लाल बाग पैलेस दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी और मार्बल की फर्श के लिए जाना जाता है. Image/Canva
Indore travel tips: मध्य प्रदेश में स्थित इंदौर का नाम देश के खूबसूरत शहरों में शुमार है. इंदौर शहर (Indore city) फूड सिटी के नाम से भी मशहूर है. बेशक, इंदौर में टेस्टी स्ट्रीट फूड बेहद आसानी से मिल जाते हैं मगर क्या आप इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानते हैं. जी हां, इंदौर में मौजूद कई ऐतिहासिक जगह देश भर में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.
इंदौर हमेशा से देश का अहम पावर सेंटर रहा है. मुगलों से लेकर मराठा और फिर अंग्रेजों के शासन के कारण इंदौर शहर में हिन्दुस्तान की सदियों पुरानी कई विरासतें मौजूद हैं, जिनमें कई इमारतों का नाम मध्य प्रदेश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में भी शुमार है. आइए जानते हैं इंदौर के कुछ प्रसिद्ध एतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से.
राजवाड़ा पैलेस की सैर
इंदौर के सात मंजिला राजवाड़ा पैलेस का निर्माण 1766 में होलकर वंश के राजा ने करवाया था. हालांकि, मराठाओं के अलावा भी राजवाड़ा पैलेस में मुगलों और फ्रेंच की वास्तुकला भी देखने को मिलती है. वहीं, राजवाड़ा पैलेस की ऊपरी मंजिलें लकड़ी से बनी होने के कारण ये महल पयर्टकों में काफी मशहूर है. साथ ही रोज रात को यहां आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो भी कई टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
ये भी पढ़ें: Travel Tips: प्लेन में ट्रैवलिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, हैप्पी बन जाएगी जर्नी
लाल बाग पैलेस को करें एक्सप्लोर
इंदौर में स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण महाराज शिवाजी राव ने 1886 से 1921 के बीच में करवाया था. ये पैलेस दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी और मार्बल की फर्श के लिए जाना जाता है. हालांकि, एक समय में मराठाओं का निवास स्थान रहा लाल बाग पैलेस का नाम अब मध्य प्रदेश के बेस्ट म्यूजियम में गिना जाता है. वहीं, लाल बाग पैलेस का मेन गेट काफी हद तक लंदन के बंकिघम पैलेस से मिलता-जुलता है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु जा रहे हैं तो ज़रूर कीजिए इन जगहों की सैर, यादगार रहेगा सफर
कृष्णापुरा छत्री का दीदार
कृष्णापुरा छत्री का नाम भी इंदौर की ऐतिहासिक जगहों में से एक है. होल्कर मराठाओं की विरासत इस जगह पर तीन छत्रियां और पांच कब्रें मौजूद हैं. बता दें कि मौत के बाद होल्कर वंश के सदस्यों से जुड़े अवशेषों को छत्री कहा जाता था. वहीं, कृष्णापुरा छत्री में सभी छत्रियां पत्थर से निर्मित हैं. साथ ही यहां आप महारानी कृष्ण बाई के लिए बनाए गए कृष्ण मंदिर का भी दीदार कर सकते हैं.
गांधी हॉल घूमें
इंदौर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में मौजूद गांधी हॉल को 1904 में बनवाया गया था. इंडो-गोथिक स्टाइल में बनी इस इमारत का नाम एडवर्ड हॉल था, जिसका उद्धाटन ब्रिटेन के राजकुमार जॉर्ज फाइव ने किया था. वहीं, आजादी के बाद एडवर्ड हॉल का नाम बदलकर गांधी हॉल कर दिया गया था. इंदौर का गांधी हॉल आज भी दीवारों की आलीशान नक्काशी और कल्चरल आर्ट एग्जीबिशन के लिए मशहूर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
Akanksha Dubey: पिता बनाना चाहते थे IPS, यूपी की लड़की 12वीं के बाद बन गई भोजपुरी स्टार
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS