होम /न्यूज /जीवन शैली /मेघालय घूमने का बना रहे हैं प्लान, शिलांग की 7 शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर, सफर बन जाएगा बेस्ट

मेघालय घूमने का बना रहे हैं प्लान, शिलांग की 7 शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर, सफर बन जाएगा बेस्ट

शिलांग की सैर के दौरान आप एलिफेंट फॉल्स का दीदार कर सकते हैं. (Image-Canva)

शिलांग की सैर के दौरान आप एलिफेंट फॉल्स का दीदार कर सकते हैं. (Image-Canva)

Famous Travel Destinations of Shillong in Meghalaya: मेघालय की राजधानी शिलांग का नाम देश की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शिलांग पीक से आप मेघालय के साथ-साथ बांग्लादेश का भी दृश्य देख सकते हैं.
पुलिस बाजार की सैर करके आप कई स्वादिष्ट चीजों का स्वाद चख सकते हैं.

Famous Travel Destinations of Shillong in Meghalaya: मेघालय को उत्तर पूर्वी भारत की बेहतरीन ट्रैवल लोकेशन्स में गिना जाता है. वहीं मेघालय की राजधानी शिलांग भी बेहद खूबसूरत भी है. जिसके चलते नॉर्थ ईस्ट की ट्रिप प्लान करने वाले ज्यादातर पर्यटक शिलांग का रुख करना नहीं भूलते हैं. ऐसे में शिलांग की सैर के दौरान कुछ मशहूर जगहों (Travel destinations) का दीदार करके आप भी अपने सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

झीलों के शहर शिलांग को मेघालय के फेमस हिल स्टेशन्स में गिना जाता है. जहां मेघालय खूबसूरत प्राकृतिक जगहों के लिए मशहूर है. तो वहीं नेचर और एडवेंचर लवर्स के लिए शिलांग का सफर बेस्ट हो सकता है. तो आइए जानते हैं शिलांग में घूमने की कुछ शानदार जगहों के बारे में, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपनी ट्रिप को दोगुना मजेदार बना सकते हैं.

उमिया लेक- शिलांग से 15 किलोमीटर की दूर पर स्थित उमिया झील को 1960 के दशक में उमिया नदी पर बनाया गया था. ये एक आर्टिफिशियल लेक है. उमिया झील का नजारा फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां आप बोटिंग और कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स भी ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार नासिक घूमने का है इरादा? आसपास मौजूद 7 हिल स्टेशन का जरूर करें दीदार

एलिफेंट फॉल्स- शिलांग में स्थित एलिफेंट फॉल्स को मेघालय के टॉप टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है. यहां पर मौजूद खूबसूरत झरना और आसपास का प्राकृतिक नजारा आपको सुकून का एहसास करवा सकता है. वहीं एलिफेंट फॉल्स का पानी बिल्कुल कांच की तरह साफ होता है.

शिलांग पीक- शिलांग पीक को शिलांग की सबसे ऊंची जगह माना जाता है. लगभग 6449 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिलांग पीक से ना सिर्फ मेघालय बल्कि बांग्लादेश का भी अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वहीं शिलांग पीक पर भारतीय वायु सेना का रडार स्टेशन भी मौजूद है. जिसके चलते यहां सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है

डेविड स्कॉट ट्रेल- शिलांग की ट्रिप को एंडवेंचर्स बनाने के लिए आप डेविड स्कॉट ट्रेल का रुख कर सकते हैं. यहां आप 16 किलोमीटर की ट्रेकिंग ट्रेल और हॉर्स कार्ट ट्रेल का मजा उठा सकते हैं. खासकर फोटोग्राफी लवर्स के लिए ट्रेकिंग ट्रेल का शानदार नजारा अमेजिंग एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.

डॉन बॉस्को संग्रहालय- शिलांग में मौजूद डॉन बॉस्को संग्रहालय में कुल 17 गैलेरी मौजूद हैं. जहां आप खूबसूरत पेंटिंग, कलाकृतियां, आकृतियां और मूर्तियों का दीदार कर सकते हैं. वहीं डॉन बॉस्को संग्रहालय को एशिया के सबसे बड़े संग्रहालयों में गिना जाता है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में है घूमने का प्लान, जरूर जाएं लोसर गांव

लेडी हैदरी पार्क- शिलांग में स्थित लेडी हैदरी पार्क को जापानी गार्डन की तर्ज पर बनाया गया है. इस पार्क में आप रंग-बिरंगी मछलियां और बत्तखों को बेहद करीब से देख सकते हैं. वहीं पार्क में मौजूद ऑर्किड और रोडोड्रेंड्रोन के फूल भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं.

पुलिस बाजार- शिलांग में शॉपिंग करने के लए आप पुलिस बाजार की सैर कर सकते हैं. शिलांग की इस फेमस मार्किट में आपको जरूरत के सारे सामान आसानी से मिल जाएंगे. वहीं पुलिस बाजार में आप लोकल फूड से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल डिशों का भी स्वाद चख सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Travel

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें