होम /न्यूज /जीवन शैली /एक ‘बैग’ के साथ भी कर सकते हैं ट्रैवलिंग, पैकिंग के दौरान अपनाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

एक ‘बैग’ के साथ भी कर सकते हैं ट्रैवलिंग, पैकिंग के दौरान अपनाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

ट्रैवलिंग के लिए पहले एक रियलिस्टिक प्‍लान बनाएं. (Image : Canva)

ट्रैवलिंग के लिए पहले एक रियलिस्टिक प्‍लान बनाएं. (Image : Canva)

बेहतर होगा अगर आप अपने साथ ऐसा बैग कैरी करें, जिसे कोई भी एयरलाइन्‍स हैंड लगेज के रूप में भी अलाउ कर दे. बड़ा बैग आपको ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बैग में ऐसे कपड़े रखें, जो रिंकल फ्री हों और ज्यादा जगह ना लें.
ट्रैवल में लिक्विड के बजाय सॉलिड चीजों को कैरी करना चाहिए.

Easy Travel Packing Tips: एक सहज यात्रा जैसा कुछ नहीं. जब मन किया एक बैग उठाया और चल दिए दुनिया एक्‍सप्‍लोर करने. कई लोगों के लिए ऐसी यात्रा सपने जैसी होती है, जिसे चाहकर भी वे पूरा नहीं कर पाते. उनके लिए यात्रा मतलब ही ढेर सारा लगेज और उन्‍हें संभालकर रखने की बड़ी जिम्‍मेदारी. अगर आप केवल एक लगेज के साथ यात्रा करें तो आपका सफर वाकई बहुत आसान बन सकता है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रैवल पैकिंग टिप्‍स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप केवल एक लगेज लेकर लंबी से लंबी यात्रा पूरी कर सकते हैं.

रियलिस्टिक प्‍लान बनाएं
जब भी आप यात्रा की प्‍लान बनाएं तो यह पहले से तय करें कि आप किस तरह से दिन गुजारने वाले हैं. मसलन, अगर आप एक महीने में एक किताब पढ़ पाते हैं तो बीच पर वेकेशन के लिए 3-4 किताबें पैक करने की जरूरत नहीं.

इसे भी पढ़ें: पहली बार हिल स्टेशन जाने का बना रहे हैं प्लान? पैक करना न भूलें ये चीजें

 सही बैग जरूरी
बेहतर होगा अगर आप अपने साथ ऐसा बैग कैरी करें जिसे कोई भी एयरलाइन्‍स हैंड लगेज के रूप में भी अलाउ कर दे. अधिक बड़ा बैग आपको हर बार एयरलाइंस के लगेज एरिया में देना होगा और उसे रिसीव करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा भी होना पड़ेगा. जबकि छोटे बैग में अपने जरूरी सामान छूट सकते हैं.

इस तरह रखें सामान
ऐसे कपड़े रखें जो रिंकल फ्री हों और अधिक जगह ना लें. कपड़ों को अधिक से अधिक छोटा फोल्‍ड करें और ट्रैवल पाउच का अधिक से अधिक इस्‍तेमाल करें. रीसाइकल चीजों का इस्‍तेमाल फायदेमंद होगा.

भारी कपड़े पहन लें
अगर आप ठंडे मौसम में ट्रैवल करने वाले हैं तो भारी बल्‍की कपड़ों को आप पहले से पहन सकते हैं. इससे बैग में कम जगह ये घेरेंगे.

यह भी पढ़ेंः झीलों के शहर उदयपुर की खूबसूरती बना देगा दीवाना, दिखेंगे मनमोहक नजारे

लिक्विड की जगह सॉलिड सामान
बेहतर होगा कि आप ट्रैवल में लिक्विड चीजों की बजाय सॉलिड चीजों को रीप्‍लेस कर लें. मसलन, लिक्विड सोप की जगह साबुन, डीओ या परफ्यूम की जगह रोलऑन आदि.

शॉपिंग की कर लें प्‍लानिंग
यह पहले ही सोच लें कि आप शॉपिंग में वैसी चीजें ना खरीदें जिन्‍हें साथ लाना मुश्किल हो सकता है. अगर आपको लेना ही है तो आप वहां के लोकल कुरियर सर्विस का इस्‍तेमाल करें और अपने घर पर उन्‍हें पोस्‍ट कर लें.

Tags: Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें