होम /न्यूज /जीवन शैली /गुजरात के इन 5 समुद्र तटों को देखकर भूल जाएंगे गोवा वाले बीच ! जानें यहां की खासियत

गुजरात के इन 5 समुद्र तटों को देखकर भूल जाएंगे गोवा वाले बीच ! जानें यहां की खासियत

गुजरात के कच्छ का मांडवी बीच सनसेट के खूबसूरत नजारे के लिए फेमस है. (Image-Canva)

गुजरात के कच्छ का मांडवी बीच सनसेट के खूबसूरत नजारे के लिए फेमस है. (Image-Canva)

कई लोग समुद्र के किनारे घूमने के बेहद शौकीन होते हैं. समुद्री किनारों का नाम आते ही ज्यादातर लोग गोवा जाना पसंद करते है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गुजरात के पोरबंदर के चौपाटी बीच को देश के सबसे साफ समुद्री किनारों में गिना जाता है.
सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ बीच का खूबसूरत नजारा आपको दीवाना बना देगा.

Famous Sea Beach of Gujrat: घूमने के शौकीन ज्यादातर लोगों को बीच पर जाना काफी पसंद होता है. बीच पर घूमने का ख्याल आते ही अधिकतर लोगों के जहन में सबसे पहले गोवा का नाम आता है. हालांकि देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन होने के कारण गोवा का बीच साल भर पर्यटकों से भरा रहता है. एंडवेंचर्स एक्टिविटी करने से लेकर नाइट लाइफ एन्जॉय करने के लिए ज्यादातर पर्यटक गोवा का रुख करना पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप गोवा के शोरगुल से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं. तो गुजरात के खूबसूरत बीचों का दीदार आपके लिए शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं गुजरात के कुछ फेमस बीच और इनकी अनोखी खासियतों के बारे में.

मांडवी बीच, कच्छ
गुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी बीच सनसेट के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. वहीं मांडवी बीच पर भीड़ भाड़ कम होने के कारण समुद्र का पानी भी काफी साफ नजर आता है. ऐसे में मांडवी बीच पर आप न सिर्फ सनसेट के शानदार नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं बल्कि घोड़े और ऊंट की सवारी करके बीच को अच्छी तरह एक्सप्लोर भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खूबसूरत जगहों में शुमार है इन जंगलों का नाम, जरूर करें इन फॉरेस्ट का दीदार

चौपाटी बीच, पोरबंदर
गुजरात के पोरबंदर में मौजूद चौपाटी बीच को देश के सबसे साफ समुद्री किनारों में गिना जाता है. अहमदाबाद से लगभग 394 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोरबंदर को फैमली वैकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है. ऐसे में पोरबंदर की सैर के दौरान आप चौपाटी बीच और कीर्ति मंदिर का दीदार कर सकते हैं.

माधवपुर बीच
गुजरात का माधवपुर बीच कई फंक्शन्स के सैलिब्रेशन के लिए मशहूर है. वहीं माधवपुर बीच की सैर करके आप समुद्र में मस्ती करने के साथ-साथ ऊंट की सवारी, लोकल चीजों की शॉपिंग और गुजरात के फेमस फूड का भी स्वाद चख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: वुलन कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट, मिलेगा लेटेस्ट कलेक्शन

सोमनाथ बीच
गुजरात का सोमनाथ शहर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर के लिए मशहूर है. मगर सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ बीच भी पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है. सोमनाथ बीच का खूबसरत नजारा आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है.

द्वारका बीच
अहमदाबाद से लगभग 439 किलोमीटर की दूरी पर स्थित द्वारका को भगवान कृष्ण की नगरी कहा जाता है. ऐसे में कई भक्त दूर-दूर से द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने गुजरात आते हैं. वहीं नए साल का जश्न मनाने के लिए आप द्वारका बीच का भी रुख कर सकते हैं. द्वारका बीच की सैर न्यू ईयर पर आपके लिए रिलैक्सिंग थैरेपी का काम कर सकती है.

Tags: Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें