करता था. प्राचीन बौद्ध मठ, सदियों पुराने चर्च और धार्मिक मंदिर यहां की शोभा बढ़ाते हैं. 1250 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ कलिम्पोंग पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वी भारत में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां से आप घाटियां, नदियां और गावों के खूबसूरत नज़ारे देख सकते है यहां घूमने के कई टूरिस्ट प्लेस हैं, जिन्हें आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए आइये जानते हैं, कलिम्पोंग में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस.

ये भी पढ़ें: प्राचीन भारत से रूबरू होना चाहते हैं तो इन गांवों का करें रुख, जानें इनकी खासियत

डरपिन दारा हिल
कलिम्पोंग शहर के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस में से एक डरपिन दारा हिल है. यहां कम्पिलोंग के साथ-साथ तीस्ता नदी और इसकी घाटियों के सुंदर नजरों का आनंद उठा सकते हैं. यहां बर्फ से ढकी हिमालय पर्वत माला टूरिस्ट के लिए अट्रैक्शन का सेंटर है. डरपिन दारा हिल में एक गोल्फ कोर्स, ज़ंग ढोक पलक मठ और प्रसिद्ध वनस्पति उद्यान है जो इसे और ज्यादा सुंदर बनाते है. यह कलिम्पोंग की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस माना जाता है.

थारपा चोलिंग मठ कलिम्पोंग
कलिम्पोंग बौद्ध धर्म का धार्मिक सेंटर है, जहां ज्यादातर पुराने मठ और धार्मिक मंदिर देखे जा सकते हैं. 1912 में स्थापित थारपा चोलिंग मठ कई प्राचीन शास्त्रों और साहित्य कार्यों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां का शांत और सकारात्मक वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

ये भी पढ़ें: छुट्टियां खत्म होने से पहले फैमिली के साथ घूम आएं ये खूबसूरत डेस्टिनेशंस

मॉर्गन हाउस कलिम्पोंग
यह एक काफी पुराना ब्रिटिश बंगला है, जो न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास है. यह ब्रिटिश बंगला अपनी सुंदर वास्तुकला और आसपास के पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है. मार्बल हाउस में कुछ असामान्य घटना घटने से इसे भारत की सबसे होंटेड होटल्स में शामिल किया गया है इसके बावजूद भी भारी भीड़ में यहां टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.

Tags: Lifestyle, Tourist Places, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें