होम /न्यूज /जीवन शैली /स्काई डाइविंग के हैं शौकीन, देश की 5 जगहें आपके लिए जन्नत से कम नहीं, एडवेंचर्स के सपने होंगे पूरे

स्काई डाइविंग के हैं शौकीन, देश की 5 जगहें आपके लिए जन्नत से कम नहीं, एडवेंचर्स के सपने होंगे पूरे

सोलंग घाटी में स्काई डाइविंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं-Image-Canva

सोलंग घाटी में स्काई डाइविंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं-Image-Canva

ट्रैवलिंग के दौरान कई लोगों को एडवेंचर्स एक्टिविटीज करने का बेहद शौक होता है. वहीं स्काई डाइविंग और पैराग्लाइडिंग ज्याद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बीर-बिलिंग को देश की परफेक्ट पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है.
कामशेत को भी पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग की बेस्ट लोकेशन माना जाता है.

Sky Diving in India: ज्यादातर ट्रैवल लवर्स अक्सर देश की अलग-अलग जगहों पर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ लोगों को पहाड़ों की सैर करना अच्छा लगता है. तो कई लोग समुद्र किनारे घूमने की तमन्ना रखते हैं. वहीं सफर के दौरान कुछ लोग एडवेंचर्स एक्टिविटी करना नहीं भूलते हैं. ऐसे में अगर आपको स्काई डाइविंग (Sky diving) करने का शौक है तो कुछ जगहों को एक्सप्लोर करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

एडवेंचर्स एक्टिविटी का जिक्र आते ही ज्यादातर लोग पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग को तवज्जो देते हैं. खासकर एडवेंचर लवर्स के लिए स्काई डाइविंग उनका फेवरेट स्पोर्ट होता है. तो आइए हम आपको बताते हैं स्काई डाइविंग के लिए देश की कुछ शानदार लोकेशन्स के बारे में, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं.

बीर-बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के नागर वैली में स्थित बीर-बिलिंग को देश की परफेक्ट पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. बीर-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग ओलंपिक का भी आयोजन किया जा चुका है. वहीं हिमाचल की सैर करने वाले ज्यादातर टूरिस्ट बीर-बिलिंग में स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाना नहीं भूलते हैं.

ये भी पढ़ें: सिक्किम जाने का बना रहे हैं प्लान, 4 दिलचस्प जगहों का ज़रूर करें दीदार, वापस आने का नहीं करेगा मन

सोलंग घाटी, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित सोलंग घाटी का नाम देश के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में शुमार है. मनाली से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोलंग घाटी स्कींग, पैराग्लाइडिंग, स्काई डाइविंग और पैराशूटिंग के लिए काफी मशहूर है.

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है. वहीं दिलकश नजारों के लिए मशहूर श्रीनगर में आप स्काई डाइविंग का भी भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही श्रीनगर की फेसम ट्रैवल डेस्टिनेशन डल झील के किनारे पैराग्लाइडिंग करके आप अपने सफर को बेस्ट बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को न करें अनदेखा, बार-बार आने का मन करेगा यहां

कामशेत, महाराष्ट्र
पश्चिमी घाट में भी पैराग्लाइडिंग की कई शानदार लोकेशन्स मौजूद हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कामशेत को भी पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइविंग के लिए बेस्ट माना जाता है. वहीं कामशेत की सैर के दौरान आप पवना झील, शिंदे वाडी हिल्स, भैरी और बेडसा केव्स का भी दीदार कर सकते हैं.

एंबी वैली, महाराष्ट्र
स्काई डाइविंग के लिए मशहूर एंबी वैली की दूरी मुंबई से 120 किलोमीटर है. तो वहीं एंबी वैली पुणे से 90 किलोमीटर और लोनावाला से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. एंबी वैली को महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन के साथ-साथ कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है.

Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें