जनवरी में तमिलनाडु की ये जगहें जन्नत से कम नहीं लगतीं. Image : Canva
Best Places to Visit Tamil Nadu in January : दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में वैसे तो सालोंभर यहां सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिलता है, लेकिन जनवरी के महीने में यहां के कई डेस्टिनेशन पर खासा भीड़ देखने को मिलती है. न्यू ईयर पर लाखों देसी और विदेशी सैलानी यहां घूमने और सेलिब्रेशन के लिए पहुंचते हैं. जनवरी के महीने में यहां का मौसम काफी सुहाना होता है और इसके चलते सैलानी और भी अधिक संख्या में यहां आना पसंद करते हैं. खासतौर पर जिन लोगों को ठंड पसंद नहीं है. उनके लिए ये जगह वाकई कमाल की है. तो आइए जानते हैं कि आप नए साल में तमिलनाडु में कहां घूम सकते हैं.
मरीना बीच
तमिलनाडु के सबसे अधिक लोकप्रिय जगहों में से एक है यहां का मरीना बीच. जी हां, दरअसल ये भारत का सबसे बड़ा समुद्री तट माना जाता है. यहां पहली जनवरी को शाम होते ही लाखों सैलानी एन्जॉय करने के लिए पहुंचते हैं और समुद्री लहरों के साथ एन्जॉय करते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, सफर रहेगा मजेदार
कोडाइकनाल
कोडाइकनाल भी तमिलनाडु के सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है, जो समुद्र तल से लगभग 7 हज़ार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसे ‘वनों का उपहार’ भी कहा जाता है. इसे ‘हिल स्टेशन की राजकुमारी’ के नाम से भी जानते हैं. यहां आप तरह तरह के एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
यरकौड
कोयंबटूर से लगभग 190 किमी की दूरी पर स्थित यरकौड एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे यहां के लोग जन्नत का घर मानते हैं. अगर आप तमिलनाडु में सूर्यास्त और सूर्योदय की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो यहां हजारों व्यू पॉइंट्स हैं, जहां आप फोटोग्राफी करने पहुंच सकते हैं.
येलागिरी
समुद्र तल से लगभग 1000 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित येलागिरी हसीन वादियों के लिए जाना जाता है. यहां जलगामपरई फॉल्स, गुलाब के बगीचे और सीनिक ब्यूटी सैलानियों को काफी आकर्षित करते हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्मों की तरह बर्फबारी देखने का है मन? सर्दियों में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
अन्य जगहें
आप तमिलनाडु में तिरुनेलवेली, ऊटी, कन्याकुमारी, कांचीपुरम और मदुरई जैसे फेमस जगहों पर भी जनवरी के महीने में घूमने जा सकते हैं और वेकेशन को यादगार बना सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tamilnadu, Travel
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम